आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़, कार्यकर्ताओं ने चलाए ईंट-पत्थर
आजमगढ़ के लालगंज इलाके के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा होनी थी. सपा मुखिया के आने के बाद यहां कार्यकर्ताओं ने उपद्रव शुरू कर दिया. एक-दूसरे पर ईंट पत्थर चलाए. कुर्सियां भी तोड़ डाली. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे. संचालक लगातार लोगों से अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की. आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है. अखिलेश यादव की जनपद में यह पहली जनसभा थी. हंगामे के बाद जनसभा की शुरुआत हो पाई.