ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी; 1,74,316 अभ्यर्थी पास, जानिए किस कैटेगरी में कितना कटऑफ - UP POLICE RECRUITMENT RESULTS

UP Police Constable Exam Results: 60 हजार पदों के लिए 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा. जनवरी में शुरू हो सकता है फिजिकल.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 2:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अगस्त में 5 दिन हुई परीक्षा का रिजल्ट विभाग की ओर से ढाई महीने में ही जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

अगस्त में 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को परीक्षा हुई थी. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 6.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में बैठने के लिए 9 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए थे. 8.35 प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए थे.

दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम के लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसके बाद अब शारीरिक दक्षता मापने के लिए फिजिकल कराया जाएगा. इसको पास करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.

कितना गया कटऑफ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के सापेक्ष 2.5 गुना कुल 174316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट के तहत अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 214.2, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट ऑफ 187.31, अन्य पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 198.99, अनुसूचित जाति का कट ऑफ 178.04, अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 146.73, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आरक्षित श्रेणी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का कट ऑफ 75.96, सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक का कट ऑफ 100.44 अन्य पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों का कट ऑफ 59 गया है.

महिला वर्ग का कटऑफ कितना रहा: अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का कट ऑफ 203.90, आर्थिक रूप से कमजोर महिला वर्ग का कट ऑफ 180.23, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला का कट ऑफ 189.39, अनुसूचित जाति महिला का कट ऑफ 169.13, अनुसूचित जनजाति महिला का कट ऑफ 136.02 गया है.

परिणाम का जारी आदेश.
परिणाम का जारी आदेश. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि शारीरिक मानक की कार्रवाई दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. शारीरिक दक्षता का मानक परीक्षण जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

अगस्त में 5 पालियों में हुई थी परीक्षाः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच 5 पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.

परीक्षा में कितने अंक कटेः परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे. हर सवाल के 2 नंबर थे. कुल 300 नंबरों की परीक्षा कराई गई थी. माइनस मार्किंग का भी सिस्टम परीक्षा में था. सवाल गलत होने पर 0.25 नंबर काटे गए थे.

पर्चा लीक होने से सरकार की हुई थी किरकिरी: उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद बड़े पैमाने पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी. अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन, पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद कर दिया गया था. परीक्षा रद करने के बाद दोबारा अगस्त में परीक्षा का आयोजन कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. ‌

योगी सरकार ने किए थे सख्त इंतजामः यूपी पुलिस में 60 हजार 244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से सख्त इंतजाम किए गए थे. परीक्षा संपन्न कराने के बाद सरकार की ओर से निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने का दावा किया गया था. बता दें कि फरवरी में पेपर लीक हो जाने की वजह से यह परीक्षा रद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार ने दोबारा अगस्त में यह परीक्षा कराई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गिरोह का एक और सदस्य मोनू गिरफ्तार, अब तक 18 पहुंच चुके जेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अगस्त में 5 दिन हुई परीक्षा का रिजल्ट विभाग की ओर से ढाई महीने में ही जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

अगस्त में 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को परीक्षा हुई थी. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 6.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में बैठने के लिए 9 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए थे. 8.35 प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए थे.

दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम के लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसके बाद अब शारीरिक दक्षता मापने के लिए फिजिकल कराया जाएगा. इसको पास करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.

कितना गया कटऑफ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के सापेक्ष 2.5 गुना कुल 174316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट के तहत अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 214.2, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट ऑफ 187.31, अन्य पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 198.99, अनुसूचित जाति का कट ऑफ 178.04, अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 146.73, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आरक्षित श्रेणी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का कट ऑफ 75.96, सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक का कट ऑफ 100.44 अन्य पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों का कट ऑफ 59 गया है.

महिला वर्ग का कटऑफ कितना रहा: अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का कट ऑफ 203.90, आर्थिक रूप से कमजोर महिला वर्ग का कट ऑफ 180.23, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला का कट ऑफ 189.39, अनुसूचित जाति महिला का कट ऑफ 169.13, अनुसूचित जनजाति महिला का कट ऑफ 136.02 गया है.

परिणाम का जारी आदेश.
परिणाम का जारी आदेश. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि शारीरिक मानक की कार्रवाई दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. शारीरिक दक्षता का मानक परीक्षण जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

अगस्त में 5 पालियों में हुई थी परीक्षाः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच 5 पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.

परीक्षा में कितने अंक कटेः परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे. हर सवाल के 2 नंबर थे. कुल 300 नंबरों की परीक्षा कराई गई थी. माइनस मार्किंग का भी सिस्टम परीक्षा में था. सवाल गलत होने पर 0.25 नंबर काटे गए थे.

पर्चा लीक होने से सरकार की हुई थी किरकिरी: उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद बड़े पैमाने पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी. अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन, पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद कर दिया गया था. परीक्षा रद करने के बाद दोबारा अगस्त में परीक्षा का आयोजन कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. ‌

योगी सरकार ने किए थे सख्त इंतजामः यूपी पुलिस में 60 हजार 244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से सख्त इंतजाम किए गए थे. परीक्षा संपन्न कराने के बाद सरकार की ओर से निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने का दावा किया गया था. बता दें कि फरवरी में पेपर लीक हो जाने की वजह से यह परीक्षा रद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार ने दोबारा अगस्त में यह परीक्षा कराई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गिरोह का एक और सदस्य मोनू गिरफ्तार, अब तक 18 पहुंच चुके जेल

Last Updated : Nov 21, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.