मथुरा : जनपद की थाना गोवर्धन पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने ठगी के आरोपियों की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया है. संपत्ति की कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. एसडीएम और क्षेत्राधिकारी थाना गोवर्धन ने शुक्रवार को टीम के साथ गांव पहुंचकर दोनों आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अब तक कई बड़ी साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. आरोपियों ने ठगी से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की हुई है.
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन आलोक सिंह ने बताया कि देवसेरस गांव में दो साइबर क्रिमिनल वारिस पुत्र कमरुद्दीन और आसिफ पुत्र अयूब निवासी गांव थाना गोवर्धन क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि यह दोनों अपराधी साइबर क्रिमिनल हैं. इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. मामला गोवर्धन थाने में चल रहा है. वहीं, धारा 14 (1) के तहत इनकी विभिन्न संपत्तियों, जिसमें सवा तीन हेक्टेयर जमीन, कई किमी तक अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन का कमर्शियल यूज कर रखा है. एक मकान, एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और जयपुर में दो प्लॉट हैं.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की तरफ से 14 (1) में जब्त करने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद शनिवार को देवसेरस गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी थाना गोवर्धन के साथ राजस्व की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने एक मकान, एक ट्रैक्टर और बाइक के साथ साथ अन्य चीजों को भी जब्त किया है. उन्होंने कहा कि कुल संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.