लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे. यूपी में उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होना है. जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लेकिन, बता दें कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसी भी सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस को 2 सीटें सपा ने दी हैं, जिन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. ये बात अलग है कि कांग्रेस 5 सीटें मांग रही थी. सपा के साथ सीट बंटवारा फाइनल होने से ही शायद कांग्रेस ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. इन उपचुनावों को राज्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ये नतीजे 2024 के आम चुनावों के लिए राजनीतिक दलों की रणनीतियों और प्रभाव को दर्शाएंगे.
यूपी की 9 विधानसभा सीटें, जिन पर होना है उपचुनाव: फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव में वे फूलपुर से ही सांसद निर्वाचित हो गए. इसी तरह अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि विधायक थे. लेकिन, अब वे हाथरस लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग भी सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीते हैं. रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं.
इसी प्रकार समाजवादी पार्टी में करहल के विधायक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं. अंबेडकरनगर की कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव जीता है.
इसके चलते इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लेकिन, इस सीट पर उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 10 में से 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को नतीजे; मिल्कीपुर उपचुनाव पर इसलिए फंसा पेंच