बरेली : मीरगंज के गांव कुल्छा खुर्द में मकान का छज्जा गिरने से बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए. इनमें 4 की हालत गंभीर है. हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ जब बच्चे, महिलाएं आदि मकान के छज्जे पर खड़े होकर एक महिला का शव देख रहे थे. इस दौरान छज्जा टूट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्छा खुर्द गांव में गंगाचरण की मां चमेली देवी कुछ दिनों पहले बेटी से मिलने उसकी ससुराल पहुंची थीं. इस दौरान वहां उनकी मौत हो गई. मंगलवार की सुबह परिजन किसी वाहन से शव लेकर गांव पहुंचे. परिवार के लोग वाहन से शव को उतार रहे थे.
इस दौरान एक मकान के छज्जे पर बच्चों समेत महिलाएं खड़े होकर शव को देख रहे थे. इस बीच छज्जा भर भराकर गिर गया. इसके बाद सभी लोग नीचे आ गिरे. हादसे के बाद पड़ोसी बचाव के लिए दौड़ पड़े. सभी घायलों को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
हादसे में अंजली, शिवानी, अनीता, रितिक, कार्तिक, ज्योति, ऊषा, प्रियल, सुमन सहित कुल 10 लोग घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. कार्तिक, रितिक, सुमन और अनीता की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा. उधर चिकित्सका अधीक्षक वागीश कुमार पाठक ने बताया कि 10 लोग गांव कुल्छाखुर्द से आए थे. उनका इलाज चल रहा है. चार लोगों को बरेली रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें : झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत