लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे तीनों मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक को सीएससी गोला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार मच गई. फिलहाल पुलिन ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीनों व्यक्ति मजदूरी का काम करते है. हर रोज की तरह बुधवार रात तीनों मजदूरी करके एक ही बाइक पर सवार होकर गोला से अलीगंज की ओर जा रहे थे, तभी क्लेयर पैलेस के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीनों मजदूर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों को सीएचसी गोला भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीनों मजदूर को पहचान सुभाष (30) पुत्र राधेश्याम, दीपू (19) पुत्र बेचेलाल और राजकुमार (21) पुत्र वेद प्रकाश के रूप में हुई है, जो अलीगंज थाना गोला जनपद खीरी के रहने वाला थे.
प्रभारी निरीक्षक गोला चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मृतक तीनों गोला कोतवाली के अलीगंज गांव के रहने वाले हैं, जो रोज मजदूरी करने गांव से गोला शहर आते थे. बुधवार रात तीनों मजदूर वापस घर जा रहे थे, तभी रास्ते में क्लेयर पैलेस के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गई, जो बेहद दुखद हादसा है. प्रशासन मृतक परिवार के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ा है. बहुत जल्द सीसीटीवी के जरिए एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौत, भड़की भीड़ ने लगाई बस में आग
यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, ईयर फोन की वजह से गई जान