ETV Bharat / state

अब लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक UP बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, 9वीं-11वीं में इस तारीख तक होगा पंजीकरण - UP Board Exam Application - UP BOARD EXAM APPLICATION

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन की तिथियों में संशोधन की घोषणा की है.

यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन तिथि.
यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन तिथि. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:59 AM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपनी हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दी है.अब छात्र 20 सितंबर तक लेट फीस 100 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के लिए संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन की तिथियों में संशोधन की घोषणा की है. परिषद के सचिव भगवती सिंह की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रियाओं को समय से पूरा करें.

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र.
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

10 अक्टूबर तक अपलोड होगी अंतिम सूची : बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को 20 सितंबर, 2024 तक प्रति छात्र ₹100 के लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा. पहले 31 अगस्त, 2024 तक यह कार्य करना था. वहीं लेट फीस के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण 25 सितंबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने होंगे. इसी तरह, 26 सितंबर तक स्कूलों द्वारा छात्रों के विवरण का सत्यापन किया जाएगा, जबकि 01 अक्टूबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. वहीं, 10 अक्टूबर, 2024 तक अंतिम सूची अपलोड की जाएगी. यूपी बोर्ड द्वारा सभी संबंधित स्कूलों और छात्रों को निर्धारित तिथियों के भीतर अपनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कहा गया है.

9वीं और 11वीं के स्टूडेंट 20 तक कराएं पंजीकरण : इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं में इस साल प्रवेश लेने वाले छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया 20 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक पूरा करना होगा. इसके लिए सभी विद्यालयों को ₹50 पंजीकरण फीस के साथ चालान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा. इसके बाद 21 से 23 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण की चेक लिस्ट स्कूलों के प्रधानाचार्य प्राप्त कर सकते हैं. इसमें बच्चों के नाम माता-पिता के नाम जन्मतिथि विषय फोटो आदि को अच्छे से चेक कर सकते हैं.

इसके बाद 24 सितंबर से 27 सितंबर की रात 12:00 तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे संस्था के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट पर दोबारा से संशोधित व अपडेट करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं 5 अक्टूबर तक संस्था द्वारा पंजीकृत छात्रों की सूची को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का एक्शन, बनारस में नए घाट का पत्थर गिरने से बुजुर्ग की मौत मामले में APM व JE निलंबित, गुणवत्ता की होगी जांच

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपनी हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दी है.अब छात्र 20 सितंबर तक लेट फीस 100 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के लिए संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन की तिथियों में संशोधन की घोषणा की है. परिषद के सचिव भगवती सिंह की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रियाओं को समय से पूरा करें.

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र.
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

10 अक्टूबर तक अपलोड होगी अंतिम सूची : बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को 20 सितंबर, 2024 तक प्रति छात्र ₹100 के लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा. पहले 31 अगस्त, 2024 तक यह कार्य करना था. वहीं लेट फीस के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण 25 सितंबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने होंगे. इसी तरह, 26 सितंबर तक स्कूलों द्वारा छात्रों के विवरण का सत्यापन किया जाएगा, जबकि 01 अक्टूबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. वहीं, 10 अक्टूबर, 2024 तक अंतिम सूची अपलोड की जाएगी. यूपी बोर्ड द्वारा सभी संबंधित स्कूलों और छात्रों को निर्धारित तिथियों के भीतर अपनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कहा गया है.

9वीं और 11वीं के स्टूडेंट 20 तक कराएं पंजीकरण : इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं में इस साल प्रवेश लेने वाले छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया 20 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक पूरा करना होगा. इसके लिए सभी विद्यालयों को ₹50 पंजीकरण फीस के साथ चालान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा. इसके बाद 21 से 23 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण की चेक लिस्ट स्कूलों के प्रधानाचार्य प्राप्त कर सकते हैं. इसमें बच्चों के नाम माता-पिता के नाम जन्मतिथि विषय फोटो आदि को अच्छे से चेक कर सकते हैं.

इसके बाद 24 सितंबर से 27 सितंबर की रात 12:00 तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे संस्था के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट पर दोबारा से संशोधित व अपडेट करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं 5 अक्टूबर तक संस्था द्वारा पंजीकृत छात्रों की सूची को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का एक्शन, बनारस में नए घाट का पत्थर गिरने से बुजुर्ग की मौत मामले में APM व JE निलंबित, गुणवत्ता की होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.