महराजगंज : जिले में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित फ्लाइंड स्क्वायड व स्टैटिक टीम लगातार निगरानी कर रही है. अभी तक 90 लाख भारतीय व नेपाली मुद्रा बरामद हो चुकी है. इसके अलावा लाखों रुपये के मादक पदार्थ व 50 लाख रुपये की शराब भी जब्त की जा चुकी है. कुल 88 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 45-45 एफएसटी व एसएसटी की तैनाती है. तीन-तीन टीमें आठ-आठ घंटे निगरानी कर रहीं हैं. इनके अलावा 15 वीएसटी, एक-एक लेखा टीम, एक सहायक व्यय प्रेक्षक व एक-एक वीडियो निगरानी टीम कार्य कर रही है. यह टीम यह जांच कर रही है कि चुनाव के दौरान कहीं नकदी, शराब या अन्य सामानों का अवैध ढंग से इस्तेमाल न होने पाए.
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा लगातार फीडबैक भी ले रहे हैं. एसपी ने बताया कि अभी तक जिले में 42 लाख भारतीय मुद्रा, 43 लाख नेपाली मुद्रा, 45 लाख रुपये मूल्य का करीब आठ किलो मादक पदार्थ और करीब 50 लाख रुपये मूल्य की 18175 लीटर शराब बरामद की जा चुकी है. चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 32 हजार लोग पाबंद किए जा चुके हैं. कुल 88 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. सभी 32 अंतरराष्ट्रीय बैरियर पर नेपाल व बिहार से आने-जाने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्वाचन विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें : पांचवां चरण वोटिंग Live Updates; यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान, झांसी में सबसे ज्यादा वोटिंग