कानपुरः यूपी में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव (UP By Election 2024) होने हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं इनमें सीसामऊ फूलपुर गाजियाबाद मझवां खैर मीरापुर कटेहरी करहल कुंदरकी शामिल हैं. कानपुर में सीसामऊ सीट के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है. 20 नवंबर को कानपुर में दफ्तर-फैक्ट्री आदि सब बंद रहेगा. यह आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने जारी किया है.
सीसामऊ सीट पर कितने मतदाता करेंगे वोटः इस विधानसभा की बात की जाए तो करीब यहां पर 2.71 लाख मतदाता है जो की 20 नवंबर को मतदान करेंगे. वोटिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मतदान के मौके पर सभी बूथों पर कड़ी चौकसी रहेगी. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं, मतदान को लेकर पुलिस अराजक तत्वों को भी चिह्नित करने में जुट गई है.
यूपी में नौ सीटों पर होने हैं उपचुनाव: यूपी में उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होने थे. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस तिथि में बदलाव कर 20 नवंबर कर दिया गया. अब 20 नवंबर को यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव हैं. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर ही प्रशासन तैयारियां कर रहा है. कानपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसी के साथ ही फूलपुर गाजियाबाद मझवां खैर मीरापुर कटेहरी करहल कुंदरकी में भी उपचुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे: कानपुर डीएम की ओर से जारी आदेश के तहत 20 नवंबर को कोषागार और उपकोषागार समेत सभी दफ्तर बंद रहेंगे. यह अवकाश सवेैतनिक होगा यानी कि इस अवकाश का पैसा नहीं कटेगा.