ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा उपचुनाव: सीसामऊ में सुरेश खन्ना ने घर-घर खटखटाई कुंडी, बोले- भाजपा को रखें याद - UP Assembly by election

कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. वहीं प्रयागराज में बसपा ने बैठक की.

सीसामऊ में सुरेश खन्ना ने घर-घर खटखटाई कुंडी
सीसामऊ में सुरेश खन्ना ने घर-घर खटखटाई कुंडी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:52 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने जब चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में आकर जनसभा की थी, तभी सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जुटने का संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को मिला था. इसी क्रम में रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 7 बजे अचानक ही कानपुर पहुंचे. सीसामऊ उपचुनाव सीट के लिए बतौर प्रभारी नियुक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने उत्तर जिलाध्यक्ष भाजपा दीपू पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं संग घंटों तक क्षेत्र का भ्रमण किया और कई घरों की कुंडी खुद खटखटाई. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हर आमजन से कहा कि चुनाव में भाजपा को याद रखना है. सीएम योगी व पीएम मोदी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी राह चलते लोगों को दी. चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी में भी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूरी रौ में रहे.

दलित बस्तियों में पहुंचे, घरों में साथ किया जलपान: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं पूछीं. मौके पर ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निर्देशति किया कि सभी का समय से समाधान करा दीजिए. सेक्टर अध्यक्ष सीएल बड़ेल व बूथ नंबर 31 पर कार्यकर्ता रमेश धीमान के यहां पहुंचकर साथ में जलपान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ भूलकर केवल संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दीजिए. उन्होंने दावा किया कि रामपुर की तर्ज पर ही भाजपा सीसामऊ उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.

प्रयागराज उप चुनाव को लेकर बसपा की बड़ी बैठक : प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी ने आज बड़ी बैठक की है. फूलपुर विधानसभा के रहीमापुर में हुई बैठक में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी यूपी की सभी 10 सीटों पर विधानसभा का उप चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में पहुंचें बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यूपी सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए. कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. गरीब, किसान और नौजवानों के मुद्दों को लेकर बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव के मैदान में है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : कानपुर में बीच सड़क पर 2 छात्राओं से छेड़खानी, विरोध पर युवक ने जड़े थप्पड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Kanpur girls students molestation

कानपुर: कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने जब चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में आकर जनसभा की थी, तभी सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जुटने का संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को मिला था. इसी क्रम में रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 7 बजे अचानक ही कानपुर पहुंचे. सीसामऊ उपचुनाव सीट के लिए बतौर प्रभारी नियुक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने उत्तर जिलाध्यक्ष भाजपा दीपू पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं संग घंटों तक क्षेत्र का भ्रमण किया और कई घरों की कुंडी खुद खटखटाई. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हर आमजन से कहा कि चुनाव में भाजपा को याद रखना है. सीएम योगी व पीएम मोदी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी राह चलते लोगों को दी. चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी में भी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूरी रौ में रहे.

दलित बस्तियों में पहुंचे, घरों में साथ किया जलपान: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं पूछीं. मौके पर ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निर्देशति किया कि सभी का समय से समाधान करा दीजिए. सेक्टर अध्यक्ष सीएल बड़ेल व बूथ नंबर 31 पर कार्यकर्ता रमेश धीमान के यहां पहुंचकर साथ में जलपान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ भूलकर केवल संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दीजिए. उन्होंने दावा किया कि रामपुर की तर्ज पर ही भाजपा सीसामऊ उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.

प्रयागराज उप चुनाव को लेकर बसपा की बड़ी बैठक : प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी ने आज बड़ी बैठक की है. फूलपुर विधानसभा के रहीमापुर में हुई बैठक में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी यूपी की सभी 10 सीटों पर विधानसभा का उप चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में पहुंचें बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यूपी सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए. कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. गरीब, किसान और नौजवानों के मुद्दों को लेकर बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव के मैदान में है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : कानपुर में बीच सड़क पर 2 छात्राओं से छेड़खानी, विरोध पर युवक ने जड़े थप्पड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Kanpur girls students molestation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.