चंडीगढ़: सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है. जिसके चलते सियासी पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चंडीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में मलोया में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, चंडीगढ़ में मौसम की बात करें तो भीषण गर्मी व लू के चलते बीजेपी के लिए रैली में भीड़ जुटाना चुनौती भरा है. इसलिए कई जिलों में नेता बैठक कर रणनीति बना रहे हैं.
यूपी सीएम की चुनानी जनसभाएं: बता दें कि योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ में 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के लिए चुनावी जनसभा करेंगे. जिसके बाद योगी कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होंगे और वहां 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में रैली करेंगे. वहीं, कुरुक्षेत्र के बाद सीएम योगी सिरसा के लिए रवाना होंगे, जहां वह प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए भी जनसभाएं कर जनता के समर्थन की मांग करेंगे.
योगी दौरे को लेकर एडवाइजरी जारी: आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब चंडीगढ़ में योगी आदित्यनाथ रैली करने पहुंचेंगे. योगी की चार रैली मलोया के गांव में आयोजित की जा रही हैं. ज्यादातर संख्या में प्रवासी लोग पहुंचेंगे. इसके साथ ही वह बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र पर भी खास चर्चा करेंगे. इसके अलावा, आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में मलोया जाने वाले रास्तों पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नाकाबंदी की जाएगी. चंडीगढ़ योगी आदित्यनाथ अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे.
इन नेताओं की चुनावी रैली होना बाकी!: गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभाएं हो चुकी हैं. खबर ये है कि योगी के बाद 22 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर और पीएम नरेंद्र मोदी भी चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं.