लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विभागों के प्रमुख सचिव को तलब करते हुए विभागीय समीक्षा का काम करेंगे. मुख्यमंत्री सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव की बैठक में विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. वहीं, बुलंदशहर में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक में अधिकारियों के साथ अलग ढंग से पेश आने वाले हैं. सरकार में ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर यह बात लगातार सुनने को मिलती रही है कि bjp के कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर अफसर ध्यान नहीं देते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अफसरों की मनमानी का फीडबैक भी सरकार को भेजा है.
इसी के चलते सीएम योगी ने बैठक बुलाई है. आज होने वाली बैठक में सभी विभागों के काम का पूरा ब्यौरा मांगा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर यह बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री सभी विभागों के कामकाज विभागीय योजनाओं की प्रगति और जनता के फीडबैक के आधार पर आगे की रूपरेखा तय करेंगे. मुख्यमंत्री को जिन अफसर के बारे में अच्छे फीडबैक नहीं मिले हैं उनके खिलाफ वह एक्शन भी ले सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में अफसर के साथ तल्ख अंदाज में बात कर सकते हैं जिन अफसर की जैसे पोस्टिंग हुई है और उस पोस्टिंग के दौरान उन्होंने क्या कुछ उल्लेखनीय काम किया है या नहीं किया है इस पर भी चर्चा करेंगे. लापरवाही पर नोटिस आदि दी जा सकती है. आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी अफसर के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी. इसके अलावा तमाम विभागों के अधिकारियों का फेरबदल भी आने वाले कुछ दिनों में सीएम योगी की इसी बैठक के आधार पर की जाएगी.
खाद्यान्य वितरण में अनियमितता पर कई अफसरों पर गिरी गाज
बुलन्दशहर में खाद्यान्य वितरण में गड़बड़ी और अनियमितता में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है. शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निलंबित किया है. खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिया अहमद, विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, पूर्ति निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. वहीं ट्रांसपोर्ट फर्म मेसर्स रविंद्र सिंह को भी ब्लैकलिस्टेड करते हुए खाद्य विभाग से हटाने की कार्यवाही की जा रही है. खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि जांच में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही की गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसके बाद सभी लोगों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.