ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; आंसर शीट जारी, जानिए कब तक और कैसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति - UP Police Recruitment 2024 - UP POLICE RECRUITMENT 2024

काफी विवादों के बाद संपन्न हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के परिणाम घोषित करने की बारी है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पहले उत्तर कुंजी जारी करेगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों से आपत्तियां भी हासिल करेगा.

आज से जारी होगी आंसर शीट
आज से जारी होगी आंसर शीट (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 8:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 से 31 अगस्त तक हुई परीक्षा का भर्ती बोर्ड उत्तर कुंजी (आंसर शीट) जारी कर दिया है. बोर्ड हर रोज हुई दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी अलग-अलग तारीखों पर जारी किया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आपत्ति दाखिल करने की तिथि की भी घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हुई थी. अभ्यर्थी बुधवार से भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. अध्यक्ष के मुताबिक, 23 अगस्त की दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 सितंबर को जारी होगी. जिसकी आपत्ति 15 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.

इसी तरह 24 सितंबर की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 सितंबर को और आपत्ति 16 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 25 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 सितंबर और आपत्ति 17 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 30 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 14 सितंबर और आपत्ति 18 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 31 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 सितंबर जारी की जाएगी और आपत्ति 19 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.

ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति : राजीव कृष्णा के मुताबिक यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है तो वह इसके खिलाफ आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने की कर रहे थे डील, संभल से 3 युवक गिरफ्तार - UP Police Recruitment Exam

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती : दोस्त से लिखित परीक्षा दिलवाई और खुद दौड़ लगाई, अब FIR दर्ज - Irregularity in police recruitment

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 से 31 अगस्त तक हुई परीक्षा का भर्ती बोर्ड उत्तर कुंजी (आंसर शीट) जारी कर दिया है. बोर्ड हर रोज हुई दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी अलग-अलग तारीखों पर जारी किया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आपत्ति दाखिल करने की तिथि की भी घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हुई थी. अभ्यर्थी बुधवार से भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. अध्यक्ष के मुताबिक, 23 अगस्त की दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 सितंबर को जारी होगी. जिसकी आपत्ति 15 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.

इसी तरह 24 सितंबर की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 सितंबर को और आपत्ति 16 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 25 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 सितंबर और आपत्ति 17 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 30 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 14 सितंबर और आपत्ति 18 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 31 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 सितंबर जारी की जाएगी और आपत्ति 19 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.

ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति : राजीव कृष्णा के मुताबिक यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है तो वह इसके खिलाफ आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने की कर रहे थे डील, संभल से 3 युवक गिरफ्तार - UP Police Recruitment Exam

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती : दोस्त से लिखित परीक्षा दिलवाई और खुद दौड़ लगाई, अब FIR दर्ज - Irregularity in police recruitment

Last Updated : Sep 16, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.