ETV Bharat / state

UP Budget 2024 : कुकरैल नाइट सफारी पार्क और प्रोजेक्ट एलिफैंट एंड टाइगर के लिए मिले 100 करोड़

उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट (UP Budget 2024) में कुकरैल नाइट सफारी और प्रोजेक्ट एलिफैंट एंड टाइगर के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके अलावा पौधशाला प्रबन्धन योजना के लिए 175 करोड़ और ग्रीन इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के लिए 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 3:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को सदन में पूर्ण बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में सरकार ने हर विभाग और हर वर्ग का ख्याल रखा है. इंसान से लेकर पशुओं की सुरक्षा के साथ ही वनों में रहने वाले जानवरों और वन क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की भी मंशा बजट में साफ नजर आई है. लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में कुकरैल नाइट सफारी पार्क की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये और प्रोजेक्ट टाइगर एंड प्रोजेक्ट एलीफैंट योजना के लिए 48.94 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

वन एवं पर्यावरण के लिए बजट: प्रदेश में वर्तमान में वनावरण और वृक्षावरण प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र का 9.23 प्रतिशत है. वर्ष 2030 तक वनावरण और वृक्षावरण 15 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश में हरीतिमा विस्तार के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर 35 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 36.16 करोड़ पौधारोपण का कार्य कराया गया. वर्षाकाल-2024 में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है. सामाजिक वानिकीकरण योजना के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था होगी. पौधशाला प्रबन्धन योजना के लिए 175 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ग्रीन इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के लिए 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज स्थित नवाब वाजिद अली शाह जन्तु एवं प्राणि उद्यान को यहां से हटाकर कुकरैल में शिफ्ट किया जाना है. यहीं पर कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण होना है. इसके लिए बड़े फंड की आवश्यकता थी. सरकार ने अपने बजट में इस प्रोजेक्ट को शामिल करते हुए नाइट सफारी के लिए 50 करोड़ रुपये दे दिए हैं, जिससे अब नाइट सफारी बनने का रास्ता साफ हो गया है. शहर के पर्यटकों के अलावा प्रदेश और देशभर से नाइट सफारी के लिए लोग यहां पहुंचेंगे, जिससे सरकार की आय में इजाफा भी होगा.

यह भी पढ़ें : UP BUDGET 2024 :60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार के बजट में मेट्रो, आरआरटीएस, एक्सप्रेस-वे और नए पुलों को लेकर हो सकती हैं घोषणाएं, पढ़िए डिटेल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को सदन में पूर्ण बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में सरकार ने हर विभाग और हर वर्ग का ख्याल रखा है. इंसान से लेकर पशुओं की सुरक्षा के साथ ही वनों में रहने वाले जानवरों और वन क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की भी मंशा बजट में साफ नजर आई है. लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में कुकरैल नाइट सफारी पार्क की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये और प्रोजेक्ट टाइगर एंड प्रोजेक्ट एलीफैंट योजना के लिए 48.94 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

वन एवं पर्यावरण के लिए बजट: प्रदेश में वर्तमान में वनावरण और वृक्षावरण प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र का 9.23 प्रतिशत है. वर्ष 2030 तक वनावरण और वृक्षावरण 15 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश में हरीतिमा विस्तार के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर 35 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 36.16 करोड़ पौधारोपण का कार्य कराया गया. वर्षाकाल-2024 में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है. सामाजिक वानिकीकरण योजना के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था होगी. पौधशाला प्रबन्धन योजना के लिए 175 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ग्रीन इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के लिए 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज स्थित नवाब वाजिद अली शाह जन्तु एवं प्राणि उद्यान को यहां से हटाकर कुकरैल में शिफ्ट किया जाना है. यहीं पर कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण होना है. इसके लिए बड़े फंड की आवश्यकता थी. सरकार ने अपने बजट में इस प्रोजेक्ट को शामिल करते हुए नाइट सफारी के लिए 50 करोड़ रुपये दे दिए हैं, जिससे अब नाइट सफारी बनने का रास्ता साफ हो गया है. शहर के पर्यटकों के अलावा प्रदेश और देशभर से नाइट सफारी के लिए लोग यहां पहुंचेंगे, जिससे सरकार की आय में इजाफा भी होगा.

यह भी पढ़ें : UP BUDGET 2024 :60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार के बजट में मेट्रो, आरआरटीएस, एक्सप्रेस-वे और नए पुलों को लेकर हो सकती हैं घोषणाएं, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.