लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान खत्म होने तक शाम 6 बजे तक 55.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि इस आंकड़े में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जो चुनाव आयोग कल जारी करेगी. सबसे अधिक वोटिंग चंदौली में हुई है. बलिया में 51.84, बांसगांव में 51.59, चंदौली में 60.34, देवरिया में 55.30, गाजीपुर में 55.21, घोसी में 54.60, गोरखपुर में 54.69, कुशीनगर में 57.29, महाराजगंज में 60.08, मिर्जापुर में 57.72, रॉबर्ट्सगंज में 55.61, सलेमपुर में 51.25, वाराणसी में 56.35 फीसद मतदान हुआ है. अब तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 2019 के मुकाबले 9 फीसदी वोटिंग कम दर्ज हुई है.
सातवें चरण का मतदान काफी अहम है क्योंकि इस अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. बात करें पीएम मोदी की वाराणसी सीट की तो 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी सीट पर वोटर टर्नआउट 60 प्रतिशत से कम रहा, इसके बावजूद पीएम मोदी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 2014 में इस सीट पर कुल वोटर टर्नआउट 58.35 प्रतिशत रहा, तो वहीं 2019 में 57.13 प्रतिशत रहा. आगे ग्राफिक्स में देखें बाकी सभी सीटों का वोटिंग पर्सेंटेज और 2014 व 2019 का वोटर टर्नआउट.
2019 में यहां हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग
पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में से सबसे ज्यादा वोटिंग महाराजगंज में हुई थी. 2019 में यहां 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ था और बीजेपी के पंकज चौधरी ने जीत दर्ज की थी. वहीं इसी चुनाव में सबसे कम वोटिंग बलिया में हुई थी. यहां 54.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पीएम मोदी के अलावा सातवें चरण में जिन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, अनुप्रिया पटेल, रवि किशन, महेंद्र नाथ पांडेय और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह शामिल हैं.
सातवें चरण में कुल इतने वोटर्स
सातवें चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें कुल 2.50 करोड़ से ज्यादा वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1.33 करोड़ और महिला वोटर्स की संख्या 1.17 करोड़ से ज्यादा है.