करनाल : हरियाणा के चुनाव प्रचार में कूदे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जींद के नरवाना और राई क्षेत्र के बाद करनाल के असंध में धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत बाकी पार्टियों पर सबसे तीखा हमला बोला.
"बंटे तो कटे" : योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को परिवारवाद और भ्रष्टाचार के गर्त में डुबोने का काम किया है. याद रखना कि बहुजन समाज पार्टी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वो भरता नहीं है. कभी नहीं भरने वाला है. वोट खराब हो जाएगा. कोई ऐसी गलती मत कर देना. वोट बंटने मत देना. याद रखना बंटे तो कटे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ हालात को बिगाड़ने के लिए आया है. कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात.
याद रखना...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
बंटे तो कटे! pic.twitter.com/Ms3xwkrCa1
"कांग्रेस को ऑक्सीज़न दोगे तो दंगे होंगे" : उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस वर्ष 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है. इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, ये अपनी अंतिम सांसें गिन रही है. इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा.
जो कांग्रेस वर्ष 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, यह अपनी अंतिम श्वास गिन रही है।
इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा... pic.twitter.com/roQDVcSwt7
"कांग्रेस का ढांचा हुआ जर्जर" : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था.'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', ये नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया."
आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया... pic.twitter.com/nJrZNY9a72
"राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी" : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में रोड़े अटकाए. राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी.कांग्रेस, भारत के महान गुरुओं की परंपरा का अपमान करती है.
कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में रोड़े अटकाए...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी...
कांग्रेस, भारत के महान गुरुओं की परंपरा का अपमान करती है... pic.twitter.com/8dbCo2Jvzd
"पहले गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार था" : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले का भारत, जहां गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी, देश की आस्था के साथ खिलवाड़ होता था, सुरक्षा में सेंध लगती थी, लेकिन पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद हालात बदले हैं.
वर्ष 2014 के पहले का भारत,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
जहां गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी, देश की आस्था के साथ खिलवाड़ होता था, सुरक्षा में सेंध लगती थी... pic.twitter.com/YhuZ90Eilm
यहां पर क्लिक कर सुनिए योगी आदित्यनाथ की पूरी स्पीच - Yogi Rally in Assandh
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल, बोली ऐसी बात कि मच गया बवाल
ये भी पढ़ें : गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?
ये भी पढ़ें : जुलाना के "दंगल" में किसका "मंंगल", विनेश फोगाट, लेडी खली मारेंगे मैदान या "कैप्टन" कर जाएंगे कमाल ?