ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; कमर में लोहे की जंजीर में ताला लटका कर परीक्षा देने पहुंची युवती, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं खोला - UP POLICE RECRUITMENT EXAM - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 5:18 PM IST

लखनऊ : लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 के लिए दोबारा हुई परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक चली और शनिवार 5 बजे परीक्षा होने के बाद भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण समाप्त हो गया. भर्ती बोर्ड, यूपी पुलिस और एसटीएफ की निगरानी में इस बार की परीक्षा संपन्न हुई. फरवरी माह में हुई परीक्षा के दौरान पेपर रद्द हो गया था.

यूपी STF ने पांच ठग गिरफ्तार किये, 14 लाख रुपये में कर रहे थे पेपर की डील: शनिवार को यूपीएसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को प्रतापगढ़ में मानिकपुर थाना क्षेत्र से शुभम सोनकर और पवन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. ये पुलिस भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स से 14 लाख रुपये लेकर पेपर देने का प्रलोभन दे रहे थे. इनका साथी अरुण प्रताप सिंह फरार हो गया. इसके अलावा आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से मेरठ STF ने अमित कुमार, अखिलेश और विनय बघेल को गिरफ्तार किया है.

मिर्जापुर में युवक गिरफ्तार: माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज सेंटर पर एक युवक ने उम्र अधिक होने पर अपना जन्म तिथि और नाम बदल दोबारा हाई स्कूल इंटर की परीक्षा पास की. फिर पुलिस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा और दूसरा आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा. पुलिस ने आरोपी पीयूष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जेल में बंद मुलजिम परीक्षा देने पहुंचा: पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए हथकड़ी में अलीगढ़ के चंडौस का रहने वाला आकाश कुमार बुलंदशहर पहुंचा. उसे जिला कारागार अलीगढ़ से बुलंदशहर गवर्नमेंट कालेज परीक्षा केंद्र में शनिवार को लाया गया था. उसने कोर्ट से परीक्षा देने की अनुमति ली थी. पुलिस के अनुसार आकाश कुमार पर आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज है. वह अलीगढ़ की जेल में बंद है. आकाश कुमार जेल में रहकर यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पीलीभीत में अभ्यर्थी पकड़ा गया: यूपी पुलिस परीक्षा के आखिरी दिन शनिवार को पीलीभीत के जीजीआईसी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में आर्मी मैन नाम के दस्तावेजों के सहारे एक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाने की कोशिश कर रहा था, जब अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक कराया गया तो उसका नाम विष्णु कुमार राज दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं आगरा में चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए.

कब आएंगे रिजल्ट?: पांच दिनों तक चली इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को इस बात को जानने के सबसे अधिक उत्सुकता है कि इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा. वैसे तो भर्ती बोर्ड की ओर से अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि लिखित परीक्षा का परिणाम कब तक आयेगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नवम्बर के आखिर सप्ताह तक बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा. इसे यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी. शनिवार को दो पालियों में परीक्षा हुईं. कानपुर में पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया. वह अपने भाई की जगह पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघानी तलाशी ली गई. रूमाल और रुपये भी लेकर भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुई थी.. प्रदेश भर के 67 जिलों में यह परीक्षा कराई गयी. लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 23, 24, 25 और 30 अगस्त की 4 दिन की परीक्षा हो चुकी थी. चौथे दिन की परीक्षा में 21.80 फीसद गैर हाजिर रहे. परीक्षा की शुचिता बिगाड़ने वाले करीब 22 लोगों को पकड़ा गया. इनमें कानपुर के भी 3 अभ्यर्थी शामिल हैं. पकड़े गए तीनों ही अभ्यार्थी अपनी उम्र घटकर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. पुलिस ने एक अभ्यर्थी को कैंट थाना क्षेत्र से जबकि दो अन्य को नजीराबाद थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज ब्रह्मनगर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

LIVE FEED

10:55 PM, 31 Aug 2024 (IST)

सिपाही भर्ती परीक्षा में भूत ने हैरत में डाला

महराजगंजः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा धनेई केंद्र पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया. शनिवार की सुबह पहली पाली में गेट पर ही एक एक करके अभ्यर्थियों की सघन जांच हो रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की कुर्ती व जींस पहने युवती मेटल डोर डिडेक्टर से होकर अंदर जाने के लिए पैर आगे बढ़ाई. इस पर मेटल डोर डिडेक्टर की मशीन ने संदिग्ध वस्तु की संकेत देने लगी. इसके बाद महिला सुरक्षाकर्मी ने जांच शुरू की तो युवती के कमर में लोहे की चेन को ताला से बंद देख अचरज में पड़ गई. युवती से बोलीं कि उसे खोल कर बाहर निकाले. इस पर युवती बोली कि उसके ऊपर भूत का साया है. जिससे बचाव के लिए वह तांत्रिक के सुझाव पर बांधी है. इसमें कोई ऐसी डिवाइस नही हैं. आप लोग इत्मीनान से जांच कर लीजिए. वह ताला नहीं खोलेगी, भले ही उसे परीक्षा क्यों नही छोड़ना पड़े. इस पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में कोई डिवाइस या सामान नहीं मिला. इसके बाद कक्ष निरीक्षक को विशेष निगरानी का निर्देश देकर युवती को केंद्र में जाने की अनुमति दी गई.

12:12 PM, 31 Aug 2024 (IST)

डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- आने वाले समय में कुल एक लाख लोगों की पुलिस में होगी भर्ती

लखनऊ : पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि यह देश और विश्व की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा है. इसे सकुशल संपन्न कराने में हम लोग सफल हुए हैं. जैसा कि सरकार का संकल्प है कि भर्ती सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो और सिर्फ मेधावी छात्रों को ही नौकरियों में स्थान मिल सके. जो बच्चे अभी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आ रहे हैं, वो जनता और विभाग की सेवा अगले 40 साल तक करेंगे. अभी की भर्ती 60 हजार से कुछ अधिक की है. आने वाले 1 साल में हम कुल 1 लाख लोग विभाग में लेंगे.

डीडीपी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

9:26 AM, 31 Aug 2024 (IST)

मेरठ एसटीएफ ने आगरा में छापा मारकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा

आगरा : मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने शुक्रवार रात आगरा में कालिंदी विहार स्थित एक होटल में छापा मारा. एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के तीन ठग गिरफ्तार किए. ये आगरा में अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास कर रहे थे. तीनों से बड़ी मात्रा में प्रवेश पत्र और 1 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इससे पहले आरोपी रेलवे भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर चुके हैं.

एसटीएफ यूनिट टीम ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में कालिंदी विहार स्थित डीएनसी होटल में छापा मारा. होटल के एक कमरे से युवक गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने पूर्व में झांसी में एक कंप्यूटर लैब बनाकर ठगी का खेल किया था. मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि होटल से दबोचे गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम कालिंदी विहार निवासी अमित, फिरोजाबाद जिले के मटसेना निवासी अखिलेश और विनय कुमार हैं. तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. आरोपी गैंग बनाकर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से रुपये मांग रहे थे. पहले वे रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में भी इसी तरह से अभ्यर्थियों को कराने का झांसा देकर ठगी कर चुके हैं.

एएसपी ने बताया कि ​अभियुक्त अमित ने खुलासा किया है कि फरवरी 2024 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर कई अभ्यर्थियों से रुपये वसूल चुके हैं. आरोपियों से करीब एक लाख रुपये, कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज, 17 एडमिट अन्य विभागों की परीक्षा के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. ट्रांस यमुना थाना में शुक्रवार देर रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं आगरा में खाकी वर्दी पहनने की चाहत में फर्जीवाड़ा करने वाले दो अभ्य​र्थी धरे गए हैं. दोनों ने उम्र अधिक होने पर दूसरे नाम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके पुलिस में भर्ती होने का आवेदन किया था. जिनमें से आगरा में दूसरे चरण की पुलिस भर्ती सिपाही परीक्षा देने आगरा आए. आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में सदर स्थित बीडी जैन कॉलेज में फर्जी अभ्यर्थी अरुण को पकड़ा गया है. वह शिवनगर, अलीगढ़ का निवासी है. उसने पना नाम बदलकर अंकुर कुमार रख लिया था. आरोपी 37 साल का है. उम्र कम करने के लिए अरुण से अंकुर रखकर आधार कार्ड बनवाकर जन्मतिथि में बदलाव करके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. ऐसे ही दूसरी पाली में एटा निवासी राकेश कुमार को पकड़ा है.

9:21 AM, 31 Aug 2024 (IST)

फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करते महिला अभ्यर्थी समेत 3 जालसाज गिरफ्तार

फिरोजाबाद : जिले में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस ने तीन ऐसे अभ्यथियों को पकड़ा. वे दस्तावेजों में हेरफेर कर इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अभ्यथियों ने अपनी आयु सीमा कम करने के लिए दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा दी. उसमें अपने नाम भी बदले. आधार कार्ड और बायोमेट्रिक से मिलान होने पर यह लोग संदेह के घेरे में आ गए.

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय से पुलिस ने पूनम नामक एक महिला अभ्यर्थी को केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र प्रभारी की शिकायत पर अरेस्ट किया. महिला अभ्यर्थी का वास्तविक नाम पूनम निवासी नगला हरजीवन थाना महावन जिला मथुरा है. अभ्यर्थी ने साल 2009 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी लेकिन अपनी डेट ऑफ बर्थ कम करने के लिए पूनम ने फिर से साल 2015 में हाईस्कूल की परीक्षा दी. अपना नाम पूनम से बदलकर अंजली रख लिया.

इसी तरह केंद्र व्यवस्थापक ने महात्मा गांधी महिला महाविद्यालय से अभ्यर्थी संजीव पुत्र लज्जाराम निवासी नगला फतेह थाना कमालगंज फर्रुखाबाद को अरेस्ट किया है. इसने भी साल 2021 में फिर से हाईस्कूल की परीक्षा देकर अपनी डेट ऑफ बर्थ कम कराई. संजीव से अपना नाम बदलकर सागर सिंह रख लिया. तीसरा अभ्यर्थी भी उत्तर थाना क्षेत्र के दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज से केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर पकड़ा गया. उसका नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र रमेश बाबू निवासी मढ़ैया करीलगढ़ जनपद इटावा है. उसने भी साल 2018 में पुनः हाईस्कूल की परीक्षा दी और अपनी डेट ऑफ बर्थ कम कराने के साथ ही अपना नाम भी चेंज कर सुधीर रख लिया. सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि आधार कार्ड से इनके नाम मैच न होने पर इन्हें केंद्र व्यवस्थापकों की शिकायत पर अरेस्ट कर लिया है.

फिरोजाबाद में पकड़े गए 3 आरोपी.
फिरोजाबाद में पकड़े गए 3 आरोपी. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:11 AM, 31 Aug 2024 (IST)

झांसी में अखिलेश की जगह परीक्षा दे रहा था बिहार का धर्मेंद्र, पुलिस ने दबोचा

झांसी : राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में दूसरे के नाम पर पेपर दे रहे एक युवक को पकड़ लिया गया. उसके पास से दस्तावेज आदि सामग्री बरामद की गई. सीपरी व बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को चौथे चरण की पुलिस की लिखित परीक्षा थी. राजकीय पालीटेक्निक कालेज को भी सेंटर बनाया गया था. दूसरी पाली में एक अभ्यर्थी को उस समय पकड़ लिया गया, जब वह दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था. टीम ने कड़ाई से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान युवक ने सच उगल दिया. उसने बताया कि वह दूसरे युवक की परीक्षा देने आया था. इसके लिए उसे पैसा दिया गया था. सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार द्विवेदी के मुताबिक बिहार के नबादा में रहने वाले धर्मेन्द्र पुत्र सुरेंद्र को पकड़ लिया गया.

6:39 AM, 31 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर आज भूलकर भी न जाएं

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं. बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • 4. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिनों में बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुल्तानपुर को जाने वाली बसों को चारबाग बस अड्डे से चलाया जाएगा.

6:37 AM, 31 Aug 2024 (IST)

कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, आज इन रूटों पर ना निकलें, वरना हो जाएंगे परेशान

  • रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
  • किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
  • सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
  • बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

6:36 AM, 31 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे चला रहा 7 स्पेशल ट्रेनें

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रिशेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • बनारस से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बनारस से 30 मिनट रिशेड्यूल कर 16:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 अगस्त,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 20 मिनट रिशेड्यूल कर 17:55 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 16:50 बजे के स्थान पर 17:50 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 17:00 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 95 मिनट रिशेड्यूल कर 23:00 बजे के स्थान पर 00:35 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर 17:40 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.

रेलवे 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा

  • 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में एवं बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त तक 02 ट्रिप में एवं चलाई जाएगी.
  • 05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 3 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 04 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.

6:31 AM, 31 Aug 2024 (IST)

कानपुर में जन्मतिथियों में हेर-फेर कराने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कानपुर : नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एएनडी कॉलेज में शुक्रवार को दूसरी पाली में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. वृंदावन मथुरा चैट निवासी राजेश सिंह की जब पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि राजेश की जन्मतिथि 11 सितंबर 1996 है. दोबारा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा देकर 2003 दर्ज करा ली गई है. पुलिस द्वारा जब दस्तावेजों की बायोमेट्रिक जांच की गई तो सामने आया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए राजेश ने दोबारा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी. पुलिस ने साथी राजेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एएनडी कॉलेज में शुक्रवार को दूसरी पाली में पुलिस ने मैनपुरी के किशनी मनीगांव निवासी पवन कुमार की बायोमेट्रिक जांच की तो सामने आया कि पवन ने पहली बार 2004 में हाईस्कूल पास की थी, लेकिन ओवरऐज होने के बाद 2013 में उसने दोबारा हाई स्कूल की परीक्षा देकर अपनी उम्र 10 साल घटा ली और पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हो गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है. पवन के खिलाफ नजीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है.

पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जोहरी देवी गर्ल्स कॉलेज में चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को मैनपुरी जिले के नगवा चितैन किशनी निवासी प्रदीप सिंह पुत्र सीताराम यादव पर कुछ संदेह हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने जब उसका आधार कार्ड और हाई स्कूल की मार्कशीट दोनों की जन्मतिथि देखी तो तो दोनों में काफी अंतर था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो तो सामने आया कि प्रदीप सिंह ने दूसरी बार हाईस्कूल की परीक्षा देकर 12 साल अपनी उम्र कम लिखवाई है. पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन की परीक्षा की प्रथम पाली में कल 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था. जिसमें 19,554 उपस्थित हुए. वही, दूसरी पाली में 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 19,840 परीक्षार्थी उपस्थित हुए दोनों पालियों में कुल 39,394 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वही, कुल 12,206 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

कानपुर में पकड़े गए मुन्ना भाई.
कानपुर में पकड़े गए मुन्ना भाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Aug 31, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.