हमीरपुर : यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे. लगातार अपनी जीत का दावा करने वाले कई प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा. भाजपा के 400 पार के नारे ने यूपी में दम तोड़ दिया. सपा दूसरी सबसे बड़ी मजबूत पार्टी बनकर उभरी. इसकी वजह से भाजपा को 33 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. पिछली बार के चुनाव में पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने भी वापसी करते हुए 6 सीटों पर कब्जा जमाया. सूबे में कई मुकाबले नजदीकी रहे. इन सीटों पर प्रत्याशियों ने बेहद कम वोटों से जीत हासिल की. वहीं कई सीटों पर प्रत्याशियों ने बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
हमीरपुर लोकसभा सीट पर कांटे के मुकाबले में आखिरकार भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजेंद्र लोधी ने उन्हें करीबी मुकाबले में 2629 वोटों के अंतर से हरा दिया. कम वोटों से मिली हार से भाजपाई खेमा शोक में डूब गया. बसपा प्रत्याशी एक लाख वोटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को ही पहुंचाया. भाजपा की मांग पर सदर विधानसभा के 20 बूथों की रीकाउंटिंग भी हुई. फिर भी नतीजा सपा के पक्ष में ही आया.
अजेंद्र सिंह लोधी ने सबस कम वोटों से हासिल की जीत : लोकसभा चुनाव के इतिहास में सपा गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी को मिली जीत अब तक कि सबसे कम वोटों से हुई जीत में शामिल हो गई है. रोचक मुकाबले में अजेंद्र ने भाजपा से लगातार दो बार से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हराकर सीट अपने नाम कर ली. पुष्पेंद्र को सबसे ज्यादा वोट हमीरपुर और राठ विधानसभा से मिला. चरखारी के मूल निवासी होने की वजह से वहां की भी जनता ने उन्हें निराश नहीं किया. महोबा और तिंदवारी विधानसभा में सपा कुछ कमजोर रही, मगर हमीरपुर, राठ और चरखारी ने महोबा-तिंदवारी से मिल रही भाजपा की बड़ी लीड को हावी नहीं होने दिया.
33वें राउंड में शाम करीब सात बजे वोटों की गिनती पूरी हो चुकी थी. ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट मत मिलाकर सपा को 490683 वोट प्राप्त हुए. भाजपा को 488054 वोट मिले. बसपा को महज 94696 मत मिले और वह तीसरे स्थान पर रही. अजेंद्र सिंह लोधी ने भाजपा के निवर्तमान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को कड़े मुकाबले में 2629 मतों से पराजित कर दिया. बसपा के निर्दोष दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे है. निर्दोष को मिले वोटों से भी भाजपा को नुकसान पहुंचा.
हैट्रिक से चुके पुष्पेंद्र सिंह चंदेलस, 20 साल बाद सपा ने की वापसी : रिटर्निंग आफीसर राहुल पांडेय ने सपा प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा. 20 साल बाद सपा ने जीत दर्ज की. अजेंद्र सिंह लोधी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हराया. इससे पुष्पेंद्र सिंह हैट्रिक लगाने से चूक गए. अजेंद्र सिंह लोधी को 490683 मत, भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 488054 और बसपा के निर्दोष कुमार 94696 मत मिले. इस सीट पर अब तक हुए चुनावों में दूसरी बार सपा ने जीत का स्वाद चखा. इसके पहले 2004 में राज नारायण बुधौलिया ने सपा से जीत दर्ज की. नोटा में 13453 मत पड़े हैं जो कई निर्दलियों प्रत्याशियों के कुल मत से अधिक है. सपा को 44 फीसदी, भाजपा को 43.76, बसपा 8.49 फीसदी मत.
इन्हें भी कम वोटों से मिली जीत : इसी तरह फर्रुखाबाद लोकसबा सीट से भाजपा के मुकेश राजपूत को भी महज 2678 मतों के अंतर से जीत मिली. इसके अलावा बांसगांव सीट से भाजपा के कमलेश पासवान ने 3150 वोटों से जीत हासिल की. इसी तरह सलेमपुर सीट से सपा के रामशंकर राजभर को भी 3573 वोटों के अंतर से जीत मिली. इसी कड़ी में फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रवीण पटेल ने भी 4332 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
इन प्रत्याशियों को मिली सबसे बड़ी जीत : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ. महेश शर्मा ने 559472 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव में उन्हें कुल 857829 वोट मिले. गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के अतुल गर्ग को भी 336965 वोटों से जीत मिली. चुनाव में उन्हें कुल 854170 वोट मिले. मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की हेमा मालिनी ने सूबे में तीसरी बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें 293407 वोटों से जीत मिली. उन्होंने कुल 510064 वोट हासिल किए. बुलंदशहर सीट से भाजपा के डॉ. भोला सिंह ने 275134 मतों से जीत हाासिल की. उन्हें कुल 597310 वोट मिले. इसी कड़ी में आगरा लोकसभा सीट से भाजपा के एसपी सिंह बघेल ने 271294 वोट से हासिल की. उन्हें कुल 599397 वोट मिले.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें कहां से किस सीट से जीता