ETV Bharat / state

भौतिक विज्ञान में अच्छे नंबर लाने के लिए विशेषज्ञ के टिप्स, लॉस्ट ईयर के सैंपल पेपर देखें, बार-बार करें प्रैक्टिस

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इसी महीने की 22 तारीख से शुरू हो जाएंगी. इस समय परीक्षा की तैयारी (up board exam preparation tips) अंतिम दौर में है. ऐसे में विशेषज्ञ रिवीजन और लगातार प्रैक्टिस पर खासा जोर दे रहे हैं.

े्
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 7:27 AM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं. परीक्षा की तैयारी का अंतिम दौर चल रहा है. छात्र बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने में लगे हैं. ऐसे में उन्हें अंतिम समय की तैयारी में कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में सबसे कठिन परीक्षा भौतिक विज्ञान की मानी जाती है. इस विषय को लेकर छात्र सबसे अधिक परेशान रहते हैं. कौन सा प्रश्न पहले हल करें, इस समय तैयारी का पैटर्न क्या होना चाहिए आदि समेत कई सवाल छात्र-छात्राओं के मन में आते रहते हैं. छात्रों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक रविंद्र नाथ यादव ने बातचीत की. वरिष्ठ शिक्षक ने कई अहम सुझाव दिए, ये विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.

बीते दो-तीन वर्षों के प्रश्न पत्र का आकलन करें : वरिष्ठ शिक्षक आरएन यादव ने कहा कि तीन या पांच नंबर वाले प्रश्नों के आंसर अलग-अलग पन्नों पर लिखें, लॉस्ट ईयर के सैंपल पेपर को जरूर देखें. प्रैक्टिस करनी बहुत जरूरी है. सवाल समझ नहीं आने पर दो से तीन बार उसे जरूर पढ़ लें, फिर आंसर लिखना शुरू करें. नोट्स बनाने वाले स्टूडेंट्स अपने नोट्स पर ही फोकस रखें. जिस बुक्स से पढ़कर स्कूल की परीक्षा दी हो, उसी बुक को फॉलो करें. नई किताब को न पढ़ें. डेरिवेशन जरूर देख लें. ऑब्जेक्टिव और वन मार्क वाले प्रश्न कहीं से भी पढ़ सकते हैं. तीन घंटे में पेपर करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. यूपी बोर्ड के सिलेबस में बदलाव हुआ है. कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. एक नंबर और दो नंबर के क्वेश्चन के साथ दो प्रश्न तीन-तीन नंबर के होंगे. चार प्रश्न 5 नंबर के रहेंगे. इन प्रश्नों में च्वाइस रहेगी. 10 से 12 दिन ही शेष हैं. ऐसे में पढ़ाई तो नहीं की जा सकती. बेहतर रहेगा कि गाइड व क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करें. वन मॉर्क्स वाले क्वेश्चन जरूर देख लें. सैंपल पेपर को भी रेफर कर सकते हैं.

पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.

अच्छे मार्क लाने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान : सभी क्वेश्चन को अटेंम्प्ट जरूर करें, कोई भी प्रश्न बिल्कुल न छोड़ें, क्वेश्चन की नंबरिंग सही रखें, प्रश्नपत्र हल करते समय सीरियल से प्रश्नों को हल करें जो न आए, उसके लिए प्रश्न नंबर लिखकर जगह छोड़ दें और बाद में हल करें. न्यूमैरिकल वाले प्रश्नों में फॉर्मूला जरूर लिखें, अंत में वैल्यू निकालने के बाद यूनिट्स को लिखना और अंडरलाइन करना न भूलें. बड़े प्रश्नों के आंसर प्वाइंटर में दें. प्रश्न 1 नंबर कहा है तो वन वर्ल्ड अथवा फॉर्मूला ही लिखें, थ्योरी न लिखें. डायग्राम में लेबलिंग अच्छे से करें, रॉ डायग्राम में ऐरो जरूर लगाएं. आंसर लिखते समय क्वेश्चन नंबर को उत्तर पुस्तिका में पन्ने के बीचोंबीच में लिखें बेहतर रहेगा.

22 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं.
22 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं.

12वीं में कहां से कितना पूछा जाएगा? : स्थिर वैद्युतिकी से 8 नंबर, धारा विद्युत से 7, प्रकाशकीय से 13, वेव ऑप्टिक्स से 6, एटम एंड न्यूक्लिआई से 8, इलेक्ट्रॉनिक्स से 8, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और अल्टरनेटिंग करंट एवं मैग्नेटिज्म से 8 नंबर का पूछा जाएगा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशालाक्षी के पास बनेगा नया रास्ता, प्रसाद का होगा वितरण

लखनऊ : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं. परीक्षा की तैयारी का अंतिम दौर चल रहा है. छात्र बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने में लगे हैं. ऐसे में उन्हें अंतिम समय की तैयारी में कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में सबसे कठिन परीक्षा भौतिक विज्ञान की मानी जाती है. इस विषय को लेकर छात्र सबसे अधिक परेशान रहते हैं. कौन सा प्रश्न पहले हल करें, इस समय तैयारी का पैटर्न क्या होना चाहिए आदि समेत कई सवाल छात्र-छात्राओं के मन में आते रहते हैं. छात्रों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक रविंद्र नाथ यादव ने बातचीत की. वरिष्ठ शिक्षक ने कई अहम सुझाव दिए, ये विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.

बीते दो-तीन वर्षों के प्रश्न पत्र का आकलन करें : वरिष्ठ शिक्षक आरएन यादव ने कहा कि तीन या पांच नंबर वाले प्रश्नों के आंसर अलग-अलग पन्नों पर लिखें, लॉस्ट ईयर के सैंपल पेपर को जरूर देखें. प्रैक्टिस करनी बहुत जरूरी है. सवाल समझ नहीं आने पर दो से तीन बार उसे जरूर पढ़ लें, फिर आंसर लिखना शुरू करें. नोट्स बनाने वाले स्टूडेंट्स अपने नोट्स पर ही फोकस रखें. जिस बुक्स से पढ़कर स्कूल की परीक्षा दी हो, उसी बुक को फॉलो करें. नई किताब को न पढ़ें. डेरिवेशन जरूर देख लें. ऑब्जेक्टिव और वन मार्क वाले प्रश्न कहीं से भी पढ़ सकते हैं. तीन घंटे में पेपर करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. यूपी बोर्ड के सिलेबस में बदलाव हुआ है. कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. एक नंबर और दो नंबर के क्वेश्चन के साथ दो प्रश्न तीन-तीन नंबर के होंगे. चार प्रश्न 5 नंबर के रहेंगे. इन प्रश्नों में च्वाइस रहेगी. 10 से 12 दिन ही शेष हैं. ऐसे में पढ़ाई तो नहीं की जा सकती. बेहतर रहेगा कि गाइड व क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करें. वन मॉर्क्स वाले क्वेश्चन जरूर देख लें. सैंपल पेपर को भी रेफर कर सकते हैं.

पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.
पिछले अंक पत्रों को अवलोकन जरूरी.

अच्छे मार्क लाने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान : सभी क्वेश्चन को अटेंम्प्ट जरूर करें, कोई भी प्रश्न बिल्कुल न छोड़ें, क्वेश्चन की नंबरिंग सही रखें, प्रश्नपत्र हल करते समय सीरियल से प्रश्नों को हल करें जो न आए, उसके लिए प्रश्न नंबर लिखकर जगह छोड़ दें और बाद में हल करें. न्यूमैरिकल वाले प्रश्नों में फॉर्मूला जरूर लिखें, अंत में वैल्यू निकालने के बाद यूनिट्स को लिखना और अंडरलाइन करना न भूलें. बड़े प्रश्नों के आंसर प्वाइंटर में दें. प्रश्न 1 नंबर कहा है तो वन वर्ल्ड अथवा फॉर्मूला ही लिखें, थ्योरी न लिखें. डायग्राम में लेबलिंग अच्छे से करें, रॉ डायग्राम में ऐरो जरूर लगाएं. आंसर लिखते समय क्वेश्चन नंबर को उत्तर पुस्तिका में पन्ने के बीचोंबीच में लिखें बेहतर रहेगा.

22 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं.
22 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं.

12वीं में कहां से कितना पूछा जाएगा? : स्थिर वैद्युतिकी से 8 नंबर, धारा विद्युत से 7, प्रकाशकीय से 13, वेव ऑप्टिक्स से 6, एटम एंड न्यूक्लिआई से 8, इलेक्ट्रॉनिक्स से 8, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और अल्टरनेटिंग करंट एवं मैग्नेटिज्म से 8 नंबर का पूछा जाएगा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशालाक्षी के पास बनेगा नया रास्ता, प्रसाद का होगा वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.