ETV Bharat / state

योगी सरकार इस संस्थान की ताकत बढ़ाएगी: नियुक्ति का 24 साल पुराना नियम बदलेगा, युवा सीधे बनेंगे डायरेक्टर

कर्मचारी सेवा नियमावली में किया जाएगा संसोधन, कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता में भी बदलाव होगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

up government govt yogi sarkar 9 institutions under bhatkhande sanskriti university changed 24 year old employee service rules
योगी सरकार इस सस्थान को और ताकतवर बनाएगी. (photo credit: etv bahrat archive)

लखनऊः भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के पुनर्गठन होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के करीब नो संस्थाओं को विश्वविद्यालय के देखरेख में संचालित करने का निर्णय लिया था जिसके बाद भारतेंदु नाट्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, कथक अकादमी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित ऑटोनॉमस संस्थाओं को विश्वविद्यालय से जोड़ दिया था. विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने के बाद इन सभी ऑटोनॉमिक संस्थानों में अब नियमावली संशोधन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जहां खुद विश्वविद्यालय ने अपने कार्य परिषद के सदस्यों में मालिनी अवस्थी पंडित राजन मिश्रा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों को रखा है तो वही अब इन ऑटोनॉमस संस्थानों में भी नियमों में परिवर्तन करने के साथ ही इन्हें और सख्त बनाया जा रहा है.



24 साल बाद नियमावली में होगा बदलावः संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के गठन होने के बाद साल 2000 में इसके नियमावली में संशोधन कर नई नियमावली तैयार की गई थी. अब जब इसे विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है, तो अब एक बार फिर से नियमावली को संशोधित करने की जरूरत पड़ी है एसएनए के निदेशक शोभित सिंह नाहर ने बताया कि नई नियमावली बनने के बाद अकादमी के खाली पद भरे जाएंगे जो नई नियमावली तैयार की गई है उसके अनुसार अब संगीत नाटक अकादमी में किसी भी पद पर भर्ती की न्यूनतम आयु में भी बदलाव किया गया है न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव है.


संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार: नए प्रस्ताव को कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली कार्य करने की बैठक में इसे मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी. संगीत नाटक अकादमी के कार्यकारिणी का गठन सरकार ने बीते महीने ही किया है और सभी पदाधिकारी ने अपने पद भी ग्रहण कर लिए हैं.


शैक्षिक योग्यता में भी किया गया बदलावः निदेशक डॉक्टर शोभित सिंह नाहर ने बताया कि अभी तक संगीत नाटक अकादमी में समूह को और का के पदों पर भारती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित थी. अब इसमें भी संशोधन का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है इसके तहत समूह के पदों पर अब न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में संगीत नाटक अकादमी में कर्मचारियों के आधे पद खाली पड़े हैं ऐसे में उन्हें भरने के लिए कारवाई दिसंबर महीने से शुरू करने की तैयारी है.


बीएनए में भी नियमावली में किया गया संशोधनः वहीं, भारतेंदु नाट्य अकादमी में भी इस साल निदेशक को लेकर हुए विवाद के बाद नियमावली में संशोधन कर दिया गया है अब डीएनए में निदेशक पद पर किसी युवा को भी बैठने का मौका मिलेगा. डीएनए में 1 साल के तीन बार सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है. इसके अलावा निदेशक पद के नियुक्ति के लिए 20 साल के अनुभव को भी घटकर अब 5 साल कर दिया गया है. मैं नियमावली के अनुसार अब डीएनए में 30 साल के उम्र के युवा भी निदेशक के पद पर तैनात हो सकते हैं. साथ ही उन्हें किसी भी विश्वविद्यालय से नोट विद्या में काम से कम 55% नंबर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में होना अनिवार्य है. साथी संबंधित विषय में डायरेक्ट की उपाधि के साथ इस पद पर नियुक्ति पाने की आयु 30 से 55 साल कर दी गई है यानी उपाधि धारक को 5 साल का अनुभव प्राप्त कर सके युवा भी इस पर नियुक्ति पा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Watch: रामायण के राम ने अग्निबाण से किया रावण का वध, ड्रोन से आकाश में चमका जय श्री राम

लखनऊः भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के पुनर्गठन होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के करीब नो संस्थाओं को विश्वविद्यालय के देखरेख में संचालित करने का निर्णय लिया था जिसके बाद भारतेंदु नाट्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, कथक अकादमी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित ऑटोनॉमस संस्थाओं को विश्वविद्यालय से जोड़ दिया था. विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने के बाद इन सभी ऑटोनॉमिक संस्थानों में अब नियमावली संशोधन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जहां खुद विश्वविद्यालय ने अपने कार्य परिषद के सदस्यों में मालिनी अवस्थी पंडित राजन मिश्रा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों को रखा है तो वही अब इन ऑटोनॉमस संस्थानों में भी नियमों में परिवर्तन करने के साथ ही इन्हें और सख्त बनाया जा रहा है.



24 साल बाद नियमावली में होगा बदलावः संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के गठन होने के बाद साल 2000 में इसके नियमावली में संशोधन कर नई नियमावली तैयार की गई थी. अब जब इसे विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है, तो अब एक बार फिर से नियमावली को संशोधित करने की जरूरत पड़ी है एसएनए के निदेशक शोभित सिंह नाहर ने बताया कि नई नियमावली बनने के बाद अकादमी के खाली पद भरे जाएंगे जो नई नियमावली तैयार की गई है उसके अनुसार अब संगीत नाटक अकादमी में किसी भी पद पर भर्ती की न्यूनतम आयु में भी बदलाव किया गया है न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव है.


संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार: नए प्रस्ताव को कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली कार्य करने की बैठक में इसे मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी. संगीत नाटक अकादमी के कार्यकारिणी का गठन सरकार ने बीते महीने ही किया है और सभी पदाधिकारी ने अपने पद भी ग्रहण कर लिए हैं.


शैक्षिक योग्यता में भी किया गया बदलावः निदेशक डॉक्टर शोभित सिंह नाहर ने बताया कि अभी तक संगीत नाटक अकादमी में समूह को और का के पदों पर भारती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित थी. अब इसमें भी संशोधन का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है इसके तहत समूह के पदों पर अब न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में संगीत नाटक अकादमी में कर्मचारियों के आधे पद खाली पड़े हैं ऐसे में उन्हें भरने के लिए कारवाई दिसंबर महीने से शुरू करने की तैयारी है.


बीएनए में भी नियमावली में किया गया संशोधनः वहीं, भारतेंदु नाट्य अकादमी में भी इस साल निदेशक को लेकर हुए विवाद के बाद नियमावली में संशोधन कर दिया गया है अब डीएनए में निदेशक पद पर किसी युवा को भी बैठने का मौका मिलेगा. डीएनए में 1 साल के तीन बार सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है. इसके अलावा निदेशक पद के नियुक्ति के लिए 20 साल के अनुभव को भी घटकर अब 5 साल कर दिया गया है. मैं नियमावली के अनुसार अब डीएनए में 30 साल के उम्र के युवा भी निदेशक के पद पर तैनात हो सकते हैं. साथ ही उन्हें किसी भी विश्वविद्यालय से नोट विद्या में काम से कम 55% नंबर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में होना अनिवार्य है. साथी संबंधित विषय में डायरेक्ट की उपाधि के साथ इस पद पर नियुक्ति पाने की आयु 30 से 55 साल कर दी गई है यानी उपाधि धारक को 5 साल का अनुभव प्राप्त कर सके युवा भी इस पर नियुक्ति पा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Watch: रामायण के राम ने अग्निबाण से किया रावण का वध, ड्रोन से आकाश में चमका जय श्री राम

ये भी पढ़ेंः बनारस का 210 साल पुराना 8 दरवाजों वाला मंदिर, 7 पुरियों का 'कुंभ', तंत्र विद्या तीर्थ को कैसे संवारा गया, जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.