हजारीबाग: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़कागांव के केरेडारी में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. ये इलाका बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का गढ़ माना जाता है. उनके गढ़ में उन्होंने कांग्रेस और यूपीए गठबंधन को कड़ी चुनौती देते हुए कहा है कि हजारीबाग सीट भाजपा जीत रही है और तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है.
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि आज देश का पूरे विश्व में डंका बज रहा है. जनता के लिए कई जन कल्याण योजना उन्होंने धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मंदिर बनाकर अपना वादा पूरा किया है. ऐसे में आप सभी को फिर से भाजपा की सरकार बनानी है और इसके लिए हजारीबाग में भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल को विजयी बनाकर भेजना होगा. उन्होंने आम जनता की नस टटोलते होते हुए कहा कि कमल फूल पर लक्ष्मी विराजमान होती हैं. अगर आपको लक्ष्मी चाहिए तो कमल फूल को दिल्ली भेजना होगा. इन्होंने कांग्रेस के पंजा को खूनी करार कर देते हुए सबक सिखाने की बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा इंसान देश को मिला है. जो 18 घंटे देश के लिए काम करते हैं. अब जनता की बारी है उन्हें फिर से सम्मान दिया जाए. हजारीबाग पहुंचने पर उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत भी किया है. जिसमें राहुल गांधी पर 1000 का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने जुर्माना लगाया है. आने वाले दिनों में पूरा देश उन पर जुर्माना लगाने जा रहा है. जनसभा में रांची के विधायक सीपी सिंह भी पहुंचे. इन्होंने भी कहा कि पूरे देश भर में मोदी मैजिक चल रहा है और झारखंड के सभी चौदह सीट गठबंधन जीतने जा रही है.
ये भी पढ़ें: