सहारनपुर : आजकल शादी में कुछ अलग करने की होड़ लगी हुई है. दिखावे के इस दौर में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादियों में अजब गजब प्रयोग कर रहे हैं. कुछ लोग हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई कर रहे हैं तो कुछ लोग ऑडी, मर्सडीज, BMW जैसी महंगी कार को बारात ले जा रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके में एक युवक अलग ही अंदाज में बारात लेकर पहुंचा. उसे देखने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. दूल्हा हाइड्रा मशीन पर सवार होकर बारात पहुंचा था.
शनिवार को कस्बा चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन में इमरान अंसारी की बेटी की शादी थी. इमरान ने बेटी का रिश्ता थाना सरसावा इलाके के गांव इब्राहिमपुरा में तय किया था. दूल्हा मोहम्मद तैयब बारात लेकर पहुंचा तो कस्बे के लोग हैरान रह गए. तैयब अपनी बारात में 12 से अधिक कारों के काफिले के साथ हाइड्रा (क्रेन मशीन) पर सवार होकर पहुंचा था.
यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. बारात देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई. हाइड्रा मशीन पर दूल्हा व उसके खास दोस्त व परिजन सवार थे. खास बात यह थी कि हाइड्रा मशीन को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
मोहम्मद तैयब ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह अपनी बारात कुछ नए अंदाज में लेकर जाए. इसके लिए कई दोस्तों और रिश्तेदारों से चर्चा की. कई लोगों ने हेलीकॉप्टर से बारात ले चलने की सलाह दी, लेकिन यह आइडिया नया नहीं लगा. इसके बाद हाइड्रा मशीन से बारात ले जाने का आइडिया आया. सुझाव रखा गया तो सभी को काफी पसंद आया. हालांकि निकाह के बाद दुल्हन को कार से ही विदा किया गया.
यह भी पढ़ें : केरल के कोझिकोड में बिना दूल्हा-दुल्हन हुई शादी, शामिल हुआ पूरा गांव, जानें वजह
यह भी पढ़ें : Must Watch : 3.5 फीट के दूल्हे को मिली 4 फीट की दुल्हन, मंदिर में लिए सात फेरे