ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में काली नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 6:21 AM IST

Updated : May 10, 2024, 9:18 PM IST

21:18 May 10

मुजफ्फरनगर में थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा के समीप दो किशोर काली नदी पर नहाने के लिए गए थे. नहाते नहाते दोनों किशोर गहराई वाले स्थान पर पहुंच गए थे. अचानक एक किशोर डूबना शुरू हुआ तो उसे देखकर दूसरे ने बचाने की कोशिश की गई और फिर देखते ही देखते दोनों डूब गए. वहीं नदी के किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया तो करीब में ही खेतों पर काम कर लोग दोनों किशोरों को बचाने के लिए दौड़े. जल्दबाजी में दोनों को नदी से बाहर निकाला और फिर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों की मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान रामपुर तिराहा निवासी मोहित (12) पुत्र अमित और उज्जवल (12) पुत्र प्रदीप निवासी के रूप में हुई है. एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया है.

19:10 May 10

गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और भाजपा प्रत्याशी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और भाजपा प्रत्याशी.

गाजीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परसराय ने पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है. पुष्कर सिंह धामी 11:00 बजे गाजीपुर हवाई अड्डे पर चार्टर प्लेन से उतरे और सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ का पूजा करने के बाद गाजीपुर आया हूं. मोदी और योगी के राज में लगातार देश का विकास हो रहा है. एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी. नामांकन के बाद पुष्कर सिंह धामी गाजीपुर से अन्य जगह नामांकन में शामिल होने के लिए निकल गए.

18:38 May 10

राहुल गांधी को मंच पर बच्ची ने लगाया गले
राहुल गांधी को मंच पर बच्ची ने लगाया गले

राहुल गांधी बोले- मोदी 21वीं सदी के राजा, इनके पीछे 2 लोग जो टेम्पो चलाते हैं

लखनऊ: मोदी 21वीं सदी के राजा है. इनके पीछे 2 लोग हैं जो टेम्पो चलाते हैं वो देश चला रहे हैं. एक अनपढ़ राजा भी आम लोगों से पूछकर राज्य चला लेते हैं. पर मोदी जी ऐसा नहीं करते. अब जब मोदी जी फंस गए हैं तो अम्बानी और अडानी का नाम ले रहे हैं. अब जब फंस गए हैं तो उनका नाम लेकर खुद को बचाना है. पर उनको अम्बानी और अडानी नहीं केवल जनता ही बचा सकती है. किसी को धमकी नहीं देनी किसी को चोट नहीं देना जो देश में है, उसे सबके सामने रखना है. सभी सेक्टर में मौजूदा लोगों की भागीदारी पता लगेगी. मेरे से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. उन्होंने क्या पूछा आज आपको बताता हूं. जो ईडी का अधिकारी मुझ से पूछताछ कर रहे थे, उनको मैंने पूछा आप ने मुझे बुलाया है पर ऐसा नहीं है मैं यहां खुद आया हूं. यह देखने की आज हिंदुस्तान की आत्मा की हत्या कौन कर रहा है. आज लोग सत्ता के लिए दिन भर क्या करें इसी में लोग लगे रहते हैं. पर मेरी दिक्कत ये है कि मै इस सत्ता के बीच में पैदा हुआ हूं. मुझे इसमें इंटरेस्ट नहीं. मैं बस इस सत्ता का प्रयोग आम लोगों की मदद के लिए करना चाहता हूं.

17:22 May 10

पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह
पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह

नामांकन के दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पीएसओ की हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान शुक्रवार को उनके सुरक्षा में तैनात देवरिया जिले के अहिरौली बघेल गांव के रहने वाले व उनके पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिले के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनकी जान नहीं बच सकी. घटना के बाद अस्पताल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नेताओं की भीड़ लग गई. देवरिया जिले के रहने वाले बादशाह सिंह 1993 बैच के पीएसी जवान थे. वह 2018 से महाराजगंज जिले में तैनात थे.

17:01 May 10

सिद्धार्थनगर में 8 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के पुरानी नौगढ़ में आवारा कुत्तों के झुण्ड ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया. बच्चा मुजम्मिल अपनी मां के साथ बकरी चराने गया था. मां को कम सुनाई देता है. इसके चलते बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज वह नहीं सुन पाई. इस बीच बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे और कुत्तों के हमले में घायल बच्चे को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से लोगों में भय का माहौल है. लोग अपने बच्चों को घर से बाहर जाने नहीं दे रहे.

16:11 May 10

एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा
एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा

एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा, चुनावी सीजन में हथियार खपाने की थी तैयारी

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की कंपिल थाना पुलिस व एसओजी सहित सर्विलांस टीम के सहयोग से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 15 तंमचा सहित एक अधिया, एक देशी रायफल सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद किए हैं.

16:06 May 10

बिजनौर में मिला गुलदार का शव
बिजनौर में मिला गुलदार का शव

बिजनौर में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में खौफ

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में पिछले काफी समय से गुलदार के हमले व शिकार से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गुलदार के आए दिन हमले से जंगल हो या फिर रिहायशी इलाके का गांव सब जगह दहशत का माहौल है. किसान मजबूरी में खेतीबाड़ी करने के सिलसिले में खेत पर खेती कर रहे हैं. लेकिन, आए दिन गुलदार के हमलों से पूरा जनपद बिजनौर दहशत व खौफ में जीने को मजबूर है. खेत में गुलदार का अचानक शव मिलने से ग्रामीण बेहद खौफजदा नजर आ रहे हैं.

14:08 May 10

नामांकन कराने पहुंचे अजय राय
नामांकन कराने पहुंचे अजय राय

साइकिल से नामांकन कराने पहुंचे अजय राय, साथ में कई सपा नेता भी रहे

वाराणसी: पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के समर्थक उनके साथ नामांकन स्थल तक गए. नामांकन स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अजय राय के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर काफी गहमा-गहमी दिखी.

11:13 May 10

अलीगढ़ में पॉलीथिन में मिला युवती का कटा सिर और हाथ, मेरठ में बाइक सवार को दौड़ाकर पीटा

अलीगढ़ में पुल के नीचे नहर के पास युवती के बॉडी पार्ट मिले हैं. युवती के 2 हाथ और कटा सिर बरामद किया गया है. उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुल से पॉलीथिन में लपेट कर नहर में शव के हिस्से फेंकने की आशंका है. गभाना इलाका के गांव मढ़ौला से गंग नहर गुजरती है. इस नहर में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं है. ग्रामीण यहां पशु चराने के लिए आते है. गुरुवार रात को कुछ चरवाहों की नजर पॉलीथिन पर गई. इससे बदबू आ रही थी. ग्रामीणों ने इसे खोल कर देखा तो उन्हें अंदर सिर और कटे हुए हाथ दिखाई दिए. इसके अलावा रोरावर थाना क्षेत्र में भी गुरुवार को नहर में महिला का शव मिला था. पहचान नहीं हो पाई. 8 मई को जवां के गांव मिर्जापुर रठ में महिला का शव जंगल में मिला था. इसकी पहचान मथुरा की रहने वाली राधा के रूप में की गई थी. 28 अप्रैल को भी 22 साल की युवती बरला के जंगलों में मिली थी. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

08:50 May 10

पीलीभीत में पेड़ से टकराई मजदूरों से भरी डीसीएम, 3 की मौत, 33 घायल, मेरठ में पार्किंग कर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पीटा

पीलीभीत में मजदूरों से भरी डीसीएम बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. हादसा गजरौला इलाके में हुआ. सभी मजदूर मेरठ से मजदूरी करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान हादसे के शिकार हो गए. पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया. इसके बाद जिला अस्पताल भिजवाया. डीसीएम चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया.

07:18 May 10

पार्किंग कर्मियों ने युवक को पीटा.

मेरठ में 10 रुपये को लेकर पार्किंग कर्मियों ने बाइक सवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार की रात पार्किंग कर्मियों ने 10 रुपये को लेकर बाइक सवार को दौड़ा-दौड़कर पीटा. मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सदर बाजार से पार्किंग में पहुचे बाइक लेने एक व्यक्ति का पार्किंग में कर्मियों से 10 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. पार्किंग कर्मियों ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. थाना पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुच कर युवक की जान बचाई. पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

06:16 May 10

अलीगढ़ में पॉलीथिन में मिला युवती का कटा सिर और हाथ, मेरठ में बाइक सवार को दौड़ाकर पीटा

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

21:18 May 10

मुजफ्फरनगर में थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा के समीप दो किशोर काली नदी पर नहाने के लिए गए थे. नहाते नहाते दोनों किशोर गहराई वाले स्थान पर पहुंच गए थे. अचानक एक किशोर डूबना शुरू हुआ तो उसे देखकर दूसरे ने बचाने की कोशिश की गई और फिर देखते ही देखते दोनों डूब गए. वहीं नदी के किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया तो करीब में ही खेतों पर काम कर लोग दोनों किशोरों को बचाने के लिए दौड़े. जल्दबाजी में दोनों को नदी से बाहर निकाला और फिर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों की मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान रामपुर तिराहा निवासी मोहित (12) पुत्र अमित और उज्जवल (12) पुत्र प्रदीप निवासी के रूप में हुई है. एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया है.

19:10 May 10

गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और भाजपा प्रत्याशी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और भाजपा प्रत्याशी.

गाजीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परसराय ने पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है. पुष्कर सिंह धामी 11:00 बजे गाजीपुर हवाई अड्डे पर चार्टर प्लेन से उतरे और सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ का पूजा करने के बाद गाजीपुर आया हूं. मोदी और योगी के राज में लगातार देश का विकास हो रहा है. एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी. नामांकन के बाद पुष्कर सिंह धामी गाजीपुर से अन्य जगह नामांकन में शामिल होने के लिए निकल गए.

18:38 May 10

राहुल गांधी को मंच पर बच्ची ने लगाया गले
राहुल गांधी को मंच पर बच्ची ने लगाया गले

राहुल गांधी बोले- मोदी 21वीं सदी के राजा, इनके पीछे 2 लोग जो टेम्पो चलाते हैं

लखनऊ: मोदी 21वीं सदी के राजा है. इनके पीछे 2 लोग हैं जो टेम्पो चलाते हैं वो देश चला रहे हैं. एक अनपढ़ राजा भी आम लोगों से पूछकर राज्य चला लेते हैं. पर मोदी जी ऐसा नहीं करते. अब जब मोदी जी फंस गए हैं तो अम्बानी और अडानी का नाम ले रहे हैं. अब जब फंस गए हैं तो उनका नाम लेकर खुद को बचाना है. पर उनको अम्बानी और अडानी नहीं केवल जनता ही बचा सकती है. किसी को धमकी नहीं देनी किसी को चोट नहीं देना जो देश में है, उसे सबके सामने रखना है. सभी सेक्टर में मौजूदा लोगों की भागीदारी पता लगेगी. मेरे से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. उन्होंने क्या पूछा आज आपको बताता हूं. जो ईडी का अधिकारी मुझ से पूछताछ कर रहे थे, उनको मैंने पूछा आप ने मुझे बुलाया है पर ऐसा नहीं है मैं यहां खुद आया हूं. यह देखने की आज हिंदुस्तान की आत्मा की हत्या कौन कर रहा है. आज लोग सत्ता के लिए दिन भर क्या करें इसी में लोग लगे रहते हैं. पर मेरी दिक्कत ये है कि मै इस सत्ता के बीच में पैदा हुआ हूं. मुझे इसमें इंटरेस्ट नहीं. मैं बस इस सत्ता का प्रयोग आम लोगों की मदद के लिए करना चाहता हूं.

17:22 May 10

पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह
पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह

नामांकन के दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पीएसओ की हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान शुक्रवार को उनके सुरक्षा में तैनात देवरिया जिले के अहिरौली बघेल गांव के रहने वाले व उनके पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिले के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनकी जान नहीं बच सकी. घटना के बाद अस्पताल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नेताओं की भीड़ लग गई. देवरिया जिले के रहने वाले बादशाह सिंह 1993 बैच के पीएसी जवान थे. वह 2018 से महाराजगंज जिले में तैनात थे.

17:01 May 10

सिद्धार्थनगर में 8 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के पुरानी नौगढ़ में आवारा कुत्तों के झुण्ड ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया. बच्चा मुजम्मिल अपनी मां के साथ बकरी चराने गया था. मां को कम सुनाई देता है. इसके चलते बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज वह नहीं सुन पाई. इस बीच बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे और कुत्तों के हमले में घायल बच्चे को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से लोगों में भय का माहौल है. लोग अपने बच्चों को घर से बाहर जाने नहीं दे रहे.

16:11 May 10

एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा
एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा

एसओजी ने फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकड़ा, चुनावी सीजन में हथियार खपाने की थी तैयारी

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की कंपिल थाना पुलिस व एसओजी सहित सर्विलांस टीम के सहयोग से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 15 तंमचा सहित एक अधिया, एक देशी रायफल सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद किए हैं.

16:06 May 10

बिजनौर में मिला गुलदार का शव
बिजनौर में मिला गुलदार का शव

बिजनौर में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में खौफ

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में पिछले काफी समय से गुलदार के हमले व शिकार से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गुलदार के आए दिन हमले से जंगल हो या फिर रिहायशी इलाके का गांव सब जगह दहशत का माहौल है. किसान मजबूरी में खेतीबाड़ी करने के सिलसिले में खेत पर खेती कर रहे हैं. लेकिन, आए दिन गुलदार के हमलों से पूरा जनपद बिजनौर दहशत व खौफ में जीने को मजबूर है. खेत में गुलदार का अचानक शव मिलने से ग्रामीण बेहद खौफजदा नजर आ रहे हैं.

14:08 May 10

नामांकन कराने पहुंचे अजय राय
नामांकन कराने पहुंचे अजय राय

साइकिल से नामांकन कराने पहुंचे अजय राय, साथ में कई सपा नेता भी रहे

वाराणसी: पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को साइकिल से नामांकन कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के समर्थक उनके साथ नामांकन स्थल तक गए. नामांकन स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अजय राय के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर काफी गहमा-गहमी दिखी.

11:13 May 10

अलीगढ़ में पॉलीथिन में मिला युवती का कटा सिर और हाथ, मेरठ में बाइक सवार को दौड़ाकर पीटा

अलीगढ़ में पुल के नीचे नहर के पास युवती के बॉडी पार्ट मिले हैं. युवती के 2 हाथ और कटा सिर बरामद किया गया है. उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुल से पॉलीथिन में लपेट कर नहर में शव के हिस्से फेंकने की आशंका है. गभाना इलाका के गांव मढ़ौला से गंग नहर गुजरती है. इस नहर में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं है. ग्रामीण यहां पशु चराने के लिए आते है. गुरुवार रात को कुछ चरवाहों की नजर पॉलीथिन पर गई. इससे बदबू आ रही थी. ग्रामीणों ने इसे खोल कर देखा तो उन्हें अंदर सिर और कटे हुए हाथ दिखाई दिए. इसके अलावा रोरावर थाना क्षेत्र में भी गुरुवार को नहर में महिला का शव मिला था. पहचान नहीं हो पाई. 8 मई को जवां के गांव मिर्जापुर रठ में महिला का शव जंगल में मिला था. इसकी पहचान मथुरा की रहने वाली राधा के रूप में की गई थी. 28 अप्रैल को भी 22 साल की युवती बरला के जंगलों में मिली थी. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

08:50 May 10

पीलीभीत में पेड़ से टकराई मजदूरों से भरी डीसीएम, 3 की मौत, 33 घायल, मेरठ में पार्किंग कर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पीटा

पीलीभीत में मजदूरों से भरी डीसीएम बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. हादसा गजरौला इलाके में हुआ. सभी मजदूर मेरठ से मजदूरी करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान हादसे के शिकार हो गए. पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया. इसके बाद जिला अस्पताल भिजवाया. डीसीएम चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया.

07:18 May 10

पार्किंग कर्मियों ने युवक को पीटा.

मेरठ में 10 रुपये को लेकर पार्किंग कर्मियों ने बाइक सवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार की रात पार्किंग कर्मियों ने 10 रुपये को लेकर बाइक सवार को दौड़ा-दौड़कर पीटा. मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सदर बाजार से पार्किंग में पहुचे बाइक लेने एक व्यक्ति का पार्किंग में कर्मियों से 10 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. पार्किंग कर्मियों ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. थाना पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुच कर युवक की जान बचाई. पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

06:16 May 10

अलीगढ़ में पॉलीथिन में मिला युवती का कटा सिर और हाथ, मेरठ में बाइक सवार को दौड़ाकर पीटा

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : May 10, 2024, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.