फिरोजाबादः जिले में इस बार दिंसबर के आखिरी 15 दिन वाहन सवारों के लिए भारी पड़ गए. ट्रैफिक पुलिस की मानें तो इन 15 दिनों में 10503 चालान काटे गए हैं. ये अब तक का जिले का रिकार्ड है. इससे पहले महीने में औसतन 5000 चालान भी नहीं कट पाते थे. ट्रैफिक पुलिस की मानें तो चालान में 3 गलतियां सबसे ज्यादा सामने आईं हैं. वाहन सवारों से 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है. चालान कटने की वजह लोगों की बड़े पैमाने पर ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही बताई जा रही है.
कब कितने चालान कटेः ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिसंबर से पहले महीने में औसतन 5000 चालान कटते थे. आईटीएमएस (इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए वाहनों की निगरानी होती थी. 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच जिले में 10 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विभिन्न तारीखों में वाहनों पर चालान लगाए गए. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 16 दिसम्बर को 500, 17 दिसम्बर को 469, 18 दिसम्बर को 969, 20 दिसम्बर को 801, 21 दिसम्बर को 609, 22 दिसम्बर को 535, 23 दिसम्बर को 635, 24 दिसम्बर को 911, 25 दिसम्बर को 787, 26 दिसम्बर को 801, 27 दिसम्बर को 548, 28 दिसम्बर को 652, 29 दिसम्बर को 753, 30 दिसम्बर को 747 और 31 दिसम्बर को 786 चालान कटे. इन सभी से 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना वसूला गया.
कौन सी तीन गलतियां ज्यादा हुईंः ट्रैफिक पुलिस की मानें तो इन चालानों का मुख्य कारण रेड लाइट जम्प करना, हेलमेट का इस्तेमाल न करना और सीट बेल्ट न लगाना है. सभी वाहन सवारों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
ट्रैफिक अफसर क्या बोलेः एएसपी शहर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बीते 15 दिनों में सबसे ज्यादा चालान कटे हैं. ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. लोगों की लापरवाही तेजी से सामने आ रही है. नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि वे चालान से बच सकें और सड़क सुरक्षा बढ़ सके. लोगों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.