ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा शव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 8:48 PM IST

बूंदी के हिण्डोली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक का शव रातभर सड़क किनारे पड़ा रहा.

Unknown vehicle hit bike rider in Bundi
बाइक सवार युवक की मौत

बूंदी. हिण्डोली थाना क्षेत्र में हाइवे पर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक का शव पूरी रात बाइक के पास सड़क किनारे पड़ा रहा. लोग आसपास से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी एंबुलेंस व पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई. जिसके चलते समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई. सुबह सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज कुमार सिकरवाल ने बताया कि रात को साला की झोपड़ियां के निकट हाइवे पर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक का शव रातभर घटनास्थल पर पड़ा रहा. रातभर वाहन चालक और लोग शव के पास से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी हादसे के बारे में पुलिस या एम्बुलेंस को सूचना तक नहीं दी. उन्होंने बताया कि बड़ा नयागांव निवासी लोकेश मेघवाल 35 वर्ष पुत्र बिरधी लाल रात को बसोली से काम करके गांव लौट रहा था, तभी सोला की झोपड़ियां के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया. वह बाइक सहित रातभर घटनास्थल पर पड़ा रहा. उपचार के अभाव में मौत हो गई.

पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से गिरा नीचे, दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि सुबह किसी ने शव के बारे में सूचना दी, जब हम मौके पर पहुंचे, तो युवक का शव रोड़ किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब मृतक के शव को हिण्डोली चिकित्सालय लाया गया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को जब लोकेश घर नहीं आया, तो उन्हें काफी तलाशा, लेकिन पता नहीं चला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी.

बूंदी. हिण्डोली थाना क्षेत्र में हाइवे पर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक का शव पूरी रात बाइक के पास सड़क किनारे पड़ा रहा. लोग आसपास से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी एंबुलेंस व पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई. जिसके चलते समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई. सुबह सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज कुमार सिकरवाल ने बताया कि रात को साला की झोपड़ियां के निकट हाइवे पर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक का शव रातभर घटनास्थल पर पड़ा रहा. रातभर वाहन चालक और लोग शव के पास से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी हादसे के बारे में पुलिस या एम्बुलेंस को सूचना तक नहीं दी. उन्होंने बताया कि बड़ा नयागांव निवासी लोकेश मेघवाल 35 वर्ष पुत्र बिरधी लाल रात को बसोली से काम करके गांव लौट रहा था, तभी सोला की झोपड़ियां के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया. वह बाइक सहित रातभर घटनास्थल पर पड़ा रहा. उपचार के अभाव में मौत हो गई.

पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से गिरा नीचे, दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि सुबह किसी ने शव के बारे में सूचना दी, जब हम मौके पर पहुंचे, तो युवक का शव रोड़ किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब मृतक के शव को हिण्डोली चिकित्सालय लाया गया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को जब लोकेश घर नहीं आया, तो उन्हें काफी तलाशा, लेकिन पता नहीं चला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.