कोरबा: कोरबा में रविवार की देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. काले बादल के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों जमकर ओले भी गिरे. दरअसल, कोरबा जैसे औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा कम ही होता है जब बारिश के साथ बर्फ गिरने की घटना हो. रविवार को आसमान से पानी के साथ बर्फ की भी बरसात हुई है, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है.
अलग-अलग क्षेत्र में हुई बरसात: कोरबा के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हुई है. सूरज डूबने के ठीक पहले जमकर कई क्षेत्रों में बारिश हुई. कोरबा शहर के दर्री, जमनीपाली, बालको, कुसकुंडा जैसे क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से भी बारिश की सूचना मिली है. कोरबा के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी बरसात के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है.
कई फसलों को नुकसान पहुंचाएगा ये बारिश: रविवार को हुई बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से चना, गन्ना और उद्यानिकी फसलों को नुकसान होगा. किसानों के अनुसार इस तरह की बारिश के कारण चने में लगे फल को नुकसान पहुंचता है. खेत में पानी भर जाने से दिक्कत होने की संभावना है. उद्यानिकी फसलों में शामिल सभी तरह के सब्जी में कीट-पतंग का प्रकोप आ जाता है.
बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से बदला मौसम: कोरबा के साथ ही आसपास के पड़ोसी जिलों में भी जमकर ओले के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्त हवाओं के वजह से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. इस कारण तापमान में भी गिरावट हुई है. कुछ दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी आ गई थी, लेकिन रविवार को हुई बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है.