लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण (Lok Sabha Election Sixth Phase) में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान होगा. छठे में चरण 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के चुनाव में मेनका गांधी, दिनेशलाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. बता दें कि 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद 4 जून (Lok Sabha election 2024 results on June 4) को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये दिग्गज मैदान में
छठे चरण में सुल्तानपुर से मेनका गांधी, आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा से दिनेशलाल निरहुआ, जौनपुर से भाजपा के कृपाशंकर सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, इलाहाबाद से केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस से रेवती रमण के पुत्र उज्जवल रमण मैदान में हैं.
14 सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में
मतदान के बाबत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं. छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम छह प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.
इसके अलावा कुल दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता हैं. इनमें एक करोड़ 43 लाख 30 हजार 361 पुरुष और एक करोड़ 27 लाख 38 हजार 257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर और सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.
फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान होगा. विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में कुल तीन लाख 63 हजार 234 मतदाता हैं. जिसमें एक लाख 93 हजार 822 पुरुष और एक लाख 69 हजार 393 महिला और 19 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. 413 मतदेय स्थल हैं. जिनमें 76 क्रिटिकल और 252 मतदान केन्द्र हैं. कुल सात प्रत्याशी हैं.
आजमगढ़
आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 68 हजार 165 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 88 हजार 858 पुरुष, 8 लाख 79 हजार 264 महिला और 43 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1915 है.
जौनपुर
जौनपुर लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 77 हजार 237 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष, 9 लाख 50 हजार 912 महिला और 91 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1955 है.
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 52 हजार 590 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 64 हजार 363 पुरुष, आठ लाख 88 हजार 178 महिला और 49 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1991 है.
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 33 हजार 312 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 70 हजार 013 पुरुष, आठ लाख 63 हजार 294 महिला और पांच थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1902 है.
फूलपुर
फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 67 हजार 43 मतदाता हैं. जिनमें 11 लाख 22 हजार 20 पुरुष, 9 लाख 44 हजार 827 महिला और 196 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2068 है.
इलाहाबाद
इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्र में 18 लाख 25 हजार 730 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 88 हजार 343 पुरुष, आठ लाख 37 हजार 149 महिला और 238 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1813 है.
अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 11 हजार 297 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 95 हजार 843 पुरुष, 9 लाख 15 हजार 421 महिला और 33 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1966 है.
श्रावस्ती
श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 80 हजार 381 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 58 हजार 663 पुरुष, 9 लाख 21 हजार 664 महिला और 54 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2104 है.
डुमरियागंज
डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 61 हजार 845 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 45 हजार 86 पुरुष, 9 लाख 16 हजार 618 महिला और 141 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2178 हैं.
बस्ती
बस्ती लोकसभा सीट के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख दो हजार 898 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 11 हजार 878 पुरुष, 8 लाख 90 हजार 923 महिला और 97 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2151 है.
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 964 मतदाता हैं. जिनमें 11 लाख तीन हजार 317 पुरुष, 9 लाख 68 हजार 603 महिला और 44 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2214 है.
लालगंज
लालगंज (अजा.) लोकसभा सीट के लिए सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 38 हजार 882 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 61 हजार 857 पुरुष, 8 लाख 77 हजार महिला और 25 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1886 है.
मछलीशहर
मछलीशहर (अजा.) लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 40 हजार 605 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 16 हजार 490 पुरुष, 9 लाख 24 हजार 46 महिला और 69 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1944 है.
भदोही
भदोही लोकसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 37 हजार 925 मतदाता हैं. जिनमें 10 लाख 77 हजार 396 पुरुष, 9 लाख 60 हजार 358 महिला और 171 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2084 है.
2019 के चुनाव का रिजल्ट
2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों के नतीजों पर गौर करें तो 14 में से 10 भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी. आजमगढ़ की सीट पर मौजूदा सपा प्रमुख अखिलेश यादव जीते थे. छह सीटें ऐसी थीं, जहां बसपा के उम्मीदवारों ने भाजपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी थी. सुलतानपुर, श्रावस्ती और मछली शहर सीटों पर बहुत करीबी मुकाबला रहा था.
70 लाख 69 हजार 874 मतदाता
नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. छठे चरण में कुल दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता हैं. इनमें एक करोड़ 43 लाख 30 हजार 361 पुरुष और एक करोड़ 27 लाख 38 हजार 257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. छठवें चरण के चुनाव में कुल मतदेय स्थल 28,171 हैं. जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं. 17,113 मतदान केन्द्र हैं.
निर्वाचन आयोग की तैयारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार मतदान पर नजर रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं. 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6952 भारी वाहन, 7560 हल्के वाहन और एक लाख 21 हजार 246 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. चुनाव में मतदान के लिए 34 हजार 145 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36 हजार 986 बैलट यूनिट के अलावा 36 हजार 385 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.
इसके अलावा 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (14 हजार 480 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा. 5,057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. छठवें चरण में कुल 293 आदर्श मतदेय स्थल, 86 महिला, 52 दिव्यांग और 63 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं.