लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू हुई बारिश ने जुलाई में कम हुई बारिश की भरपाई करने में सफलता प्राप्त की है. जुलाई में इस बार औसत से कम बारिश हुई थी. वहीं अगस्त में अभी तक औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10 के सापेक्ष 12.1 मिमी रिकॉर्ड की गई जो 21% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11 के सापेक्ष 9.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.7 के सापेक्ष 16.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 86% अधिक है.
यूपी में 1 जून से 11 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 449 के सापेक्ष 416 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 477.8 के सापेक्ष 429.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 408.2 के सापेक्ष 396.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से तीन प्रतिशत कम है.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई. शाम के समय कुछ जगहों पर बारिश न होने तथा हवा न चलने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा शहर रहा सबसे गर्म: सोमवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की तथा आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष वृद्धि नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट; सावन के चौथे सोमवार को 19 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी तेज बरसात