महाराजगंजः सोनौली स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से एटीएस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों भारत से नेपाल जाने के फिराक में थे. तीनों को पकड़ने जाने के बाद सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट हुआ जारी.
Breaking: भारत-नेपाल बॉर्डर पार कर रहे तीन संदिग्धों को एटीएस ने पकड़ा - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES
![Breaking: भारत-नेपाल बॉर्डर पार कर रहे तीन संदिग्धों को एटीएस ने पकड़ा - UP LIVE UPDATES UP Live Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/1200-675-21135656-thumbnail-16x9-up-live-update.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 3, 2024, 12:50 PM IST
|Updated : Apr 3, 2024, 10:55 PM IST
22:54 April 03
सोनौली सीमा से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
22:30 April 03
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के मढि़या मजरा सौतेरा के एक बाग में दो सहेलियों के शव एक बगीचे में मिला है. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई.
![हरदोई में मिले दो किशोरियों के शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_hardoi.jpg)
मढि़या मजरा सौतेरा निवासी संतोष की 16 वर्षीय पुत्री राधा और राजू की 16 वर्षीय पुत्री ममता बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे घर से साथ में निकली थीं. शाम को लगभग पांच बजे दोनों के शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में मिले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सुरसा के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश यादव ने बताया जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि दोनों किशोरियों ने आत्महत्या की है.
22:19 April 03
बुलंदशहर सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह ने किया नामांकन
![मेरठ लोकसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update4.jpg)
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह का नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर में विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि सपा,बसपा और कॉंग्रेस एक्सपायरी डेट की दवा हैं. विपक्षी पार्टियां अब आईसीयू में पड़ी हैं. जिन्हें अब ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन पार्टियों को फिर ऑक्सीजन मिल गयी तो ये लोग फिर मिलकर देश को लूटने का काम करेंगे. डिप्टी सीएम ने सपा को समाप्तवादी पार्टी और बसपा को बिल्कुल समाप्त पार्टी कहा. उन्होंने कहा ही भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है.
19:32 April 03
चर्चित बिल्डर रमेश गंगवार के बरेली व लखनऊ समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ: इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को चर्चित बिल्डर रमेश गंगवार के लखनऊ, बरेली, नोएडा समेत दस ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी टेंडर के लेनदेन में हुई बड़े पैमाने पर टैक्स हेराफेरी को लेकर की गई है. इनकम टैक्स की टीम लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में मौजूद रमेश गंगवार के फ्लैट में रेड की, हालांकि यहां टीम को ताला लटका मिला. फिलहाल अभी तक विभाग की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार टीम ने बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में स्थित बिल्डर के कार्यालय, आवास समेत शहर स्थित अन्य तीन ठिकानों पर छापा मारा. टीम को कार्यालय से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स को अब तक 150 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. बरेली में फिलहाल अभी भी छापेमारी जारी है.
18:19 April 03
मुरादाबाद से गृहमंत्री अमित शाह ने 17 लोकसभा सीट पर दिया जीत का मंत्र
![गृहमंत्री अमित शाह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update5.jpg)
मुरादाबाद: गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम यूपी की 17 लोकसभा सीटों की कोर कमेटियों के साथ बैठक करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. यहां 17 जिलों के करीब 250 से ज्यादा पदाधिकारियों के साथ लगभग एक घंटा तक चुनाव को लेकर मंत्रणा की. क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहित बेनीवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने सभी 17 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए मार्गदर्शन किया. आगामी चुनाव में किस प्रकार काम करना है इस पर चर्चा हुई. पार्टी के सयोजक, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री एमएलसी और पार्टी के जिलाध्यक्ष इस बैठक में मौजूद रहे.
17:31 April 03
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची
![bsp candidate list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_bsp.jpg)
बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो की निर्देश पर पार्टी के महासचिव मेवालाल गौतम ने 12 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
16:20 April 03
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव पर तंज कसा
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं. मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं और मैं भी जानता हूं. बोले, जो सरकार चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है उससे साफ-साफ दिखता है कि भारत सरकार की प्राथमिकता किसान के लिए है और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है. मैं लोकदल के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा.
15:28 April 03
मेरठ लोकसभा सीट पर विधायक अतुल प्रधान ने किया नामांकन
![मेरठ लोकसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update4.jpg)
मेरठ: सपा के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. हालांकि, इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है. इसके बीच अतुल प्रधान ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
15:23 April 03
अलीगढ़ में किशोरी से होटल में दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में किशोरी को बहला फुसलाकर होटल में ले जाने और उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामला महानगर के रोरावर थाना इलाके का है. सीओ प्रथम अभय पांडेय का कहना है कि थाना रोरावर का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. आज एक तहरीर प्राप्त हुई है. बताया गया है कि उनकी किशोरी के साथ गलत कार्य किया गया है. इस पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.
15:14 April 03
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तरेश्वरानंद ने गाजीपुर में गो हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया
![शंकराचार्य का गो हत्या को लेकर बड़ा बयान, बोले- गो हत्या होती रहेगी तो राम और कृष्ण के आने का क्या मतलब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update3.jpg)
गाजीपुर: ज्योति पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज गोरक्षपीठ के दर्शन करके काशी जाते समय कुछ देर के लिए गाजीपुर में रुके. यहां उन्होंने कहा कि गोरक्ष पीठ जो गायों की रक्षा के लिए जानी जाती थी. सनातनधर्मी के लिए सबसे महत्वपूर्ण गाय है. ज्ञानवापी के सवाल कर कहा कि मामला अदालत में लंबित है. हम चाहते हैं जल्द से जल्द सुनवाई हो और वहां पूजा-पाठ शुरू हो. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन गया है और अयोध्या में राम आ गए हैं तो गो हत्या बंद होनी चाहिए. तभी कृष्ण को भी लाने का चाव लोगों में होगा. उन्होंने कहा कि गो हत्या होती रहेगी तो राम और कृष्ण के आने का क्या मतलब है. गो हत्या बंद हो तो हम समझें की देवी शक्तियों का जागरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू वो है जो किसी कार्य को करने से पहले सोचे कि क्या गलत है और क्या सही है. लोकसभा चुनाव में आप विचार कीजिये कि आपके वोट से जो सरकार बनेगी यदि वो गो हत्या करेगी तो आप पर भी गोहत्या का पाप लगेगा.
14:40 April 03
आगरा पहुंचे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभा
![आगरा में योगी का विपक्ष पर तंज; बोले- INDI गठबंधन में दल मिल रहे, दिल नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update2.jpg)
आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने शमशाबाद के एपी कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसमर्थन में चौपाल लगाई. सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, INDI अलायंस में वो दल मिल रहे हैं, जो कभी एक दूसरे के विरोधी रहे हैं. INDI अलायंस में ये दल तो मिल रहे हैं. मगर, इन दलों के दिल नहीं मिल रहे हैं. आगरा में सीएम योगी आगरा से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजकुमार चाहर और आगरा (सुरक्षित) के भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल को वोट करने की अपील करने के लिए आए हैं. सीएम योगी अब सूरसदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन पहुंच गए हैं. आगरा से सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि, आगरा में तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग है. 12 अप्रैल 2024 से नामांकन की शुरुआत होगी. भाजपा ने आगरा में दोनों सीटों पर मौजूदा सांसद को प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
14:31 April 03
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत, चार महिला घायल
बागपत: यूपी के बागपत में तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार महिला गम्भीर घायल हो गई. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बच्चों के शव को पीएम के लिए भिजवाया. पूरे मामले की पड़ताल शुरू की दी. रिक्शे पर सवार परिवार हलावलपुर से पूजा अर्चना के लिए सरूरपुर गांव आ रहा था.
13:51 April 03
मथुरा में हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन
![मथुरा में हेमा मालिनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update1.jpg)
मथुरा: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी वर्तमान सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को मथुरा के विश्राम घाट पर जाकर यमुना पूजन किया. मंत्रोच्चारण के बाद दुग्ध अभिषेक भी किया. पूजन करने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धिकरण को लेकर मैंने काम किया है. लेकिन, आने वाले 5 सालों में और अच्छे से काम दिखाई देगा. हेमा मालिनी 4 अप्रैल को नामांकन करने के लिए कलेक्ट पहुंचेंगी. साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे.
13:44 April 03
लखनऊ एयरपोर्ट से 36 गोल्ड स्मगलर फरार
लखनऊ: एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ और कस्टम विभाग ने 36 गोल्ड स्मगलर पकड़े थे. सभी फरार हो गए. सभी 36 गोल्ड स्मगलर को DRI के इनपुट पर कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया था.
12:52 April 03
ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घिसटते गई गाड़ी
![ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update.jpg)
कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक 100 मीटर से अधिक दूरी तक पुलिस की गाड़ी को हाईवे पर घसीटते हुए ले गई. पुलिस की गाड़ी में दो सिपाही मौजूद थे. दोनों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया. हादसा कुशीनगर जनपद के हाटा क्षेत्र में बागनाथ चौराहे पर हुआ.
12:07 April 03
हर खबर पर पहली और बेबाक नजर
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें.सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ.
22:54 April 03
सोनौली सीमा से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
महाराजगंजः सोनौली स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से एटीएस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों भारत से नेपाल जाने के फिराक में थे. तीनों को पकड़ने जाने के बाद सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट हुआ जारी.
22:30 April 03
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के मढि़या मजरा सौतेरा के एक बाग में दो सहेलियों के शव एक बगीचे में मिला है. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई.
![हरदोई में मिले दो किशोरियों के शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_hardoi.jpg)
मढि़या मजरा सौतेरा निवासी संतोष की 16 वर्षीय पुत्री राधा और राजू की 16 वर्षीय पुत्री ममता बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे घर से साथ में निकली थीं. शाम को लगभग पांच बजे दोनों के शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में मिले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सुरसा के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश यादव ने बताया जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि दोनों किशोरियों ने आत्महत्या की है.
22:19 April 03
बुलंदशहर सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह ने किया नामांकन
![मेरठ लोकसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update4.jpg)
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह का नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर में विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि सपा,बसपा और कॉंग्रेस एक्सपायरी डेट की दवा हैं. विपक्षी पार्टियां अब आईसीयू में पड़ी हैं. जिन्हें अब ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन पार्टियों को फिर ऑक्सीजन मिल गयी तो ये लोग फिर मिलकर देश को लूटने का काम करेंगे. डिप्टी सीएम ने सपा को समाप्तवादी पार्टी और बसपा को बिल्कुल समाप्त पार्टी कहा. उन्होंने कहा ही भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है.
19:32 April 03
चर्चित बिल्डर रमेश गंगवार के बरेली व लखनऊ समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ: इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को चर्चित बिल्डर रमेश गंगवार के लखनऊ, बरेली, नोएडा समेत दस ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी टेंडर के लेनदेन में हुई बड़े पैमाने पर टैक्स हेराफेरी को लेकर की गई है. इनकम टैक्स की टीम लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में मौजूद रमेश गंगवार के फ्लैट में रेड की, हालांकि यहां टीम को ताला लटका मिला. फिलहाल अभी तक विभाग की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार टीम ने बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में स्थित बिल्डर के कार्यालय, आवास समेत शहर स्थित अन्य तीन ठिकानों पर छापा मारा. टीम को कार्यालय से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स को अब तक 150 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. बरेली में फिलहाल अभी भी छापेमारी जारी है.
18:19 April 03
मुरादाबाद से गृहमंत्री अमित शाह ने 17 लोकसभा सीट पर दिया जीत का मंत्र
![गृहमंत्री अमित शाह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update5.jpg)
मुरादाबाद: गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम यूपी की 17 लोकसभा सीटों की कोर कमेटियों के साथ बैठक करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. यहां 17 जिलों के करीब 250 से ज्यादा पदाधिकारियों के साथ लगभग एक घंटा तक चुनाव को लेकर मंत्रणा की. क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहित बेनीवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने सभी 17 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए मार्गदर्शन किया. आगामी चुनाव में किस प्रकार काम करना है इस पर चर्चा हुई. पार्टी के सयोजक, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री एमएलसी और पार्टी के जिलाध्यक्ष इस बैठक में मौजूद रहे.
17:31 April 03
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची
![bsp candidate list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_bsp.jpg)
बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो की निर्देश पर पार्टी के महासचिव मेवालाल गौतम ने 12 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
16:20 April 03
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव पर तंज कसा
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं. मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं और मैं भी जानता हूं. बोले, जो सरकार चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है उससे साफ-साफ दिखता है कि भारत सरकार की प्राथमिकता किसान के लिए है और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है. मैं लोकदल के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा.
15:28 April 03
मेरठ लोकसभा सीट पर विधायक अतुल प्रधान ने किया नामांकन
![मेरठ लोकसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update4.jpg)
मेरठ: सपा के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. हालांकि, इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है. इसके बीच अतुल प्रधान ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
15:23 April 03
अलीगढ़ में किशोरी से होटल में दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में किशोरी को बहला फुसलाकर होटल में ले जाने और उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामला महानगर के रोरावर थाना इलाके का है. सीओ प्रथम अभय पांडेय का कहना है कि थाना रोरावर का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. आज एक तहरीर प्राप्त हुई है. बताया गया है कि उनकी किशोरी के साथ गलत कार्य किया गया है. इस पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.
15:14 April 03
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तरेश्वरानंद ने गाजीपुर में गो हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया
![शंकराचार्य का गो हत्या को लेकर बड़ा बयान, बोले- गो हत्या होती रहेगी तो राम और कृष्ण के आने का क्या मतलब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update3.jpg)
गाजीपुर: ज्योति पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज गोरक्षपीठ के दर्शन करके काशी जाते समय कुछ देर के लिए गाजीपुर में रुके. यहां उन्होंने कहा कि गोरक्ष पीठ जो गायों की रक्षा के लिए जानी जाती थी. सनातनधर्मी के लिए सबसे महत्वपूर्ण गाय है. ज्ञानवापी के सवाल कर कहा कि मामला अदालत में लंबित है. हम चाहते हैं जल्द से जल्द सुनवाई हो और वहां पूजा-पाठ शुरू हो. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन गया है और अयोध्या में राम आ गए हैं तो गो हत्या बंद होनी चाहिए. तभी कृष्ण को भी लाने का चाव लोगों में होगा. उन्होंने कहा कि गो हत्या होती रहेगी तो राम और कृष्ण के आने का क्या मतलब है. गो हत्या बंद हो तो हम समझें की देवी शक्तियों का जागरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू वो है जो किसी कार्य को करने से पहले सोचे कि क्या गलत है और क्या सही है. लोकसभा चुनाव में आप विचार कीजिये कि आपके वोट से जो सरकार बनेगी यदि वो गो हत्या करेगी तो आप पर भी गोहत्या का पाप लगेगा.
14:40 April 03
आगरा पहुंचे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभा
![आगरा में योगी का विपक्ष पर तंज; बोले- INDI गठबंधन में दल मिल रहे, दिल नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update2.jpg)
आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने शमशाबाद के एपी कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसमर्थन में चौपाल लगाई. सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, INDI अलायंस में वो दल मिल रहे हैं, जो कभी एक दूसरे के विरोधी रहे हैं. INDI अलायंस में ये दल तो मिल रहे हैं. मगर, इन दलों के दिल नहीं मिल रहे हैं. आगरा में सीएम योगी आगरा से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजकुमार चाहर और आगरा (सुरक्षित) के भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल को वोट करने की अपील करने के लिए आए हैं. सीएम योगी अब सूरसदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन पहुंच गए हैं. आगरा से सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि, आगरा में तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग है. 12 अप्रैल 2024 से नामांकन की शुरुआत होगी. भाजपा ने आगरा में दोनों सीटों पर मौजूदा सांसद को प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
14:31 April 03
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत, चार महिला घायल
बागपत: यूपी के बागपत में तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार महिला गम्भीर घायल हो गई. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बच्चों के शव को पीएम के लिए भिजवाया. पूरे मामले की पड़ताल शुरू की दी. रिक्शे पर सवार परिवार हलावलपुर से पूजा अर्चना के लिए सरूरपुर गांव आ रहा था.
13:51 April 03
मथुरा में हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन
![मथुरा में हेमा मालिनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update1.jpg)
मथुरा: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी वर्तमान सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को मथुरा के विश्राम घाट पर जाकर यमुना पूजन किया. मंत्रोच्चारण के बाद दुग्ध अभिषेक भी किया. पूजन करने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धिकरण को लेकर मैंने काम किया है. लेकिन, आने वाले 5 सालों में और अच्छे से काम दिखाई देगा. हेमा मालिनी 4 अप्रैल को नामांकन करने के लिए कलेक्ट पहुंचेंगी. साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे.
13:44 April 03
लखनऊ एयरपोर्ट से 36 गोल्ड स्मगलर फरार
लखनऊ: एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ और कस्टम विभाग ने 36 गोल्ड स्मगलर पकड़े थे. सभी फरार हो गए. सभी 36 गोल्ड स्मगलर को DRI के इनपुट पर कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया था.
12:52 April 03
ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घिसटते गई गाड़ी
![ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-04-2024/21135656_up-live-update.jpg)
कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक 100 मीटर से अधिक दूरी तक पुलिस की गाड़ी को हाईवे पर घसीटते हुए ले गई. पुलिस की गाड़ी में दो सिपाही मौजूद थे. दोनों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया. हादसा कुशीनगर जनपद के हाटा क्षेत्र में बागनाथ चौराहे पर हुआ.
12:07 April 03
हर खबर पर पहली और बेबाक नजर
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें.सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ.