ETV Bharat / state

तंदूर बना यूपी; झांसी में पारा 50 के पास, मुरादाबाद में हांफे ट्रांसफार्मर पर डाल रहे पानी, आगरा में बिलबिलाए विदेशी टूरिस्ट - UP Weather Extremely Hot - UP WEATHER EXTREMELY HOT

यूपी में भीषण गर्मी से सभी का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है. आलम ये है कि कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस छूने को बेताब है. गर्मी इतनी हो रही है कि विदेशी पर्यटक भी बिलबिला गए हैं. इसके साथ ही बिजली भी लोगों को रुलाने पर लगी है. आईए जानते हैं यूपी के किस जिले में कितना तापमान है, कब मानसून आएगा और कब बारिश होगी.

Etv Bharat
ताजनगरी आगरा में विदेशी पर्यटक भीषण गर्मी से परेशान. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 4:08 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:28 PM IST

लखनऊ: यूपी में इन दिनों पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा. मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी करते हुए हीट वेव चलने की संभावना जताई है. साथ ही आने वाले तीन दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार भी बताए हैं.

इसके साथ ही यूपी में गर्मी का आलम ये है कि झांसी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. यहां 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा कानपुर देहात में 46, हरदोई में 44, कानपुर में 44, इटावा में 44, प्रयागराज में 44, फतेहपुर में 44, सुलतानपुर में 44, उरई में 45, आगरा में 47, लखनऊ में 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा में भीषण गर्मी से विदेशी पर्यटक भी परेशान.
आगरा में भीषण गर्मी से विदेशी पर्यटक भी परेशान. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

ताजनगरी आगरा में भी करीब-करीब यही स्थिति है. यहां पर इन दिनों विदेशी और देशी पर्यटकों की संख्या काफी आई हुई है. भीषण गर्मी के कारण ये पर्यटक भी बिलबिला रहे हैं. ताज देखने आए पर्यटक खुद को और अपने बच्चों को छाते या अन्य किसी प्रकार से छांव देने के प्रयास में लगे रहे.

मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर ठंडा करते कर्मचारी.
मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर ठंडा करते कर्मचारी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया गया ठंडा: मुरादाबाद में तो गर्मी का अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर इतने गर्म हो गए कि काम करना बंद कर दिया. इस पर बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर उसे ठंडा करते नजर आए. दरअसल, ट्रांसफार्मर गर्म होने से बंद हो गया तो लोगों को घरों की बिजली बंद हो गई और एसी-कूलर ठप पड़ गए.

यूपी में कब आएगा मानसून: मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में अंडमान निकोबार में बारिश शुरू हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी से हवाएं यूपी की ओर आने लगी हैं. यह दोनों मानसून में जोरदार बारिश के ठोस और प्रभावी संकेत दे रहे हैं. केरल में जहां भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई से ही मानसून आ जाएगा तो वहीं, यूपी में इस बार 28-29 जून (जो कमोबेश हर साल की स्थिति होती है) के स्थान पर 22 जून तक मानसून आ सकता है.

ताज घूमने आई महिला ने अपनी बिटिया को धूप से बचाने के लिए दुप्पटे से ढंक लिया.
ताज घूमने आई महिला ने अपनी बिटिया को धूप से बचाने के लिए दुप्पटे से ढंक लिया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

गर्मी से बचने के लिए ये उपाय अपनाएं

  • बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें.
  • जरूरी है तो पर्याप्त पानी पीकर निकलें, भूखे पेट न रहें.
  • सिर और बाकी शरीर को अच्छी तरह से ढक कर निकलें.
  • बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष बचाव करने की जरूरत.
    मानसूनी सीजन में यूपी में कितनी होती है बारिश.
    मानसूनी सीजन में यूपी में कितनी होती है बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

यूपी में अच्छी बारिश के संकेत: मौसम विभाग के अनुसार यूपी में जून के अंत में मानसून आता है. लेकिन, इस बार मानसून के जल्दी आने के संकेत मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार मानसून 22 जून तक यूपी में प्रवेश कर जाएगा. साथ ही अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में इस दिन एंट्री करेगा मानसून; पूरे सीजन जोरदार बरसात होगी, पिछली बार से 20% ज्यादा

ये भी पढ़ेंः यूपी में रेगिस्तानी गर्मी, राजस्थान की तरह बालू पर पापड़ सेंकने जैसे हालात; झांसी में पारा 48 पर पहुंचा

लखनऊ: यूपी में इन दिनों पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा. मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी करते हुए हीट वेव चलने की संभावना जताई है. साथ ही आने वाले तीन दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार भी बताए हैं.

इसके साथ ही यूपी में गर्मी का आलम ये है कि झांसी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. यहां 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा कानपुर देहात में 46, हरदोई में 44, कानपुर में 44, इटावा में 44, प्रयागराज में 44, फतेहपुर में 44, सुलतानपुर में 44, उरई में 45, आगरा में 47, लखनऊ में 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा में भीषण गर्मी से विदेशी पर्यटक भी परेशान.
आगरा में भीषण गर्मी से विदेशी पर्यटक भी परेशान. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

ताजनगरी आगरा में भी करीब-करीब यही स्थिति है. यहां पर इन दिनों विदेशी और देशी पर्यटकों की संख्या काफी आई हुई है. भीषण गर्मी के कारण ये पर्यटक भी बिलबिला रहे हैं. ताज देखने आए पर्यटक खुद को और अपने बच्चों को छाते या अन्य किसी प्रकार से छांव देने के प्रयास में लगे रहे.

मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर ठंडा करते कर्मचारी.
मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर ठंडा करते कर्मचारी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मुरादाबाद में गर्माए ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया गया ठंडा: मुरादाबाद में तो गर्मी का अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर इतने गर्म हो गए कि काम करना बंद कर दिया. इस पर बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर उसे ठंडा करते नजर आए. दरअसल, ट्रांसफार्मर गर्म होने से बंद हो गया तो लोगों को घरों की बिजली बंद हो गई और एसी-कूलर ठप पड़ गए.

यूपी में कब आएगा मानसून: मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में अंडमान निकोबार में बारिश शुरू हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी से हवाएं यूपी की ओर आने लगी हैं. यह दोनों मानसून में जोरदार बारिश के ठोस और प्रभावी संकेत दे रहे हैं. केरल में जहां भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई से ही मानसून आ जाएगा तो वहीं, यूपी में इस बार 28-29 जून (जो कमोबेश हर साल की स्थिति होती है) के स्थान पर 22 जून तक मानसून आ सकता है.

ताज घूमने आई महिला ने अपनी बिटिया को धूप से बचाने के लिए दुप्पटे से ढंक लिया.
ताज घूमने आई महिला ने अपनी बिटिया को धूप से बचाने के लिए दुप्पटे से ढंक लिया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

गर्मी से बचने के लिए ये उपाय अपनाएं

  • बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें.
  • जरूरी है तो पर्याप्त पानी पीकर निकलें, भूखे पेट न रहें.
  • सिर और बाकी शरीर को अच्छी तरह से ढक कर निकलें.
  • बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष बचाव करने की जरूरत.
    मानसूनी सीजन में यूपी में कितनी होती है बारिश.
    मानसूनी सीजन में यूपी में कितनी होती है बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

यूपी में अच्छी बारिश के संकेत: मौसम विभाग के अनुसार यूपी में जून के अंत में मानसून आता है. लेकिन, इस बार मानसून के जल्दी आने के संकेत मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार मानसून 22 जून तक यूपी में प्रवेश कर जाएगा. साथ ही अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में इस दिन एंट्री करेगा मानसून; पूरे सीजन जोरदार बरसात होगी, पिछली बार से 20% ज्यादा

ये भी पढ़ेंः यूपी में रेगिस्तानी गर्मी, राजस्थान की तरह बालू पर पापड़ सेंकने जैसे हालात; झांसी में पारा 48 पर पहुंचा

Last Updated : May 27, 2024, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.