ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; एक क्लिक में जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, क्या-क्या ले जाना है - UP Police Recruitment Exam - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

23 अगस्त को पहले दिन की परीक्षा है और इस दिन दोनों पालियों में कुल 4 लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए कई तरह की व्यवस्था की है. इसके अलावा भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर के लिए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की हैं. आइए जानते हैं हर एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में...

Etv Bharat
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 3:23 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आगाज 23 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए 67 जिलों में 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

यूपी, बिहार और राजस्थान के अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल होने के लिए 67 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाएंगे. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए यूपी सरकार ने कई व्यवस्थाएं की हैं.

रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं: राज्य सरकार के अनुरोध पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर मौजूद रेलवे पुलिस व जीआरपी को अभ्यर्थियों को मदद के लिए लगाया गया है. जिन जिलों में परीक्षा है, वहां के रेलवे स्टेशन में कंट्रोल रूम बनाए गए है, जहां अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा बस स्टेशनों पर भी अभ्यर्थियों के लिए खास इंतजाम किए गए है.

बस अड्डों पर अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं: परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए 22 अगस्त से ही अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे बस अड्डे पर पहुंचने पर अभ्यर्थियों को बस तत्काल मिल सकें. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर फ्री में यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा यहां भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र स्थान के विषय में जान सकेंगे.

लखनऊ में बनाए गए 81 केंद्र: लखनऊ में कुल 81 केंद्र बनाए गए हैं, ऐसे में जिला प्रशासन रेलवे और बस अड्डों पर गूगल मैप का क्यू आर कोड चस्पा करेगी, जिसे स्कैन कर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेगा.

ऑटो-रिक्शा, होटल-रेस्टोरेंट नहीं वसूलेंगे ज्यादा पैसा: सभी जिलों की पुलिस और जिला प्रशासन ने ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी दे दी है कि परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से अधिक पैसे वसूलने की चेष्टा बिल्कुल न करें, जो नियतन किराया हो सिर्फ वही वसूला जाए. इसके अलावा उन्हें आसानी से उनके परीक्षा केंद्र तक भी पहुंचाया जाए. वहीं रेलवे और बस स्टेशन के आस पास मौजूद होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों को भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों से सिर्फ उतना ही पैसा ले जो वो रोजाना वसूलते हैं. अधिक पैसा लेने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी पुलिस भर्ती के लिए खास गाइडलाइन

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी: अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी जाती थी. वेरिफिकेशन प्रक्रिया लंबी है ऐसे में समय से पहुंच जाएं. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और इस समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी.

पुलिस की रहेगी खास व्यवस्था: पुलिस ने अभ्यर्थियों की मेहनत न खराब हो और पेपर लीक व सॉल्वर गैंग के लोग सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगा सकें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को एक्टिवेट कर दिया गया है. ड्रोन कैमरों को परीक्षा केंद्रों के आसपास इलाकों में उड़ाया जाएगा. सभी पुलिस कर्मी और अफसर फिजिकिल सर्विलांस पर रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहेगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास यूपी 112 के अतिरिक्त वाहन मौजूद रहेंगे.

परीक्षा के 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड: जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त हो होगी उनके लिए 20 तारीख को प्रवेश पत्र अपलोड किए जा चुके हैं. इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए आज प्रवेश पत्र जारी हुए हैं. 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

भर्ती बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती: री-एग्जाम से पहले ही पेपर लीक के मैसेज वायरल, STF ने शुरू की जांच, जानिए- बोर्ड ने क्या कहा?

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आगाज 23 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए 67 जिलों में 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

यूपी, बिहार और राजस्थान के अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल होने के लिए 67 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाएंगे. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए यूपी सरकार ने कई व्यवस्थाएं की हैं.

रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं: राज्य सरकार के अनुरोध पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर मौजूद रेलवे पुलिस व जीआरपी को अभ्यर्थियों को मदद के लिए लगाया गया है. जिन जिलों में परीक्षा है, वहां के रेलवे स्टेशन में कंट्रोल रूम बनाए गए है, जहां अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा बस स्टेशनों पर भी अभ्यर्थियों के लिए खास इंतजाम किए गए है.

बस अड्डों पर अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं: परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए 22 अगस्त से ही अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे बस अड्डे पर पहुंचने पर अभ्यर्थियों को बस तत्काल मिल सकें. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर फ्री में यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा यहां भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र स्थान के विषय में जान सकेंगे.

लखनऊ में बनाए गए 81 केंद्र: लखनऊ में कुल 81 केंद्र बनाए गए हैं, ऐसे में जिला प्रशासन रेलवे और बस अड्डों पर गूगल मैप का क्यू आर कोड चस्पा करेगी, जिसे स्कैन कर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेगा.

ऑटो-रिक्शा, होटल-रेस्टोरेंट नहीं वसूलेंगे ज्यादा पैसा: सभी जिलों की पुलिस और जिला प्रशासन ने ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी दे दी है कि परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से अधिक पैसे वसूलने की चेष्टा बिल्कुल न करें, जो नियतन किराया हो सिर्फ वही वसूला जाए. इसके अलावा उन्हें आसानी से उनके परीक्षा केंद्र तक भी पहुंचाया जाए. वहीं रेलवे और बस स्टेशन के आस पास मौजूद होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों को भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों से सिर्फ उतना ही पैसा ले जो वो रोजाना वसूलते हैं. अधिक पैसा लेने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी पुलिस भर्ती के लिए खास गाइडलाइन

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी: अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी जाती थी. वेरिफिकेशन प्रक्रिया लंबी है ऐसे में समय से पहुंच जाएं. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और इस समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी.

पुलिस की रहेगी खास व्यवस्था: पुलिस ने अभ्यर्थियों की मेहनत न खराब हो और पेपर लीक व सॉल्वर गैंग के लोग सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगा सकें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को एक्टिवेट कर दिया गया है. ड्रोन कैमरों को परीक्षा केंद्रों के आसपास इलाकों में उड़ाया जाएगा. सभी पुलिस कर्मी और अफसर फिजिकिल सर्विलांस पर रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहेगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास यूपी 112 के अतिरिक्त वाहन मौजूद रहेंगे.

परीक्षा के 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड: जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त हो होगी उनके लिए 20 तारीख को प्रवेश पत्र अपलोड किए जा चुके हैं. इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए आज प्रवेश पत्र जारी हुए हैं. 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

भर्ती बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती: री-एग्जाम से पहले ही पेपर लीक के मैसेज वायरल, STF ने शुरू की जांच, जानिए- बोर्ड ने क्या कहा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.