ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा; तारीखों का जल्द होगा ऐलान, रेडियो संवर्ग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - UP Police Recruitment - UP POLICE RECRUITMENT

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम (UP Police Recruitment) आने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके तहत 60 हजार 244 कांस्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान होना है.

यूपी पुलिस में भर्ती.
यूपी पुलिस में भर्ती. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 3:43 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के 43 लाख युवाओं को एक बार फिर से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन का इंतजार शुरू हो गया है. इसमें 60 हजार 244 कांस्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में परीक्षा की तारीखों का ऐलान बोर्ड कर सकता है. गुरुवार को रेडियो संवर्ग की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस के बाहर हंगामा भी किया.

बता दें, इसी वर्ष की 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार 244 कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा करायी थी. इसमें यूपी और अन्य राज्यों के कुल 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. हालांकि दोनों ही दिन की परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करते हुए अगले छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया था. ऐसे में अब बोर्ड को अगस्त से पहले लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस भर्ती बोर्ड की तैयारियां धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बाद फिर से हलचल तेज हो गई है.

वेबसाइट पर होगा तारीखों का ऐलान: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जैसे ही अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा, उसके बाद शासन की मंजूरी लेने के बाद नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर देगा, जिसे अभ्यर्थी देख सकेंगे. बोर्ड परीक्षा तिथि ऐलान करने के बाद एक्जाम तारीख से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा.

परीक्षा का पैटर्न : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए चार खंड होंगे. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, हर प्रश्न 2 अंक का होगा, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षार्थियों के पास पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय होगा. सामान्य ज्ञान के 38 प्रश्न होंगे. इसके अलावा सामान्य हिन्दी के 37, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता के 38, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता के 37 प्रश्न होंगे.

अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस में किया प्रदर्शन : गुरुवार को लोकसभा चुनाव होने के बाद रेडियो संवर्ग भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने बीटेक पास अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर में शामिल करने की मांग की है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि रेडियो संवर्ग भर्ती में हेड ऑपरेटर के पदों पर जब उन्होंने एक्जाम दिया था, लेकिन रिजल्ट आने के बाद नियुक्ति के समय उन्हें हेड ऑपरेटर के पद से निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, बोर्ड ने बताया फर्जी लेटर - UP Police Recruitment

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के 43 लाख युवाओं को एक बार फिर से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन का इंतजार शुरू हो गया है. इसमें 60 हजार 244 कांस्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में परीक्षा की तारीखों का ऐलान बोर्ड कर सकता है. गुरुवार को रेडियो संवर्ग की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस के बाहर हंगामा भी किया.

बता दें, इसी वर्ष की 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार 244 कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा करायी थी. इसमें यूपी और अन्य राज्यों के कुल 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. हालांकि दोनों ही दिन की परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करते हुए अगले छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया था. ऐसे में अब बोर्ड को अगस्त से पहले लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस भर्ती बोर्ड की तैयारियां धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बाद फिर से हलचल तेज हो गई है.

वेबसाइट पर होगा तारीखों का ऐलान: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जैसे ही अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा, उसके बाद शासन की मंजूरी लेने के बाद नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर देगा, जिसे अभ्यर्थी देख सकेंगे. बोर्ड परीक्षा तिथि ऐलान करने के बाद एक्जाम तारीख से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा.

परीक्षा का पैटर्न : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए चार खंड होंगे. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, हर प्रश्न 2 अंक का होगा, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षार्थियों के पास पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय होगा. सामान्य ज्ञान के 38 प्रश्न होंगे. इसके अलावा सामान्य हिन्दी के 37, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता के 38, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता के 37 प्रश्न होंगे.

अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस में किया प्रदर्शन : गुरुवार को लोकसभा चुनाव होने के बाद रेडियो संवर्ग भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने बीटेक पास अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर में शामिल करने की मांग की है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि रेडियो संवर्ग भर्ती में हेड ऑपरेटर के पदों पर जब उन्होंने एक्जाम दिया था, लेकिन रिजल्ट आने के बाद नियुक्ति के समय उन्हें हेड ऑपरेटर के पद से निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, बोर्ड ने बताया फर्जी लेटर - UP Police Recruitment

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.