लखनऊ: आप बेरोजगार है और खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है. निश्चिंत रहें. यूपी में अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. आपको 64 क्षेत्रों में अपना व्यापार शुरू करने के लिए सरकार 5 लाख का लोन बिना ब्याज के दे रही है.
इतना ही नहीं, इसके लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे. बस ऑनलाइन आवेदन कीजिये और बैंक आपको लोन देगी. सरकार मार्जिन मनी की व्यवस्था करें. ऐसे में यह कैसे और कब संभव होगा? कौन कौन से क्षेत्र में स्व रोजगार शुरू कर सकते है? किस विभाग में जाना होगा और आपके पास कौन से दस्तावेज होने जरूरी हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के MSME उद्यमियों को नहीं भा रहा भारत सरकार की ई-मार्केटप्लेस, रजिस्ट्रेशन में फिसड्डी
बैंक नहीं कर सकेंगे आना-कानी: इस बार इस अभियान के तहत आवेदन करने वाले युवाओं का आवेदन बैंक रिजेक्ट नहीं कर सकेगी. उन्होंने बताया कि लगभग सभी राष्ट्रीय बैंक के शीर्ष नेतृत्व से हम लोग कई बैठकें कर चुके हैं. साथ ही यह भी कह चुके हैं कि आवेदकों को बिना किसी ठोस कारण के मना नहीं किया जाए.
इसके अलावा हम पहली बार ऐसी व्यवस्था कर रहे है, जिससे बैंक कोई भी बहाना नहीं कर पाएंगे. उनके मुताबिक, जब कोई आवेदक MSME पोर्टल पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आवेदन करेगा, तो उस आवेदक की प्रोफाइल में हमारा विभाग उससे जुड़ी हर जानकारी, जैसे उसकी आय, उसके निवास स्थान और उसकी सिबिल रिपोर्ट, आवेदक की प्रोफाइल में अपलोड की जाएगी. इससे बैंक किसी भी हाल में आवेदक को गलत कारणों से रिजेक्ट नहीं कर सकेगी.
सरकार से मिलेगा 5 लाख का लोन: कुल 45 उद्योग और 27 सेवा क्षेत्र में काम शुरू करने के लिए 5 लाख का लोन मिलेगा. यह लोन ब्याज मुक्त रहेगा. और 10 फीसदी जमा होने वाली मार्जिन मनी भी विभाग सब्सिडी के रूप में देगा. MSME के पोर्टल में करना होगा ऑनलाइन आवेदन. अपने जिले के जिला उपायुक्त, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यामिता विकास के कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है.
इन उद्योग के लिए मिलेगा लोन: बेकरी उत्पाद, दलिया मेकिंग, घानी तेल उद्योग, देसी मिठाइयां बनाना, केले आलू के चिप्स बनाना, आइसक्रीम, दूध से बने उत्पाद, नूडल निर्माण, मिनी राइस फ्लोर, पापड़ निर्माण, शीतल पेय, पोहा सत्तू निर्माण, सोडा निर्माण, आयुर्वेदिक औषधि, शहद निर्माण, मिनरल वाटर, मसाला उद्योग, मेहंदी निर्माण, निर्माण बांस उत्पादन, टोकरी बनाना, फर्नीचर निर्माण, फोटो फ्रेम, फाइबर उत्पाद, पेपर प्लेट, बुक बाइंडिंग, चटाई बनाना, ब्लैक बोर्ड, इंटरलॉकिंग टाइल्स, आभूषण निर्माण, वस्त्र निर्माण, मूर्ति बनाना, पेंट निर्माण, डिटेरजन पाउडर निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, धूपबत्ती निर्माण, चप्पल जूते निर्माण, हेयर ऑयल, कैरी बैग निर्माण, तार व केबल निर्माण, कंप्यूटर ऐसम्बेलिंग, फैब्रिकेशन वर्क, इलेक्ट्रिक सामान निर्माण, सोलर एवं विंड एनर्जी उपकरण.
सेवा क्षेत्र में काम करने के लिए: आर्ट बोर्ड पेंटिंग, ऑटो सर्विस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर सेंटर, मोटरसाइकिल मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक्स टीवी रिपेयरिंग, साउंड सर्विस, होजरी लॉन्ड्री सर्विस, मंडप सजावट, टेंट हाउस, प्लंबिंग, प्रिंटिंग प्रेस, स्क्रीन प्रिंटिंग, इंजन मरम्मत, इलेक्ट्रिक गुड्स रिपेयरिंग, टेलरिंग, टी स्टॉल, वीडियो फोटो स्टूडियो, घड़ी रिपेयरिंग, फोटोकॉपी, नाई का काम, रेस्टोरेंट, सोफा रिपेयरिंग, ड्राई फूड पैकिंग गिफ्ट पैकिंग आदि.
यह भी पढ़ें - एक डॉलर में उद्यमी ई-कॉमर्स साइट पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, वैश्विक स्तर पर उत्पादों को मिलेगी पहचान