नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हाल में जारी अंतरिम बजट को लेकर रविवार को प्रेसवार्ता की. सांसद वीके सिंह ने कहा अंतरिम बजट विकसित भारत का बजट है जो कि अगले 23 सालों की नीव है. बीते 10 सालों में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की है उन उपलब्धियों की निरंतरता को बनाए रखने वाला ये बजट है. चुनाव आने से पहले लोक लुभावना बजट आता है. यह पूरी तरह से लोकलुभावन बजट नहीं है. ये आर्थिक व्यवस्था को और सशक्त करने का बजट है. यह बजट समाज का बहुमुखी विकास और भारत को आगे बढ़ने वाला बजट है.
वीके सिंह ने अंतरिम बजट को समावेशी और इनोवेटिव बजट बताया है. बजट में दिखाया गया है कि किस तरह से मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास को लेकर आगे चल रहे हैं. ये युवा भारत को उड़ान देने वाला बजट है. बजट में युवा, गरीब, महिला और अन्नदाता का विशेष ख्याल रखा गया है. यह बजट मध्यम वर्ग को और सशक्त बनाने वाला बजट है. बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. डीबीटी से 2.7 लाख करोड़ रूपए का सरकार को फायदा हुआ है. पहले विभिन्न योजनाओं का पैसा विभिन्न माध्यमों से लाभार्थियों तक पहुंचता था, लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खातों में जाता है. स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवा प्रशिक्षित हुए हैं. 43 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत लोन दिए गए हैं, जिससे कि अपने व्यवसाय को आगे ले जा सकें.
बता दें कि आगामी लोकसभा चावन को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. इसी को लेकर जब गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह से सवाल किया गया कि वह अपनी टिकट को लेकर कितने आश्वस्त हैं? तो उनका कहना था मैं तो आश्वस्त हूं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वीके सिंह ने कहा जिस पार्टी ने बेरोजगारी को जन्म दिया हो और आज वो पार्टी ये कह रही है ये बजट बेरोजगारी की गारंटी है.