गाजीपुर: गाजीपुर की नंदगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 15 लाख की कीमत की अवैध शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. साथ ही मौके से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेप्टिक टैंक की आड़ अवैध शराब बनायी जा रही थी. लोकसभा चुनावों में इस शराब के अवैध इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने मीडिया को बताया कि, नरायनपुर गांव में अवैध रूप से शराब बनाने की जानकारी मिलने पर छापे मारे गए. उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. क्योंकि चुनावों के मद्देनजर ऐसी चीजों पर नियंत्रण आवश्यक है.
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 26, 2024, 3:29 PM IST
|Updated : Apr 26, 2024, 10:32 PM IST
22:31 April 26
गाजीपुर में 15 लाख की अवैध शराब जब्त, सेप्टिक टैंक की आड़ चल रहा था नशे का काला कारोबार
22:18 April 26
ऑटो पलटने से दर्जन से अधिक छात्र घायल, स्कूल से छुट्टी होने के बाद जा रहे थे घर
इटावा: इटावा जिले के बढ़पुरा थाना इलाके के इटावा-ग्वालियर मार्ग पर उदी पुलिस चौकी के पास स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो पलट गया. जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक स्कूल बच्चों सहित स्कूल प्रबंधक का पुत्र और एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी उदी में भर्ती कराया. जहां से गंभार हालत वाले आठ लोगों को जिला अस्पताल इटावा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे उदी मोड़ स्थित शिव विद्या मंदिर के छात्र हैं.
22:05 April 26
लखनऊ पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
लखनऊः लोकसभा चुनाव के साथ ही यूपी की विधानसभा की चार सीटों के लिए भी उपचुनाव भी हो रहे हैं. पूर्वी लखनऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को पूर्वी विधानसभा से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी एडवोकेट मुकेश सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के पत्र दाखिल करने मुकेश सिंह चौहान के साथ पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और सैकड़ों समर्थक शामिल हुए. मुकेश सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर दो सेट नामांकन पत्र जमा किए हैं. जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने में पूर्व विधायक आचार्य रामलाल व आलोक मिश्रा बने प्रस्तावक बने थे.
21:05 April 26
पीडीएम ने 5 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी और अपना दल की पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चे ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. जिसमें वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कौशांबी और मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किए हैं. वाराणसी लोक सभा सीट से गगन प्रकाश यादव, प्रतापगढ़ से ऋषि पटेल, लखनऊ से ममता कश्यप, कौशांबी सुरक्षित से नरेंद्र कुमार सरोज और मिर्जापुर से दौलत सिंह पटेल को मैदान में उतारा है.
19:55 April 26
शुभ मुहूर्त देखकर भाजपा प्रत्याशी राजरानी ने खामोशी से दाखिल किया नामांकन
बाराबंकीः भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत ने शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया. राजरानी रावत खामोशी से अपने तय समय पर कलेक्ट्रेट नामांकन कक्ष पहुंची और नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ महज चार लोग थे. राजरानी ने बताया कि शुक्रवार को मुहूर्त अच्छा था, लिहाजा उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन पार्टी के साथ भव्य तरीके से नामांकन 29 अप्रैल को होगा. :बता दें कि बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में यानी 20 मई को मतदान होना है. बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट पर गठबंधन ने कांग्रेस के तनुज पूनिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बसपा ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की है.
18:36 April 26
मिठाई के डिब्बे पर 'राष्ट्रहित में वोट करने की अपील' वाला स्लोगन
लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बच्चे के चूड़ाकरण संस्कार समारोह में लोगों को लड्डू बांटने के लिए जो डिब्बों के स्टिकर छपवाए गए उसमें मेहमानों से लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की गई है. बताया जा रहा है कि, लड्डू के डिब्बे लखीमपुर खीरी के श्री हरि चरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्र के इकलौते पुत्र अच्युतम के मुंडन संस्कार के हैं. लड्डू के डिब्बे छपवाए गए हैं जो रिश्तेदारों और नजदीकियों के बीच पहुंचते ही चर्चा का विषय बना गया. क्योंकि डिब्बे पर लोकसभा के चुनाव में राष्ट्र हित की बात कहते हुए मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है. लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
17:35 April 26
सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज, ज्योत्सना गौंड होंगी पार्टी उम्मीदवार
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि राजेश कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब ज्योत्सना गौंड सपा प्रत्याशी होंगी
17:13 April 26
अस्पताल में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का नुकसान
मथुरा: वृंदावन में जिला संयुक्त अस्पताल के फार्मेसी सेंटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. आग की लपटे देख अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फार्मेसी कक्ष में रखी दवाइयां जल गई. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को फार्मेसी कक्ष में लगे एसी की सर्विसिंग कराई गई थी. शुक्रवार को जैसी ही एसी चालू किया गया तभी अचानक आग लग गई.
15:04 April 26
जोया कस्बे के ढाबे में लगी आग, तीन सिलेंडर फटा, लकड़ी का टाल भी जलकर खाक
अमरोहा: अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके के जोया कस्बे में हाइवे किनारे एक ढाबे में आग लग गई. जिससे वहां रखे तीन गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. साथ ही पास ही स्थित लकड़ी की टाल में भी आग लग गई. जहां कई क्विंटल लकड़ी भी जलकर राख हो गई. आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से दो लाख से अधिक के माल का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
22:31 April 26
गाजीपुर में 15 लाख की अवैध शराब जब्त, सेप्टिक टैंक की आड़ चल रहा था नशे का काला कारोबार
गाजीपुर: गाजीपुर की नंदगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 15 लाख की कीमत की अवैध शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. साथ ही मौके से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेप्टिक टैंक की आड़ अवैध शराब बनायी जा रही थी. लोकसभा चुनावों में इस शराब के अवैध इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने मीडिया को बताया कि, नरायनपुर गांव में अवैध रूप से शराब बनाने की जानकारी मिलने पर छापे मारे गए. उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. क्योंकि चुनावों के मद्देनजर ऐसी चीजों पर नियंत्रण आवश्यक है.
22:18 April 26
ऑटो पलटने से दर्जन से अधिक छात्र घायल, स्कूल से छुट्टी होने के बाद जा रहे थे घर
इटावा: इटावा जिले के बढ़पुरा थाना इलाके के इटावा-ग्वालियर मार्ग पर उदी पुलिस चौकी के पास स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो पलट गया. जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक स्कूल बच्चों सहित स्कूल प्रबंधक का पुत्र और एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी उदी में भर्ती कराया. जहां से गंभार हालत वाले आठ लोगों को जिला अस्पताल इटावा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे उदी मोड़ स्थित शिव विद्या मंदिर के छात्र हैं.
22:05 April 26
लखनऊ पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
लखनऊः लोकसभा चुनाव के साथ ही यूपी की विधानसभा की चार सीटों के लिए भी उपचुनाव भी हो रहे हैं. पूर्वी लखनऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को पूर्वी विधानसभा से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी एडवोकेट मुकेश सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के पत्र दाखिल करने मुकेश सिंह चौहान के साथ पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और सैकड़ों समर्थक शामिल हुए. मुकेश सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर दो सेट नामांकन पत्र जमा किए हैं. जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने में पूर्व विधायक आचार्य रामलाल व आलोक मिश्रा बने प्रस्तावक बने थे.
21:05 April 26
पीडीएम ने 5 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी और अपना दल की पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चे ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. जिसमें वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कौशांबी और मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किए हैं. वाराणसी लोक सभा सीट से गगन प्रकाश यादव, प्रतापगढ़ से ऋषि पटेल, लखनऊ से ममता कश्यप, कौशांबी सुरक्षित से नरेंद्र कुमार सरोज और मिर्जापुर से दौलत सिंह पटेल को मैदान में उतारा है.
19:55 April 26
शुभ मुहूर्त देखकर भाजपा प्रत्याशी राजरानी ने खामोशी से दाखिल किया नामांकन
बाराबंकीः भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत ने शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया. राजरानी रावत खामोशी से अपने तय समय पर कलेक्ट्रेट नामांकन कक्ष पहुंची और नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ महज चार लोग थे. राजरानी ने बताया कि शुक्रवार को मुहूर्त अच्छा था, लिहाजा उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन पार्टी के साथ भव्य तरीके से नामांकन 29 अप्रैल को होगा. :बता दें कि बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में यानी 20 मई को मतदान होना है. बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट पर गठबंधन ने कांग्रेस के तनुज पूनिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बसपा ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की है.
18:36 April 26
मिठाई के डिब्बे पर 'राष्ट्रहित में वोट करने की अपील' वाला स्लोगन
लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बच्चे के चूड़ाकरण संस्कार समारोह में लोगों को लड्डू बांटने के लिए जो डिब्बों के स्टिकर छपवाए गए उसमें मेहमानों से लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की गई है. बताया जा रहा है कि, लड्डू के डिब्बे लखीमपुर खीरी के श्री हरि चरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्र के इकलौते पुत्र अच्युतम के मुंडन संस्कार के हैं. लड्डू के डिब्बे छपवाए गए हैं जो रिश्तेदारों और नजदीकियों के बीच पहुंचते ही चर्चा का विषय बना गया. क्योंकि डिब्बे पर लोकसभा के चुनाव में राष्ट्र हित की बात कहते हुए मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है. लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
17:35 April 26
सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज, ज्योत्सना गौंड होंगी पार्टी उम्मीदवार
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि राजेश कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब ज्योत्सना गौंड सपा प्रत्याशी होंगी
17:13 April 26
अस्पताल में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का नुकसान
मथुरा: वृंदावन में जिला संयुक्त अस्पताल के फार्मेसी सेंटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. आग की लपटे देख अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फार्मेसी कक्ष में रखी दवाइयां जल गई. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को फार्मेसी कक्ष में लगे एसी की सर्विसिंग कराई गई थी. शुक्रवार को जैसी ही एसी चालू किया गया तभी अचानक आग लग गई.
15:04 April 26
जोया कस्बे के ढाबे में लगी आग, तीन सिलेंडर फटा, लकड़ी का टाल भी जलकर खाक
अमरोहा: अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके के जोया कस्बे में हाइवे किनारे एक ढाबे में आग लग गई. जिससे वहां रखे तीन गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. साथ ही पास ही स्थित लकड़ी की टाल में भी आग लग गई. जहां कई क्विंटल लकड़ी भी जलकर राख हो गई. आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से दो लाख से अधिक के माल का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.