बरेली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान मीडिया के बातचीत में उन्होंने भाजपा पर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रहीं हैं. जिन अधिकारियों ने संविधान बचाने की कसम खाई थी, वही उसकी अवहेलना कर रही है. ऐसे अफसरों सूची बनेगी. वहीं 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि हम 5 से 6 सीटें जीत रहे हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गलत परंपराएं डाल रही है. इससे लोकतंत्र को खतरा है. इससे चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं. शासन-प्रशासन और पुलिस के द्वारा आधार कार्ड पहले ही छीन लिए गए. इसके बाद बूथों पर कब्जा किया. इसके बाद वोट डलवाए. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी. हम सभी सीटों पर टक्कर दे रहे हैं. उपचुनाव में वोट की लूट हुई. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी 5 से 6 सीटों पर जीत जरूर दर्ज करेगी.
शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से पूरे देश की जनता खिलाफ हो चुकी है. इन्होंने केवल झूठ बोला है. जो भी घोषणाएं कीं वे आज तक पूरी नहीं हुई है. 8 साल हो गए हैं अभी तक यूपी में बीजेपी सरकार ने अभी तक सड़कों के गड्ढे नहीं भरे. हम लोगों के समय की जो सड़के थीं आज भी उसमें गड्ढे नहीं हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की सूची बनेगी. ऐसी बेईमानी उनको नहीं करनी चाहिए. उनके खिलाफ आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए. आयोग नहीं करता है तो फिर न्यायपालिका है और न्यायपालिका भी अगर न्याय नहीं दे पाती है तो जनता ही न्याय करेगी. साल 2027 में फैसला हो जाएगा. सपा यूपी से भारतीय जनता पार्टी को हराकर भेजेगी.
यह भी पढ़ें : इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बेईमानी और भ्रष्टाचार की इतनी हद किसी भी सरकार में नहीं बढ़ी