कानपुर: अभी तक आपने शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को देखा होगा कि कैसे वह मोबाइल पर लगातार नजर बनाए रखते हैं और हर सेकेंड स्टॉक का अपडेट लेते रहते हैं. उनके पास हर सेकेंड का अपडेट रहता है. सोचिए अगर घर की बिजली का हिसाब-किताब भी आपको मोबाइल पर ऐसे ही मिले तो कैसा रहेगा. जी हां, केस्को यह सुविधा अपने उपभोक्ताओं को देने जा रहा है. इसके जरिए उपभोक्ता मोबाइल पर हर पल अपने घर की बिजली के उपयोग पर नजर बनाए रख सकते हैं. इसके साथ ही हर सेकेंड के बिजली उपयोग की जानकारी उनके पास रहेगी. वह कोई भी शिकायत मोबाइल के जरिए ही सेकेंडों में केस्को तक पहुंचा देंगे. आखिर कैसे चलिए आगे बताते हैं.
यूपीपीसीएल ने की ये तैयारीः उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से बहुत जल्द अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पहली बार कंज्यूमर सर्विस एप लांच किया जा रहा है. इसकी मदद से उपभोक्ता बिजली से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. एप की मदद से वह रोजाना कितनी बिजली का उपयोग किया गया, यह जान सकेंगे. उन्हें ऐप पर ही एक माह बाद बिल मिल जाए. आनलाइन पेमेंट की मदद से वह बिल का भुगतान भी समय से कर सकेंगे. यूपीपीसीएल की ओर से एप की लांचिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
केस्को के एप संग नई सुविधा मिलेगी: इस बारे में केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि अधिकतर सरकारी सुविधाओं को ऐप के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब यूपीपीसीएल कंज्यूमर सर्विस ऐप ला रहा है. केस्को से जुड़े 7 लाख से अधिक पंजीकृत उपभोक्ता इस ऐप का लाभ ले सकेंगे. वह घर बैठे ही एप की मदद से सारी जानकारियां हासिल कर सकेंगे. पूरे शहर में केस्को की ओर से जल्द ही हर घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर भी लगेंगे. एप से यह मीटर जुड़े रहेंगे.
कंज्यूमर सर्विस ऐप पर यह सुविधाएं मिलेंगी
- एप पर अपना एकाउंट बना सकेंगे, फिर लॉग इन कर सकेंगे
- प्रतिदिन से लेकर हर माह बिजली के उपयोग की जानकारी ले सकेंगे
- प्रतिमाह का बिल चेक कर सकेंगे, अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे
- केस्को की ओर से सभी सूचनाएं समय से मिल सकेंगी
- आनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे, बिल जमा होने की रसीद प्राप्त कर सकेंगे
ये भी पढ़ेंः 127 साल पहले वाराणसी में शुरू हुआ था गणेश उत्सव, बाल गंगाधर तिलक से है नाता