ETV Bharat / state

केजीएमयू में भर्ती होंगे 377 नियमित कर्मचारी, संविदा पर रखे जाएंगे डॉक्टर - Recruitment in KGMU Lucknow

केजीएमयू में 377 कर्मचारी और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी. इसमें सोशल वर्कर, लिपिक, पीआरओ, ओटी टेक्नीशियन आदि पदों पर भर्ती होगी.

Photo Credit: ETV Bharat
संविदा पर डॉक्टर भर्ती की जाएगी (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 3:25 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू में नौकरी करने की आस में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नियमित कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. पहली बार संविदा पर डॉक्टर भी भर्ती किए जाएंगे. कार्य परिषद ने भर्ती की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसी साल के आखिरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

केजीएमयू में 4000 बेड हैं. 500 से अधिक डॉक्टर हैं. करीब 1000 रेजिडेंट, 10 हजार नियमित व संविदा कर्मचारी हैं. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. यूपी नहीं दूर-दराज के राज्यों से मरीज इलाज के आ रहे हैं. बड़ी संख्या में नेपाल से भी मरीज केजीएमयू में इलाज की खातिर आ रहे हैं. डॉक्टर व कर्मचारियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने कर्मचारी, टेक्नीशियन और डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है.

केजीएमयू में 377 कर्मचारी और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी. इसमें सोशल वर्कर, लिपिक, पीआरओ, ओटी टेक्नीशियन आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा संविदा पर डॉक्टर भर्ती होंगे. अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता पर उन विभागों में डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे जिनमें डॉक्टर नहीं हैं.

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा कि केजीएमयू में नियमित पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. संविदा पर डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. कार्य परिषद ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी साल के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. इससे मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी - Biometric Attendance System

लखनऊ: केजीएमयू में नौकरी करने की आस में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नियमित कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. पहली बार संविदा पर डॉक्टर भी भर्ती किए जाएंगे. कार्य परिषद ने भर्ती की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसी साल के आखिरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

केजीएमयू में 4000 बेड हैं. 500 से अधिक डॉक्टर हैं. करीब 1000 रेजिडेंट, 10 हजार नियमित व संविदा कर्मचारी हैं. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. यूपी नहीं दूर-दराज के राज्यों से मरीज इलाज के आ रहे हैं. बड़ी संख्या में नेपाल से भी मरीज केजीएमयू में इलाज की खातिर आ रहे हैं. डॉक्टर व कर्मचारियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने कर्मचारी, टेक्नीशियन और डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है.

केजीएमयू में 377 कर्मचारी और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी. इसमें सोशल वर्कर, लिपिक, पीआरओ, ओटी टेक्नीशियन आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा संविदा पर डॉक्टर भर्ती होंगे. अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता पर उन विभागों में डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे जिनमें डॉक्टर नहीं हैं.

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा कि केजीएमयू में नियमित पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. संविदा पर डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. कार्य परिषद ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी साल के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. इससे मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी - Biometric Attendance System

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.