ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती; झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद घर लौट रहे दो अभ्यर्थियों सहित तीन की सड़क हादसे में मौत - UP Police Recruitment Exam

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:04 PM IST

यूपी पुलिस भर्ती चौथे दिन की परीक्षा आज
यूपी पुलिस भर्ती चौथे दिन की परीक्षा आज (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन है. आज प्रदेश भर के 67 जिलों में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19.20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी. भीड़ को देखते हुए आम लोगों और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हर जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. अगले दो दिन तक इन अभ्यर्थियों के साथ ही यूपी पुलिस और भर्ती बोर्ड भी सतर्क है.

LIVE FEED

10:56 PM, 30 Aug 2024 (IST)

झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद घर लौट रहे दो अभ्यर्थियों सहित तीन की सड़क हादसे में मौत

झांसी : झांसी–ललितपुर हाईवे बबीना के पास भीषण हादसे में दो अभ्यर्थियों सहित तीन की मौत हो गई. दो लोगों की मौत मौके पर तो महिला की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुंचे. हादसा सड़क पर बैठे आवारा जानवर को बचाने में हुआ.

6:53 PM, 30 Aug 2024 (IST)

जौनपुर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाल मुन्नाभाई गिरफ्तार, एक अन्य भी हिरासत में

जौनपुर : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर के टीडी कॉलेज के दो ब्लाक से दो छात्रों को संदेह होने पर स्कूल प्रशासन ने पकड़ा. एक छात्र मऊ का अभय मद्धेशिया के परिचय पत्र और आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में भिन्नता मिली. एक अन्य अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप वर्मा निवासी फतेहपुर एक अन्य अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था. पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

6:47 PM, 30 Aug 2024 (IST)

फिरोजाबाद में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

फिरोजाबाद जिले में तो शुक्रवार को 1069 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इसमें कुल 48 सौ परीक्षार्थियों को बैठना था. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले में छह स्थानों पर पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही. इन परीक्षा केंद्रों में इस्लामियां इंटर कॉलेज,एमजी बालिका महाविद्यालय, दाऊदयाल डिग्री कॉलेज, सीएल जैन डिग्री कॉलेज,पीड़ी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय पोलिटिकल कॉलेज प्रमुख हैं. इन छह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों कुल चार हजार आठ सौ परीक्षार्थियों का परीक्षा देना प्रस्तावित था लेकिन दोनों पालियों से 1069 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

5:20 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार

मेरठ : जिले में आज 36 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अभ्यर्थी अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने आए थे. उनके खिलाफ मेरठ के थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर की थी. पकड़े गए मुन्नाभाइयों में दो बिजनौर और एक मुरादाबाद का रहने वाला है. गिरफ्तार लोगों में रणवीर. प्रशांत बिजनौर ओर देवेंद्र मुरादाबाद का रहने वाला है.

मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार
मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

2:50 PM, 30 Aug 2024 (IST)

गणित ने उलझाया, जीएस में अधिकांश सवाल यूपी से बाहर के

लखनऊ: जीएसटी के जनक कौन हैं? अधिकांश अभ्यर्थियों ने नरेंद्र मोदी जवाब लिखा लेकिन सही जवाब है अटल बिहारी बाजपेयी. भारत से कौन सा देश भूमि सीमा साझा नहीं करता? सही जवाब मालदीव. स्वच्छ शब्द का पर्यायवाची बताइए? सही जवाब नीरज. 30 अगस्त को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में इस तरह के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाकर रख दिए. लखनऊ के इस्लामिया कॉलेज में बने केंद्र में पुलिस भर्ती का पहली पाली की परीक्षा देने आए विनोद उपाध्याय ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार गणित के करीब 10 सवाल अधिक आए थे. ग्राफ वाले सवालों ने बहुत परेशान किया और अधिकांश समय उसी में चला गया था. फिर भी जीएस और हिंदी के सभी सवालों के जवाब दे दिए है.
अन्य अभ्यर्थी विशाल ने बताया कि, उन्होंने यूपी से संबंधित सवालों की तैयारी कर रखी थी लेकिन जीएस में अधिकांश सवाल यूपी से बाहर के थे. जबकि पिछली परीक्षा, जो कि फरवरी में आयोजित हुई थी, उसमें यूपी से जुड़े आठ से दस सवाल थे.

भारत का सबसे बड़ा वन कौन सा है? प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था? सद्गति पुस्तक किसने लिखी थी, जैसे सवाल पूछे गए।. इस बार परीक्षा का स्तर भी उच्च रहा है. पुस्तकों, हड़प्पा सभ्यता, साइबर सेल से भी सवाल पूछे गए. हालांकि एक ही सवाल ऐसा था जो सबसे आसान था. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

अनाज का पर्यायवाची क्या है? च ठ ख और म में कौन सा घोष वर्ण है? उत्साह, भय, क्रोध और विस्मय में कौन अद्भुत रस है? एक मुलाकात कहानी के कथाकार कौन है? जैसे सवाल हिंदी विषय से आए थे.

यूपी पुलिस भर्ती. (Video Credit; ETV Bharat)

10:46 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे चला रहा 7 स्पेशल ट्रेनें

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रिशेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • बनारस से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बनारस से 30 मिनट रिशेड्यूल कर 16:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 अगस्त,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 20 मिनट रिशेड्यूल कर 17:55 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 16:50 बजे के स्थान पर 17:50 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 17:00 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 95 मिनट रिशेड्यूल कर 23:00 बजे के स्थान पर 00:35 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर 17:40 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.

रेलवे 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा

  • 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में एवं बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त तक 02 ट्रिप में एवं चलाई जाएगी.
  • 05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 3 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 04 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.

9:38 AM, 30 Aug 2024 (IST)

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री हुई बंद

यूपी पुलिस कांस्टेबर भर्ती की परीक्षा के लिए 67 जिलों में बने 1174 केंद्रों पर पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों के एंट्री अब बंद हो गई है. अभ्यर्थी केंद्र के अंदर परीक्षा देने के लिए पहुंच चुके हैं. करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा दे रहे हैं.

6:57 AM, 30 Aug 2024 (IST)

कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, आज इन रूटों पर ना निकलें, वरना हो जाएंगे परेशान

  • रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
  • किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
  • सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
  • बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

6:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

तीन दिन की परीक्षा में गिरफ्तार किए गए 31 आरोपी

यूपी पुलिस और एसटीएफ की सक्रियता परीक्षा के दौरान देखने को मिल रही है. परीक्षा को प्रभावित और ठगी करने के मामले में अब तक दो सिपाही समेत 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, आगरा में 1, कानपुर नगर में 2, गोरखपुर में 2, महाराजगंज में 1, मैनपुरी में 1, जौनपुर में 2, एटा में 1, ललितपुर में 1, रायबरेली में 1, सहारनपुर में 3, फिरोजाबाद में 1, मथुरा में 2 मऊ में 2 और यूपी एसटीएफ ने 2 को वाराणसी व लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 28 मुकदमे में दर्ज किए गए हैं.

6:50 AM, 30 Aug 2024 (IST)

किसी अन्य की जगह परीक्षा देने वालों को AI से पकड़ेगी पुलिस

पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा के मुताबिक बोर्ड द्वारा टेक्नोलॉजी की मदद से पेपर की सुरक्षा से लेकर सेंटर में एक्जाम करवाने और फिर ओएमआर शीट को वापस सुरक्षित जमा कराने तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. इसके अलावा पुलिस का प्रबंध किया गया है. सभी जिलों की पुलिस और STF पूरी तरह से सॉल्वर गैंग और पेपर लीक करवाने की कोशिश करने वालों पर नजर गड़ाए हुए है. पेपर लीक होने की अफवाह फैला कर ठगी करने वालों कर भी नजर रखी जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी अन्य की जगह एक्जाम देने की कोशिश करने वालों को केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही पकड़ने का इंतजाम किया गया है.

6:47 AM, 30 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर आज भूलकर भी न जाएं

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं. बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • 4. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिनों में बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुल्तानपुर को जाने वाली बसों को चारबाग बस अड्डे से चलाया जाएगा.

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन है. आज प्रदेश भर के 67 जिलों में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19.20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी. भीड़ को देखते हुए आम लोगों और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हर जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. अगले दो दिन तक इन अभ्यर्थियों के साथ ही यूपी पुलिस और भर्ती बोर्ड भी सतर्क है.

LIVE FEED

10:56 PM, 30 Aug 2024 (IST)

झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद घर लौट रहे दो अभ्यर्थियों सहित तीन की सड़क हादसे में मौत

झांसी : झांसी–ललितपुर हाईवे बबीना के पास भीषण हादसे में दो अभ्यर्थियों सहित तीन की मौत हो गई. दो लोगों की मौत मौके पर तो महिला की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुंचे. हादसा सड़क पर बैठे आवारा जानवर को बचाने में हुआ.

6:53 PM, 30 Aug 2024 (IST)

जौनपुर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाल मुन्नाभाई गिरफ्तार, एक अन्य भी हिरासत में

जौनपुर : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर के टीडी कॉलेज के दो ब्लाक से दो छात्रों को संदेह होने पर स्कूल प्रशासन ने पकड़ा. एक छात्र मऊ का अभय मद्धेशिया के परिचय पत्र और आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में भिन्नता मिली. एक अन्य अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप वर्मा निवासी फतेहपुर एक अन्य अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था. पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

6:47 PM, 30 Aug 2024 (IST)

फिरोजाबाद में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

फिरोजाबाद जिले में तो शुक्रवार को 1069 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इसमें कुल 48 सौ परीक्षार्थियों को बैठना था. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले में छह स्थानों पर पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही. इन परीक्षा केंद्रों में इस्लामियां इंटर कॉलेज,एमजी बालिका महाविद्यालय, दाऊदयाल डिग्री कॉलेज, सीएल जैन डिग्री कॉलेज,पीड़ी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय पोलिटिकल कॉलेज प्रमुख हैं. इन छह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों कुल चार हजार आठ सौ परीक्षार्थियों का परीक्षा देना प्रस्तावित था लेकिन दोनों पालियों से 1069 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

5:20 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार

मेरठ : जिले में आज 36 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अभ्यर्थी अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने आए थे. उनके खिलाफ मेरठ के थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर की थी. पकड़े गए मुन्नाभाइयों में दो बिजनौर और एक मुरादाबाद का रहने वाला है. गिरफ्तार लोगों में रणवीर. प्रशांत बिजनौर ओर देवेंद्र मुरादाबाद का रहने वाला है.

मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार
मेरठ में अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा देने वाले तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

2:50 PM, 30 Aug 2024 (IST)

गणित ने उलझाया, जीएस में अधिकांश सवाल यूपी से बाहर के

लखनऊ: जीएसटी के जनक कौन हैं? अधिकांश अभ्यर्थियों ने नरेंद्र मोदी जवाब लिखा लेकिन सही जवाब है अटल बिहारी बाजपेयी. भारत से कौन सा देश भूमि सीमा साझा नहीं करता? सही जवाब मालदीव. स्वच्छ शब्द का पर्यायवाची बताइए? सही जवाब नीरज. 30 अगस्त को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में इस तरह के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाकर रख दिए. लखनऊ के इस्लामिया कॉलेज में बने केंद्र में पुलिस भर्ती का पहली पाली की परीक्षा देने आए विनोद उपाध्याय ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार गणित के करीब 10 सवाल अधिक आए थे. ग्राफ वाले सवालों ने बहुत परेशान किया और अधिकांश समय उसी में चला गया था. फिर भी जीएस और हिंदी के सभी सवालों के जवाब दे दिए है.
अन्य अभ्यर्थी विशाल ने बताया कि, उन्होंने यूपी से संबंधित सवालों की तैयारी कर रखी थी लेकिन जीएस में अधिकांश सवाल यूपी से बाहर के थे. जबकि पिछली परीक्षा, जो कि फरवरी में आयोजित हुई थी, उसमें यूपी से जुड़े आठ से दस सवाल थे.

भारत का सबसे बड़ा वन कौन सा है? प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था? सद्गति पुस्तक किसने लिखी थी, जैसे सवाल पूछे गए।. इस बार परीक्षा का स्तर भी उच्च रहा है. पुस्तकों, हड़प्पा सभ्यता, साइबर सेल से भी सवाल पूछे गए. हालांकि एक ही सवाल ऐसा था जो सबसे आसान था. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

अनाज का पर्यायवाची क्या है? च ठ ख और म में कौन सा घोष वर्ण है? उत्साह, भय, क्रोध और विस्मय में कौन अद्भुत रस है? एक मुलाकात कहानी के कथाकार कौन है? जैसे सवाल हिंदी विषय से आए थे.

यूपी पुलिस भर्ती. (Video Credit; ETV Bharat)

10:46 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे चला रहा 7 स्पेशल ट्रेनें

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रिशेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • बनारस से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बनारस से 30 मिनट रिशेड्यूल कर 16:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 अगस्त,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 20 मिनट रिशेड्यूल कर 17:55 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 16:50 बजे के स्थान पर 17:50 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 17:00 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 95 मिनट रिशेड्यूल कर 23:00 बजे के स्थान पर 00:35 बजे चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त,2024 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर 17:40 बजे के स्थान पर 18:15 बजे चलाई जाएगी.

रेलवे 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा

  • 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में एवं बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त तक 02 ट्रिप में एवं चलाई जाएगी.
  • 05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को 02 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 3 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 29 से 31 अगस्त तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.
  • 05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 04 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 03 ट्रिप में चलाई जाएगी.

9:38 AM, 30 Aug 2024 (IST)

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री हुई बंद

यूपी पुलिस कांस्टेबर भर्ती की परीक्षा के लिए 67 जिलों में बने 1174 केंद्रों पर पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों के एंट्री अब बंद हो गई है. अभ्यर्थी केंद्र के अंदर परीक्षा देने के लिए पहुंच चुके हैं. करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा दे रहे हैं.

6:57 AM, 30 Aug 2024 (IST)

कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, आज इन रूटों पर ना निकलें, वरना हो जाएंगे परेशान

  • रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
  • किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
  • सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
  • बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

6:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

तीन दिन की परीक्षा में गिरफ्तार किए गए 31 आरोपी

यूपी पुलिस और एसटीएफ की सक्रियता परीक्षा के दौरान देखने को मिल रही है. परीक्षा को प्रभावित और ठगी करने के मामले में अब तक दो सिपाही समेत 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, आगरा में 1, कानपुर नगर में 2, गोरखपुर में 2, महाराजगंज में 1, मैनपुरी में 1, जौनपुर में 2, एटा में 1, ललितपुर में 1, रायबरेली में 1, सहारनपुर में 3, फिरोजाबाद में 1, मथुरा में 2 मऊ में 2 और यूपी एसटीएफ ने 2 को वाराणसी व लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 28 मुकदमे में दर्ज किए गए हैं.

6:50 AM, 30 Aug 2024 (IST)

किसी अन्य की जगह परीक्षा देने वालों को AI से पकड़ेगी पुलिस

पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा के मुताबिक बोर्ड द्वारा टेक्नोलॉजी की मदद से पेपर की सुरक्षा से लेकर सेंटर में एक्जाम करवाने और फिर ओएमआर शीट को वापस सुरक्षित जमा कराने तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. इसके अलावा पुलिस का प्रबंध किया गया है. सभी जिलों की पुलिस और STF पूरी तरह से सॉल्वर गैंग और पेपर लीक करवाने की कोशिश करने वालों पर नजर गड़ाए हुए है. पेपर लीक होने की अफवाह फैला कर ठगी करने वालों कर भी नजर रखी जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी अन्य की जगह एक्जाम देने की कोशिश करने वालों को केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही पकड़ने का इंतजाम किया गया है.

6:47 AM, 30 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर आज भूलकर भी न जाएं

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं. बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • 4. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिनों में बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुल्तानपुर को जाने वाली बसों को चारबाग बस अड्डे से चलाया जाएगा.
Last Updated : Aug 30, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.