लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. यूपी में अगले एक सप्ताह जमकर बरसात का अनुमान है. वहीं करीब 23 जिलों में अगले एक सप्ताह भारी बारिश होने के आसार हैं.
24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश: पिछले 24 घंटे में अंबेडकर नगर में 30 मिलीमीटर, आजमगढ़ में 44, बलिया में 47, बलरामपुर में 32, बाराबंकी में 63, बस्ती में 79, देवरिया में 20, फर्रुखाबाद में 29, गाजीपुर में 24, गोरखपुर में 52, हरदोई में 54, कन्नौज में 42, कानपुर नगर में 21, कानपुर देहात में 13, खीरी में 40, महाराजगंज में 45, मऊ में 36, महाराजगंज में 45 संत कबीर नगर में 65 सिद्धार्थनगर में 54 सीतापुर में 40, वाराणसी में 29 , आगरा में 22, बदायूं में 29, एटा में 38, फिरोजाबाद में 61, झांसी में 32, कासगंज छत्तीस, मैनपुरी में 47, मुरादाबाद में 44 ,रामपुर में 21, शाहजहांपुर में 21 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित 5.5 के सापेक्ष 19.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो कि 252% अधिक है. वहीं 1 जून से लेकर 5 जुलाई तक अनुमानित बारिश 118 मिली मीटर के सापेक्ष 122 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 4% अधिक है.
इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक एवं वज्रपात होने की संभावना है.
भारी से ज्यादा भारी बारिश : बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश: गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान : लखनऊ राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं दिन के समय धूप खिलने से उमस वाली गर्मी में वृद्धि हुई. बुधवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में गुरुवार को चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की रिमझिम बारिश हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में भारी कुछ इलाकों में भारी से भी अधिक भारी बारिश होने की संभावना है.