जींद: पिछले कई दिनों से वातावरण में फैले प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए जिला जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने आज एक अनूठी एवं प्रेरणादायक पहल की है. जिसमें आज वो अपनी सरकारी गाड़ी के बजाए अपने आवास से साइकिल से कार्यालय पहुंचे, ताकि उनकी इस पहल से जनमानस भी प्रेरित हो और बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.
कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए बताया कि वर्तमान समय में प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से सरकारी और अर्धसरकारी स्कूलों में अवकाश के भी निर्देश दिए गए है. आज इसी कड़ी में वो साइकिल से कार्यालय आए हैं.
"पैदल या साइकिल का ही करें उपयोग" : उन्होंने कहा कि वो जिलावासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी और अधिकारियों से आह्वान करते हैं कि वो भी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर साइकिल का ही वाहन के रूप में उपयोग करें या फिर पैदल ही आवाजाही करें, ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके. उपायुक्त ने बताया कि प्रदूषण के चलते जिले में ग्रेफ फॉर लागू किया गया है और जैसे ही हालात बदलेंगे, इसमें कुछ ढिलाई दी जाएगी.
जीरो विजिबिलिटी परेशानी का सबब : बता दें कि हरियाणा में इन दिनों प्रदूषण और धुंध के चलते जीवन अस्त-वयस्त हो गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों के लिए भी जीरो विजिबिलिटी परेशानी का सबब बनी हुई है. घना कोहरा होने के चलते आए दिन प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, कई जिलों में स्कूल बंद के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, फरीदाबाद और दिल्ली आरएनसी में तो ग्रेप थ्री भी लागू हो चुका है. एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर आते हैं, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, चरखी-दादरी, महेंद्रगढ़, जींद, करनाल, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, पलवल और भिवानी.
वाहन चालकों के लिए परेशानी: जींद की बाद करें, तो जिले में कोहरा और स्मॉग से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वायु प्रदूषण के लेवल तथा कोहरे व स्मॉग को देखते हुए पांचवीं तक के छात्रों को आगामी आदेशों तक अवकाश किया गया है. तापमान में भी गिरावट आई है. जींद में हवा का प्रदूषण लेवल 368 तक जा पहुंचा. जिसके कारण आंखों में जलन तथा सांस लेने में दिक्कत होती रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर तक रही.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में स्मॉग और फॉग का डबल अटैक! वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबतें, मरीजों के लिए भी परेशानी, लुढ़क रहा तापमान
इसे भी पढ़ें : प्रदूषण से हालत गंभीर : हरियाणा के 7 जिलों में प्राइमेरी स्कूल बंद, अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे