फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अवैध शराब कारोबरियों के हौसले बुलंद हैं. मुखबिर की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने अवैध शराब और बनाने के उपकरण के साथ एक महिला तस्कर समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी. इस दौरान तस्करों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने आरोपियों को छुड़ाकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. हादसे में एक चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 13 नामजद समेत 63 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना पुलिस शुक्रवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान अवैध शराब बनाने की मुखबिर से सूचना मिली. थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गांव पुलिस पहुंची और शराब तस्कर गजेंद्र को धर दबोचा. घर से अवैध शराब और बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया. वहीं अवैध शराब कारोबारी महिला रामप्यारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में दारोगा राकेश चंद्र शर्मा के साथ मुसाफा चौकी प्रभारी एसआई दारा सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह थे. जैसे ही तस्करों को गिरफ्तार कर घर के बरामदे से निकलकर पुलिस थाने ले जाने लगी तभी गांव के शराब तस्कर अजय, प्रेमा देवी, निशा, मनीषा, शर्मिला, कलावती, सीमा, सोम, पिंटू, राज और बित्री के साथ मिलकर ग्रामीणों ने गिरफ्तार तस्करों को पुलिस से छुड़ाकर लिया.
चौकी प्रभारी दारा सिंह और सिपाही जयपाल सिंह को बंधक बनाकर मारपीट की. घटना में दरोगा और सिपाही जख्मी हो गए. इस मामले में थाने के एसआई राकेश चंद शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने 13 नामजद समेत 50 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं मामले पर बकेवर थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. साथ ही अज्ञात आरोपियों को चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.