कोटा : भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पर टिप्पणी की थी. इससे यूथ कांग्रेस समेत पार्टी के दूसरे बड़े नेता व कार्यकर्ता खासा नाराज दिखे. इसी के विरोध में शुक्रवार को कोटा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया. दरअसल, शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के तलवंडी चौराहे पर एकत्रित होकर भीख मांगी. साथ ही लोगों से कहा गया कि वो इस राशि को भाजपा कार्यालय भेजेंगे.
इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ सचिव यश गौतम, प्रदेश सचिव मयंक चतुर्वेदी और गिर्राज गौतम ने किया. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए यश गौतम ने कहा कि उन्होंने भीख मांगकर जो राशि एकत्र की है, उसे कूरियर के जरिए भाजपा कार्यालय भेजा जाएगा, ताकि प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल इस राशि से अपने बिगड़े मानसिक संतुलन का उपचार करा सकें. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को साफ तौर पर हार नजर आ रही है. ऐसे में जनता का ध्यान भटकने के लिए पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जल भराव के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पानी में नाव चलाकर जताया विरोध - Youth Congress Protested
वहीं, कांग्रेस नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि राधा मोहन दास अग्रवाल को माफी मांगनी चाहिए. अगर वो सचिन पायलट से माफी नहीं मांगते हैं तो आगे पूरे राजस्थान में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब से राधा मोहन दास अग्रवाल राजस्थान भाजपा के प्रभारी बने हैं, तभी से वो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि, असल हकीकत यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. साथ ही कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज राज्य में शेष नहीं बची है.