मथुरा: मथुरा में पुलिस ने भारी तादाद में सोने पकड़ा है. सोमवार की देर रात यमुना एक्सप्रेसवे मांट क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 12.5 किलो सोना बरामद किया. सोने के साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया. गाड़ी से सोना बरामद होने की सूचना होने पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी में जुट गई है. फिलहाल पुलिस दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दिल्ली से आगरा देवरिया के लिए गाड़ी में सोना लेकर जा रहे थे. बरामद सोने का बाजारी मूल्य करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है: मंगलवार की देर रात नोएडा आगरा एक्सप्रेसवे जनपद के मांट थाना क्षेत्र मे पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की चेकिंग के दौरान दिल्ली से आगरा की ओर जा रही कार रुकवा कर पुलिस ने चेकिंग की. कार का दरवाजा खोलते ही पुलिस ने 12 किलो 500 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए. पुलिस ने मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया हैं. काफी देर तक पुलिस ने दोनों लोगों से पूछताछ की लेकिन दोनों ही व्यक्ति आभूषण से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की जानकारी की तो पता चला कि दोनों बिहार और दिल्ली के बताए जा हैं. फिलहाल मौके पर आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
पुलिस ने ये कहाः एसपी देहात त्रिगुण बिसेन का कहना है कि चेकिंग के दौरान 12 किलो 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है. इसमें आभूषण बने हुए हैं. मौके पर जीएसटी और आयकर विभाग की टीम पहुंच गई है. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है.