बागपत: एक लाख के ईनामी रहे ज्ञानेंद्र ढिकौली और शराब माफिया प्रवीण बब्बू के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें 25 हजार के ईनामी रहे प्रवीण उर्फ बब्बू ढिकौली की मौत हो गई. घटना में दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसके लिए उन्हें मेरठ रेफर किया गया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. यह घटना थाना चांदीनगर क्षेत्र के ढिकौली गांव में हुई. जहां 1996 से प्रधानी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़; ATM कार्ड लूटकर भाग रहे थे, गोली लगने से घायल - Firozabad News
दरअसल, इस वारदात की जड़ें पुरानी रंजिश में हैं. जो कई सालों से दोनों पक्षों के बीच तनाव का कारण बनी हुई थी. देर रात इसी रंजिश को लेकर समझौते की बात चल रही थी. दोनों पक्षों के लोग बैठे थे. तभी समझौते का प्रयास विफल हो गया और गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें, प्रवीण उर्फ बब्बू पर पहले बलकटी से हमला किया गया और लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षो में गोलियां चली. प्रवीण बब्बू सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें प्रवीण की मौके पर मौत हो गई. जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है. गांव में तनाव देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई हैं.