ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले एक साथ नजर आए सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, कही ये बात - UP Assembly Monsoon Session - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी है. इसके पहले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक एक नजर आए. इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत की.

एक साथ नजर आए सीएम और दोनों डिप्टी सीएम.
एक साथ नजर आए सीएम और दोनों डिप्टी सीएम. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 1:11 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होने के पहले विधानभवन में पत्रकारों से वार्ता की. पिछले कई दिनों से मची खींचतान और दिल्ली में हुई बैठक के बाद आज विधानसभा सदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए.

मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों व विधान मंडल की कार्यवाही को सकुशल कराने में योगदान देने वाले सभी दलों से जुड़े हुए सहयोगियों तथा विधानसभा- विधान परिषद सचिवालय से जुड़े हुए अफसरों का हृदय से स्वागत करता हूं.

सीएम ने कहा कि मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से अपेक्षा व आकांक्षा रखता हूं. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य जिन भी रचनात्मक मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहेंगे, प्रदेश के विकास और जनता-जनार्दन से जुड़ी हर उन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पास किया था. प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक बजट मानसून सत्र में सदन में प्रस्तुत होगा. उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है. उत्तर प्रदेश ने पिछले सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है, वह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय व अनुकरणीय है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और उत्तर प्रदेश के विकास में सत्ता व विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का योगदान मिल सके. सदन चर्चा-परिचर्चा का मंच बने. सरकार हर मुद्दों का पूरी तत्परता से जवाब देगी. सावन मास में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा तो दूसरी तरफ जनता-जनार्दन की सेवा के लिए हमारे जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयत्नशील हैं.

सीएम ने कहा कि जनता-जनार्दन और प्रदेश के विकास-समस्या को लेकर रखी गई बातों पर सरकार सकारात्मक बहस के लिए तैयार है. मुझे विश्वास है कि मानसून सत्र को प्रदेश के विकास, जनकल्याण से जुड़े अनुपूरक मांगों को सार्थक चर्चा का विषय बनाकर व्यवस्थित रूप से बढ़ाने में सभी अपना योगदान देंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व जसवंत सैनी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : दादा-दादी से मिलने के लिए 1564KM दूर साइकिल से निकल पड़ा 11 साल का बच्चा, हादसा होने पर ट्रक चालक बना फरिश्ता

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होने के पहले विधानभवन में पत्रकारों से वार्ता की. पिछले कई दिनों से मची खींचतान और दिल्ली में हुई बैठक के बाद आज विधानसभा सदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए.

मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों व विधान मंडल की कार्यवाही को सकुशल कराने में योगदान देने वाले सभी दलों से जुड़े हुए सहयोगियों तथा विधानसभा- विधान परिषद सचिवालय से जुड़े हुए अफसरों का हृदय से स्वागत करता हूं.

सीएम ने कहा कि मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से अपेक्षा व आकांक्षा रखता हूं. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य जिन भी रचनात्मक मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहेंगे, प्रदेश के विकास और जनता-जनार्दन से जुड़ी हर उन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पास किया था. प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक बजट मानसून सत्र में सदन में प्रस्तुत होगा. उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है. उत्तर प्रदेश ने पिछले सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है, वह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय व अनुकरणीय है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और उत्तर प्रदेश के विकास में सत्ता व विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का योगदान मिल सके. सदन चर्चा-परिचर्चा का मंच बने. सरकार हर मुद्दों का पूरी तत्परता से जवाब देगी. सावन मास में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा तो दूसरी तरफ जनता-जनार्दन की सेवा के लिए हमारे जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयत्नशील हैं.

सीएम ने कहा कि जनता-जनार्दन और प्रदेश के विकास-समस्या को लेकर रखी गई बातों पर सरकार सकारात्मक बहस के लिए तैयार है. मुझे विश्वास है कि मानसून सत्र को प्रदेश के विकास, जनकल्याण से जुड़े अनुपूरक मांगों को सार्थक चर्चा का विषय बनाकर व्यवस्थित रूप से बढ़ाने में सभी अपना योगदान देंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व जसवंत सैनी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : दादा-दादी से मिलने के लिए 1564KM दूर साइकिल से निकल पड़ा 11 साल का बच्चा, हादसा होने पर ट्रक चालक बना फरिश्ता

Last Updated : Jul 29, 2024, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.