लखनऊ: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 10.6 के सापेक्ष 3.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 68% कम है. वहीं, एक जून से 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 220 मिलीमीटर के सापेक्ष 242.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% अधिक है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 10.2 के सापेक्ष 3.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 67% कम है. वहीं, एक जून से 15 जुलाई तक अनुमानित बारिश 243.5 के सापेक्ष 258.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% अधिक है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार को अनुमानित बारिश 10 मिमी के सापेक्ष 3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 70% कम है. वहीं, 1 जून से 15 जुलाई तक अनुमानित बारिश 187 मिमी के सापेक्ष 220 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 18% अधिक है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर देहात रहा सबसे गर्म जिला: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है.
ये भी पढ़ेंः फुल फॉर्म में मानसून: यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश, कई जिलों में गरजी बिजली, जानिए मौसम का हाल