मिर्जापुर : मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताकत झोंक दी है. इस सीट पर एनडीए, इंडी गठबंधन के साथ बसपा ने भी अपने उम्मीदवापर उतारे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मण और दलित जातियों का समीकरण बैठाकर यहां से दीपक तिवारी प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सभी 9 सीटों पर मतदान 13 नवंबर को है. जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट भी शामिल है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेल कर बसपा ने सपा व भाजपा के प्रत्याशियों के धड़कन बढ़ा दी है. मझवा विधानसभा में बिंद, ब्राह्मण, दलित का अच्छा खासा वोट है. ये वोटर निर्णायक की भूमिका में होते हैं. बसपा प्रत्याशी पिछले दो महीने से गांव-गांव घूम रहे हैं.
मझवा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी पांच बार चुनाव जीत चुकी है. बहुजन समाज पार्टी ने अपनी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मझवा विधानसभा के तीनों ब्लाकों पहाड़ी ब्लाक, मझवा ब्लॉक औक सिटी ब्लॉक वह सबसे मिल रहे हैं. विकास ही मुद्दा है. सड़क, नाली स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी की समस्याओं को हम उठा रहे हैं.
बजहा गांव में टहल कर हर बस्तियों में जाकर देखा है. इस गांव में टाउन एरिया का सीवर का पानी आ रहा है. पानी की वजह गांव का 50 बीघा जमीन हमेशा डूबी रहती. इसमें लोग खेती नहीं कर पाते हैं. कई चुनावों में यह समस्या मुद्दा बनती आ रही है, लेकिन इसक समाधान नहीं हो पा रहा है. जनता का भरोसा मिला तो इसका स्थायी समाधान कराएंगे.
समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. रमेश बिंद बसपा से तीन बार यहां विधायक भी रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य चुनावी मैदान में हैं. मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडेपुर मोहल्ले के रहने वाले दीपक तिवारी छात्र जीवन के समय से ही राजनीति में आ गए थे. जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी में महासचिव के पद पर थे. इसके बाद इन्होंने भारतीय जनता पार्टी में कुछ दिन अपनी राजनीति की. बाद में बसपा में आ गए. ये पत्थर व्यवसायी हैं, क्रेशर प्लांट हैं. गाड़ियां भी चलती हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उप चुनाव; भाजपा ने की प्रचार अभियान आक्रामक बनाने की तैयारी, प्रत्याशी चयन के लिए बनेगा पैनल