लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 8 पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. एक सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का उम्मीदवार होगा. भारतीय जनता पार्टी ने अन्य राज्यों में उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं, जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि बीजेपी अगले 36 घंटे में उम्मीदवार घोषित कर देगी.
सभी सीटों पर समीकरण देखकर और खासतौर पर जातिगत समीकरणों को ध्यान रखते हुए पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी. यूपी उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तीन दिन पहले अधिसूचना जारी कर दी थी. महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से उसके चुनाव की घोषणा नहीं की गई है.
यूपी में उपचुनाव को लेकर बीजेपी हाईकमान उम्मीदवारों की लिस्ट पर विचार विमर्श कर रहा है. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के महत्व को देखते हुए पार्टी ने बाकी सभी जगह के टिकट घोषित कर दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश पर विचार विमर्श किया जा रहा. इसलिए यहां टिकट घोषित होने में अभी समय लग रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ से सूत्रों ने बताया कि अगले 36 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और इसी के साथ राष्ट्रीय लोक दल भी मीरापुर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम की चर्चा है. समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल से अनुजेश प्रताप सिंह, शिवम चौहान और वीरेंद्र शाक्य का नाम है. गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जायसवाल का नाम चर्चा में हैं. सीसामऊ सीट से नीतू सिंह, नीरज चतुर्वेदी और सुरेश अवस्थी का चर्चित हैं. इस पर भाजपा किसी दलित चेहरे पर दांव खेल सकती है जो वाल्मीकि हो सकता है.
वहीं कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह का नाम पैनल में है. जबकि खैर से सुरेंद्र दिलेर, भोला दिवाकर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम पर बात की जा रही है. मंझवा में उत्तर मौर्य, सूचि स्मिता मौर्य, सीएल बिंद, फूलपुर में अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल, कविता पटेल जबकि मीरापुर से राजपाल सैनी, मिथिलेश पाल, प्रशांत गुर्जर के नाम की चर्चा है.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव को लेकर सीएम हाउस में बीजेपी की बड़ी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का किया एलान