ETV Bharat / state

अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका की चर्चा तेज, 30 को जारी हो सकती है लिस्ट - Amethi Rae Bareli Lok Sabha seat - AMETHI RAE BARELI LOK SABHA SEAT

इंडिया गठबंधन (UP CONGRESS) के प्रति लोगों का मन बदलने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. इस बीच राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से नामांकन की अटकलें तेज हो गई हैं.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:29 PM IST

कांग्रेस नेतृत्व जल्द करेगा घोषणा

कन्नौज से अखिलेश ने किया नामांकन अब राहुल और प्रियंका की बारी !


कांग्रेस पार्टी का कहना है कि फिलहाल अब यह माना जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. इसमें तारीखों के खेल से राहुल का काम बन सकता है. ऐसे में इस बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद है. अखिलेश यादव के साथ बीते दिनों हुई बैठक में यह हुआ कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक जमीन को गर्म करने के लिए सभी बड़े नेताओं का चुनाव लड़ना जरूरी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूपी की 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए बनारस से चुनाव लड़ते हैं. इसकी पहली कड़ी में 25 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन कर दिया. इसी कड़ी में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होने के बाद कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी सीट पर गांधी परिवार से प्रियंका और राहुल के नाम की घोषणा कर सकती है.



सपा कांग्रेस गठबंधन को लग सकता है झटका


कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व में गांधी परिवार से इन दोनों सीटों (अमेठी रायबरेली लोक सभा सीट) पर राहुल और प्रियंका लड़ने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार तक चर्चा हुई. रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़े, जिस पर अखिलेश यादव ने जोर दिया. उनका कहना है कि गठबंधन होने के बाद यदि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी तो कांग्रेसियों और प्रदेश में इसका सही संदेश नहीं जाएगा, बल्कि विरोधी दल इसे भी मुद्दा बनाकर जनता के सामने रखेंगे. ऐसे में इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार को चुनाव लड़ना जरूरी है. इसके बाद बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने को लगभग राजी हो गए हैं.

वायनाड से चुनाव पूरा होने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे


कांग्रेस पार्टी के तरफ से जारी सूचना के अनुसार राहुल गांधी ने वैसे तो वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 26 तारीख को वहां मतदान पूरा हो जाएगा इसके बाद राहुल गांधी वहां की चुनावी प्रक्रिया से फ्री हो जाएंगे. इसके बाद अपनी पारंपरिक सीट अमेठी का रुख करेंगे. अमेठी और रायबरेली में पांचवे चरण में 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है. ऐसे में राहुल गांधी वायनाड से चुनाव प्रचार आदि से फुर्सत पा चुके होंगे और अमेठी से नामांकन कर सकते हैं. अमेठी में मतदान 20 मई को होगा. ऐसे में रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी 30 अप्रैल तक रायबरेली और वायानाड सीटों पर प्रत्याशी की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकती है.


राबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की इच्छा को कांग्रेसी बता रहे चुनावी पैंतरा


वहीं राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उनके इस कदम के बाद कांग्रेसियों में असमंजस की स्थिति है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा ने एक सोची समझी रणनीति के तहत अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही है. जब तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम रायबरेली और अमेठी से घोषित नहीं हो जाता है, तब तक इस सीट पर गांधी परिवार चर्चा बनी रहेगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने के बाद वहां पर कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों के मूड को समझने के लिए कांग्रेस को एक बेहतर मौका मिला है.

यह भी पढ़ें : अमेठी के लिए राहुल और स्मृति के बीच चुनावी तकरार का आगाज, जानिए क्या है दीवाली गिफ्ट का राज

यह भी पढ़ें : आहत है अमेठी, पीएम मोदी के राजीव गांधी पर किए गए हमलों पर जनता ने दिये ऐसे जवाब

कांग्रेस नेतृत्व जल्द करेगा घोषणा

कन्नौज से अखिलेश ने किया नामांकन अब राहुल और प्रियंका की बारी !


कांग्रेस पार्टी का कहना है कि फिलहाल अब यह माना जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. इसमें तारीखों के खेल से राहुल का काम बन सकता है. ऐसे में इस बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद है. अखिलेश यादव के साथ बीते दिनों हुई बैठक में यह हुआ कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक जमीन को गर्म करने के लिए सभी बड़े नेताओं का चुनाव लड़ना जरूरी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूपी की 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए बनारस से चुनाव लड़ते हैं. इसकी पहली कड़ी में 25 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन कर दिया. इसी कड़ी में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होने के बाद कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी सीट पर गांधी परिवार से प्रियंका और राहुल के नाम की घोषणा कर सकती है.



सपा कांग्रेस गठबंधन को लग सकता है झटका


कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व में गांधी परिवार से इन दोनों सीटों (अमेठी रायबरेली लोक सभा सीट) पर राहुल और प्रियंका लड़ने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार तक चर्चा हुई. रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़े, जिस पर अखिलेश यादव ने जोर दिया. उनका कहना है कि गठबंधन होने के बाद यदि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी तो कांग्रेसियों और प्रदेश में इसका सही संदेश नहीं जाएगा, बल्कि विरोधी दल इसे भी मुद्दा बनाकर जनता के सामने रखेंगे. ऐसे में इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार को चुनाव लड़ना जरूरी है. इसके बाद बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने को लगभग राजी हो गए हैं.

वायनाड से चुनाव पूरा होने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे


कांग्रेस पार्टी के तरफ से जारी सूचना के अनुसार राहुल गांधी ने वैसे तो वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 26 तारीख को वहां मतदान पूरा हो जाएगा इसके बाद राहुल गांधी वहां की चुनावी प्रक्रिया से फ्री हो जाएंगे. इसके बाद अपनी पारंपरिक सीट अमेठी का रुख करेंगे. अमेठी और रायबरेली में पांचवे चरण में 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है. ऐसे में राहुल गांधी वायनाड से चुनाव प्रचार आदि से फुर्सत पा चुके होंगे और अमेठी से नामांकन कर सकते हैं. अमेठी में मतदान 20 मई को होगा. ऐसे में रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी 30 अप्रैल तक रायबरेली और वायानाड सीटों पर प्रत्याशी की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकती है.


राबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की इच्छा को कांग्रेसी बता रहे चुनावी पैंतरा


वहीं राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उनके इस कदम के बाद कांग्रेसियों में असमंजस की स्थिति है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा ने एक सोची समझी रणनीति के तहत अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही है. जब तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम रायबरेली और अमेठी से घोषित नहीं हो जाता है, तब तक इस सीट पर गांधी परिवार चर्चा बनी रहेगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने के बाद वहां पर कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों के मूड को समझने के लिए कांग्रेस को एक बेहतर मौका मिला है.

यह भी पढ़ें : अमेठी के लिए राहुल और स्मृति के बीच चुनावी तकरार का आगाज, जानिए क्या है दीवाली गिफ्ट का राज

यह भी पढ़ें : आहत है अमेठी, पीएम मोदी के राजीव गांधी पर किए गए हमलों पर जनता ने दिये ऐसे जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.